Thursday, 28 February 2019

तो क्या वर्ल्ड कप के बाद भी वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे क्रिस गेल!

मौजूदा वक्त के सबसे तूफानी बल्लेबाजों में से एक वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल ने हाल ही में ऐलान किया था कि वह इसी साल होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. लेकिन इस बाद अपनी ही धरती पर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में गेल के बल्ले से शानदार रन निकले हैं. और अब गेल ने इस बात के संकेत दिए हैं कि वह रिटायरमेंट के बारे में अपने फैसले पर फिर से विचार कर सकते हैं. आईसीसी की वेबसाइट के मुताबिक गेल का कहना है, ‘ मुझे अपने शरीर पर अभी मेहनत करनी है. अगले कुछ महीनों में चीजें बदल भी सकती हैं. मैं 40 के करीब हूं. क्या मैं रिटायरमेंट का फैसला वापस लुंगा?  देखते हैं आने वाले वक्त में क्या होता है.’   "What's the matter with the body? I'm nearly 40. But could I un-retire? We'll see. We'll take it slowly." Hands up if you want to see the Universe Boss go on for longer https://t.co/0ck06zP1IF — ICC (@ICC) February 28, 2019   गेल के इस, बयान से साफ है कि वह संन्यास के अपने फैसले को वापस ले सकते हैं. गेल ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की है. चौथे वनडे में उन्होंने 162 रन की धमाकेदार पारी खेली जिसमें 14 छक्के थे. हालांकि गेल की पारी भी उमकी टीम को 29 रन की हार से नहीं बचा सकी. गेल इस मैच में वनडे क्रिकेट में 10,000 रन के आंकड़े को तो पार कर ही गए साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 छक्के जड़ने वाले पहले बल्लेबाज भी बने.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2Ep0b20
via

1 comment:


  1. पिछले दोनों मैचों में हार का सामना करने वाली टीम किंग्स इलेवन पंजाब का मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स के साथ होगा। Todays IPL match Kings-xi-Punjab-vs-Rajasthan Royals
    --

    ReplyDelete