Sunday, 24 February 2019

पाक खिलाड़ियों के वीजा मुद्दे पर एशियाई स्नूकर टूर का भारत चरण स्थगित

पुलवामा आंतकी हमले के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों के वीजा मुद्दे पर एशियाई स्नूकर टूर का भारतीय चरण अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. मार्च के अंतिम हफ्ते में बेंगलुरू में 10 रेड एशियाई टूर स्नूकर टूर्नामेंट का आयोजन कराया जाना था, लेकिन आयोजकों के पाकिस्तानी क्यू खिलाड़ियों को वीजा देने की गांरटी नहीं देने के बाद इसे स्थगित कर दिया गया.भारत के पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वीजा जारी करने की गांरटी देने में विफल होने के बाद बिलियर्ड्स खेल के एशियाई परिसंघ (एसीबीएस) ने इसे स्थगित करने का फैसला किया. भारतीय बिलियर्ड्स एवं स्नूकर महासंघ (बीएसएफआई) सचिव एस सुब्रमण्यम ने पीटीआई से कहा कि भारत में अन्य खेल प्रतियोगिताओं के साथ जो हो रहा है, उसे देखते हुए हमने एसीबीएस को सूचित किया कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिये वीजा एक मुद्दा हो सकता है। इसलिये एसीबीएस ने एशियाई सनूकर टूर के अंतिम चरण को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि 24 में से छह खिलाड़ी पाकिस्तान या पाकिस्तानी मूल के हैं. उन्होंने वीजा के लिए आवेदन नहीं किया है लेकिन हमने मौजूदा हालत के बारे में एसीबीएस को अवगत करा दिया है. एशियाई स्नूकर टूर के पहले दो चरण कतर और चीन में कराए गए थे. भारत को टूर के अंतिम चरण का आयोजन करना था. बीएसएफआई अधिकारी ने हालांकि कहा कि कर्नाटक राज्य बिलियर्ड्स संघ इसी समय एक अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी की योजना बना रहा है जो पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बिना होगी. सुब्रमण्यम ने कहा कि केएसबीए एक अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी की संभावना तलाश रहा है क्योंकि उन्हें राज्य सरकार से एशियाई टूर के लिये बजट की मंजूरी मिल गई थी.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2H054l1
via

No comments:

Post a Comment