Monday, 25 February 2019

अब इंग्लैंड की टी20 लीग में भी खेलेंगे एबी डिविलियर्स...

एबी डिविलियर्स ने टी20 ब्लास्ट में खेलने के लिए इंग्लिश काउंटी टीम मिडिलसेक्स के साथ अनुबंध किया है. क्लब ने सोमवार को यह घोषणा की. मिडिलसेक्स के मुख्य कोच स्टुअर्ट लॉ ने इस दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज के रूप में दूसरा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी टीम से जोड़ा है. इससे पहले क्लब ने अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान के टी20 के लिए टीम से जुड़ने की घोषणा की थी.   MIDDLESEX SIGN AB DE VILLIERS We are thrilled to announce that @ABdeVilliers17 has signed for Middlesex to play in this year's @VitalityBlast! We can't wait to see him in action this Summer! #ABsigns #TeamMiddlesex Full story https://t.co/fjuXXd1AMM pic.twitter.com/77nGkp0QxL — Middlesex Cricket (@Middlesex_CCC) February 25, 2019 35 वर्षीय डिविलियर्स पहले सात दौर के लिए उपलब्ध रहेंगे और अगर जरूरी हुआ तो टूर्नामेंट के बाद के चरण में भी खेलेंगे.  डिविलियर्स आईपीएल के 2008 में शुरू होने के बाद इसके प्रत्येक टूर्नामेंट में खेले हैं.   Mr. 360 @ABdeVilliers17 is heading to England's T20 Blast! https://t.co/8FMyFd0mep — ICC (@ICC) February 25, 2019 उन्होंने कहा, ‘मैं शुरू से ही काउंटी क्रिकेट में खेलना चाहता था और अब मिडिलसेक्स से जुड़ने को लेकर उत्साहित हूं. लार्ड्स में खेलना हमेशा सम्मान की बात होती है.’ डिविलिर्स ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया था और माना जा रहा था कि अब वह दुनिया की तमाम टी20 लीग्स में खेलेंगे.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2U9DJR8
via

No comments:

Post a Comment