Thursday, 7 March 2019

All England Badminton : क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं सायना नेहवाल

भारत के चोटी के शटलर सायना नेहवाल और किदाम्बी श्रीकांत ने संघर्षपूर्ण जीत के साथ गुरुवार को ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. सायना ने डेनमार्क की लाइन होमार्क जार्सफेल्ट के खिलाफ शुरू में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करके 8-21, 21-16, 21-13 से जीत दर्ज की जबकि सातवीं वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने एशियाई खेलों के चैंपियन जोनाथन क्रिस्टी को 21-17, 11-21, 21-12 से पराजित किया. यह पिछले तीन मुकाबलों में इंडोनेशिया के खिलाड़ी पर उनकी पहली जीत है. अगले दौर में सायना का सामना अपनी कड़ी प्रतिद्वंद्वी चीनी ताइपै की ताइ जु यिंग से हो सकता है जिन्होंने इस भारतीय को पिछले 12 मुकाबलों में हराया है. श्रीकांत का सामना विश्व में नंबर एक जापानी खिलाड़ी केंटो मोमोटा से होगा जिन्होंने पिछले सत्र में पांच अवसरों पर भारतीय को हराया है. इससे पहले सायना ने बुधवार रात स्काटलैंड की क्रिस्टी गिल्मोर को 35 मिनट में 21-17 21-18 से हराया जबकि श्रीकांत ने फ्रांस के ब्राइस लेवरडेज को एकतरफा मुकाबले में 21-13 21-11 से शिकस्त दी थी. पुरूष एकल में बी साई प्रणीत केवल 35 मिनट में एनजी का लोंग एंगस से 12-21, 17-21 से हार गए. यह हॉन्गकॉन्ग के विश्व में 15वें नंबर के खिलाड़ी के हाथों तीसरी हार है. समीर वर्मा को पहला गेम जीतने के बावजूद पूर्व विश्व चैंपियन और दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसेन के खिलाफ 21-16 18-21 14-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की महिला युगल जोड़ी को भी शिहो तनाका और कोहारू योनेमोतो की जापान की सातवीं वरीय जोड़ी के खिलाफ कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद 21-16 26-28 16-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2XGIynr
via

No comments:

Post a Comment