Friday 22 February 2019

ICC World Cup 2019: टीम इंडिया की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता- शशांक मनोहर

पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले वर्ल्ड कप मुकाबले के बॉयकॉट की मांग जोर पकड़ रही है. इस बीच खबर यह भी है कि बीसीसीआई ने आईसीसी को अपने चिंताओं से अवगत करा दिया है. अब आईसीसी के चेयरमेन शशांक मनोहर ने साफ किया है कि इसी साल इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी की प्राथमिकता सभी टीमों और खास तौर से भारतीय टीम की सुरक्षा होगी. समाचार पत्र टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बात करते हुए शशांक मनोहर ने कहा, हमें बीसीसीआई की चिट्ठी मिली है. सुरक्षा का मसला हमारे लिए हमेशा से ही प्राथमिकता का मसला रहा है. दुबई में 2 मार्च को होने वाली आईसीसी की मीटिंग में बीसीसीआई को सुरक्षा के मामले में सारी जानकारियां मुहैया कराई जाएंगी. इस मीटिंग में हम बीसीसीआई के सुरक्षा के हर इंतजाम से अवगत कराएंगे, हर बोर्ड का यह जानने का का पूरा अधिकार है.   BCCI writes to ICC regarding its concerns & commitments ahead of ICC events including World Cup. Concerns include security of Indian players, officials, fans. BCCI in its letter urges the cricketing community to sever ties with countries from where terror emanates. #PulwamaAttack pic.twitter.com/Wg2hepTrsk — ANI (@ANI) February 22, 2019 बीसीसीआई ने आईसीसी को लिखी चिट्ठी में इस बात को लेकर चिंता जताई है कि 30 मई से होने वाले वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को खिलाड़ियों, ऑफिशियल्स और फैंस की सुरक्षा खतर में पड़ सकती है.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2ty1S8e
via

No comments:

Post a Comment