Thursday, 28 February 2019

New Zealand vs Bangladesh, 1st Test : तमीम के शतक के बावजूद वैगनर ने बांग्लादेश को 234 रन पर समेटा

न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट के शुरुआती दिन नील वैगनर के पांच विकेट की बदौलत पुछल्ले बल्लेबाजों पर कहर करपाया जिससे बांग्लादेश की टीम तमीम इकबाल की शतकीय पारी के बावजूद पहली पारी में 234 रन पर सिमट गई. सलामी बल्लेबाज तमीम ने 126 रन की पारी खेली जिसमें 21 चौके और एक छक्का जड़ा था. हैमिल्टन की हरियाली पिच से स्विंग गेंदबाज टिम साउथी (76 रन देकर तीन विकेट) और ट्रेंट बोल्ट को जरा भी मदद नहीं मिल रही थी जिसके बाद शॉर्ट गेंद के विशेषज्ञ नील वैगनर ने 47 रन देकर पांच खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. न्यूजीलैंड ने इसके जवाब में स्टंप तक बिना विकेट गंवाए 86 रन बना लिए थे. जीत रावल अपना आठवां अर्धशतक जमाकर 51 रन और टॉम लाथम 35 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद तमीम की शानदार पारी से बांग्लादेश ने 180 रन बना लिए थे, लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम का बल्लेबाजी क्रम नहीं चला. टीम ने अंतिम छह विकेट महज 54 रन में गंवा दिए. लिटन दास आउट होने वाले अंतिम खिलाड़ी रहे जिन्होंने 29 रन बनाकर टीम के लिए दूसरी बड़ी पारी खेली.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2IGnLww
via

No comments:

Post a Comment