Thursday, 28 February 2019

Makran Cup Boxing tournament : दीपक सिंह के एक स्वर्ण सहित भारत ने आठ पदक जीते

तीन बार के राष्ट्रीय चैंपियन दीपक सिंह (49 किग्रा) ईरान के चाबहार में मकरान कप मुक्केबाजी टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय मुक्केबाज रहे, जबकि पांच अन्य को फाइनल में हार के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा. दीपक ने बुधवार रात हुए फाइनल में जाफर नसीरी को हराया. भारत के अन्य पांच मुक्केबाजों को हालांकि फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. भारत ने इस टूर्नामेंट में कुल आठ पदक हासिल किए, जिसमें एक स्वर्ण, पांच रजत और दो कांस्य पदक शामिल हैं. पी ललित प्रसाद (52 किग्रा), राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता मनीष कौशिक (60 किग्रा), दुर्योधन सिंह नेगी (69 किग्रा), संजीत (91 किग्रा) और राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक) को रजत पदक से संतोष करना पड़ा. सतीश कुमार आंख में चोट के कारण रिंग में नहीं उतर सके इसलिए उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा. राष्ट्रीय चैंपियन मनीष को डेनियल शाह बक्श जबकि सतीश को मोहम्मद मलियास ने हराया. संजीत को एल्डिन घोसोन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, जबकि प्रसाद को ओमिदा साफा अहमेदी और दुर्योधन को सज्जाद जादेह केजिम ने हराया. इससे पहले रोहित टोकस (64 किग्रा) और मनजीत सिंह पंघल (75 किग्रा) ने सेमीफाइनल में हार के साथ कांस्य पदक जीते.  

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2VpXgNx
via

No comments:

Post a Comment