इंग्लैंड के खिलाफ हाल में संपन्न सीरीज में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाली अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी वनडे अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों की ताजा आईसीसी महिला रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गई हैं. फरवरी 2017 में भी शीर्ष रैंकिंग हासिल करने वाली 36 साल की झूलन ने सीरीज में आठ विकेट चटकाए जिससे भारतीय टीम को आठ टीमों की चैंपियनशिप में दूसरे स्थान पर पहुंचने में मदद मिली. मेजबान न्यूजीलैंड और शीर्ष चार टीमें 2021 महिला विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करेंगी. रिकॉर्ड के भी करीब पहुंचीं झूलन वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में 218 विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज झूलन शीर्ष रैंकिंग पर सबसे अधिक समय तक रहने के रिकॉर्ड के भी करीब पहुंच गई हैं. झूलन 1873 दिनों तक दुनिया की नंबर एक गेंदबाज रही हैं. उनसे अधिक ऑस्ट्रेलिया की पूर्व तेज गेंदबाज कैथरीन फिट्जपैट्रिक ही शीर्ष स्थान पर रही हैं. कैथरीन 2113 दिनों तक शीर्ष पर रहीं. शिखा पांडे को 12 स्थान का फायदा झूलन की तेज गेंदबाजी जोड़ीदार शिखा पांडे को भी 12 स्थान का फायदा हुआ है और वह पांचवें स्थान पर पहुंच गई हैं. उन्होंने भी इंग्लैंड के खिलाफ आठ विकेट चटकाए. नौ साल में यह पहली बार हुआ है जब भारत की दो गेंदबाज शीर्ष पांच में शामिल हैं. इससे पहले 2010 में झूलन और रूमेली धर शीर्ष पांच में जगह बनाने में सफल रही थीं. स्मृति मंधाना ने शीर्ष पर स्थिति मजबूत की मौजूदा आईसीसी महिला चैंपियनशिप में 837 रन के साथ सबसे सफल बल्लेबाज बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने करियर के सर्वश्रेष्ठ 797 अंक के साथ शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. इससे पहले 2012 में भी भारत के ही खिलाड़ी एक साथ बल्लेबाजी और गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर थे. तब मिताली राज और झूलन शीर्ष स्थान हासिल करने में सफल रहे थे. नताली करियर के सर्वश्रेष्ठ पांचवें स्थान पर इंग्लैंड की नताली सिवर भी भारत के खिलाफ सीरीज में 130 रन बनाने के बाद 10 स्थान के फायदे से करियर के सर्वश्रेष्ठ पांचवें स्थान पर पहुंच गई हैं. भारत-इंग्लैंड सीरीज में उनसे अधिक रन सिर्फ भारत की स्मृति (153 रन) ने भी बनाए थे. इंग्लैंड की ही डैनी वॉट भी सात स्थान के फायदे से करियर के सर्वश्रेष्ठ 34वें स्थान पर पहुंच गई हैं. एलिसा हिली को बल्लेबाजी रैंकिंग में फायदा इसके अलावा बल्लेबाजी रैंकिंग में जिन खिलाड़ियों को फायदा हुआ है उनमें ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हिली (एक स्थान के फायदे से 15वें) और रेशेल हेंस (सात स्थान के फायदे से 21वें) के अलावा न्यूजीलैंड की सोफी डेवाइन (दो स्थान के फायदे से 10वें) और केट पर्किंस (छह स्थान के फायदे से 31वें) भी शामिल हैं. गेंदबाजों में जेसी जोनासन (दो स्थान के फायदे से दूसरे) और इंग्लैंड की सोफी एकलेस्टोन (चार स्थान के फायदे से 20वें) आगे बढ़ने में सफल रही हैं. ऑलराउंडरों की सूची में नताली दो स्थान के फायदे से पांचवें जबकि सोफी तीन स्थान के फायदे से सातवें स्थान पर हैं. भारतीय टीम 14 अंक के साथ दूसरे स्थान पर ताजा रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच हुई सीरीज के नतीजों को भी शामिल किया गया है. ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड पर 3-0 की जीत के साथ विश्व कप में सीधे क्वालीफाई करने की ओर मजबूत कदम बढ़ाए. टीम 12 मैचों में 22 अंक के साथ शीर्ष पर है. भारत 15 मैचों में 14 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि न्यूजीलैंड के 15 मैचों में 14 अंक हैं. मौजूदा विश्व चैंपियन इंग्लैंड 12 मैचों में 12 अंक के साथ दक्षिण अफ्रीका के बाद पांचवें स्थान पर है. श्रीलंका के खिलाफ 16 मार्च से शुरू हो रही सीरीज में इंग्लैंड 3-0 से क्लीन स्वीप करके भारत को पीछे छोड़ सकता है. श्रीलंका की टीम 12 मैचों में सिर्फ एक जीत के साथ अंतिम स्थान पर है.
from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2Um30Yw
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Featured post
सट्टेबाजी ग्रुप पर IT के छापे:ऑनलाइन गेमिंग ग्रुप ने हवाला चैनलों के जरिए 600 करोड़ रुपए उड़ाए, 29 जगह पर तलाशी हुई
from टेक ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/f9tZkVa
-
from टेक ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/f9tZkVa
-
आज लगभग हम सभी के पास आधार कार्ड मौजूद है। आधार कार्ड को जारी करने वाली संस्था UIDAI ऑनलाइन के साथ साथ एसएमएस सुविधाएं भी लोगों को देती है। ...
-
Things that damage your smartphone battery: अगर आप भी स्मार्टफोन का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और बैटरी जल्दी खत्म होने जैसी शिकायत है, तो ये ...
No comments:
Post a Comment