Friday, 8 March 2019

शतक लगा कर भी खुद से क्यों नाराज हैं कप्तान कोहली!

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच में हार के बाद कहा कि ऐसे समय में आउट होना निराशाजनक रहा गेंदों और रन की बीच केवल 20 का अंतर था. कोहली की 41वीं शतकीय पारी के बाद भी ऑस्ट्रेलिया के 313 रन की जवाब में भारतीय टीम 48.2 ओवर में 281 रन पर आउट हो गई. कोहली ने 16 चौके और एक छक्का की मदद से 95 गेंदों पर 123 रन की आकर्षक पारी खेली. उन्होंने कहा, ‘पिच आसान नहीं थी, ऐसे में आपको खराब गेंद का फायदा उठाने के साथ जोखिम भी लेना था. अगर हमारे पांच की जगह तीन विकेट गिरे होते तो हमारे पास मौका होता. हर विकेट के साथ लक्ष्य मुश्किल होता गया. मेरे और विजय शंकर के आउट होने के बाद हमारे पास कोई मौका नहीं था.’ भारतीय कप्तान ने कहा, ‘ मुझे लगता है मैंने अपनी शैली में बल्लेबाजी की लेकिन मैं इस बात को लेकर निराश हूं कि ऐसे समय पर आउट हुआ जब बची हुई गेंद और रन के बीच 20 का फासला था.’ उन्होंने कहा, ‘हम पहले से लक्ष्य का पीछा करने की सोच रहे थे. एक समय लगा कि हम 350 रन के लक्ष्य का पीछा करेंगे . मैक्सवेल के रन आउट होने के बाद हमने वापसी की. हमें कहा गया था की शाम साढे सात बजे के बाद यहां ओस होगी लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ. यह गलत अनुमान था.’

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2J1WkxH
via

No comments:

Post a Comment