Tuesday, 26 February 2019

सनथ जयसूर्या पर आईसीसी ने लगाया दो साल का प्रतिबंध

श्रीलंका के महान ऑलराउंडर खिलाड़ी सनथ जयसूर्या पर क्रिकेट के सभी प्रारूपों से दो साल के लिए बैन लगा दिया गया है. आईसीसी ने उनपर एंटी करप्शन कोड का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है. आईसीसी ने मंगलवार को सख्त फैसला सुनाते हुए उन्हें दो साल के लिए क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से प्रतिबंधित किया है. उन्हें आईसीसी के नियम- आर्टिकल 2.4.6 (आईसीसी की जांच में सहयोग ना करना) और आर्टिकल 2.4.7 (आईसीसी की जांच में बाधा डालना व सबूतों के साथ छेड़छाड़) के तहत दोषी पाया गया है. BREAKING: Sanath Jayasuriya has been banned from all cricket for two years after admitting breaching two counts of the ICC Anti-Corruption Code.https://ift.tt/2TkiW07; ICC (@ICC) February 26, 2019 आईसीसी के इस फैसले को अब सनथ जयसूर्या ने भी मान लिया है. आईसीसी के जनरल मैनेजर (एसीयू) एलेक्स मार्शल ने कहा, 'इस नियम के तहत मिली सजा ये दर्शाती है कि आईसीसी की जांच में सहयोग करना कितना महत्वपूर्ण है. ये कोड क्रिकेट में भ्रष्टाचार दूर करने व उसकी जांच में सहयोग करने के लिए अहम है.'

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2IEkXjw
via

No comments:

Post a Comment