Monday, 11 March 2019

New Zealand vs Bangladesh, 2nd Test : रॉस टेलर के दोहरे शतक से न्यूजीलैंड जीत की राह पर

रॉस टेलर के दोहरे शतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से न्यूजीलैंड ने वर्षा से प्रभावित वेलिंगटन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन जीत की ओर कदम बढ़ाए. मैच में पहले दो दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया था. बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 211 रन ही बना सकी थी जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने रॉस टेलर (200), हेनरी निकोल्स (107) और कप्तान केन विलियमसन (74) की पारियों की बदौलत छह विकेट पर 432 रन पर बनाने के बाद पारी घोषित की. बांग्लादेश ने दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में तीन विकेट पर 80 रन बना लिए हैं. टीम अब भी पहली पारी के आधार पर 141 रन से पीछे है. दूसरी पारी में बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही जब तमीम इकबाल (04) ट्रेंट बोल्ट (34 रन पर दो विकेट) के पहले ही ओवर में बोल्ड हो गए. बोल्ट ने इसके बाद मोमिनुल हक (10) को भी पवेलियन भेजा जबकि मैट हेनरी ने सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम (29) की पारी का अंत किया. दिन का खेल खत्म होने पर मोहम्मद मिथुन 25 जबकि सौम्य सरकार 12 रन बनाकर खेल रहे थे. इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम सोमवार को दो विकेट पर 38 रन से आगे खेलने उतरी और उसने 73 ओवर में 394 रन जोड़े. टेलर ने 20 रन के स्कोर पर मिले दो जीवनदान का पूरा फायदा उठाया. उन्होंने 212 गेंद की अपनी पारी में 19 चौके और चार छक्के मारे. निकोल्स ने भी 157 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके जड़े.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2HprgFv
via

No comments:

Post a Comment