Thursday, 7 March 2019

शिखर धवन को झटका, बीसीसीआई ने किया 'ग्रेड ए प्लस' कॉन्ट्रैक्ट से बाहर...

भारतीय क्रिक्रेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को बीसीसीआई ने ए प्लस श्रेणी से बाहर कर दिया है.बीसीसीआई ने बृहस्पतिवार देर रात टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए वार्षिक अनुबंध की घोषणा की. नए अनुबंध के मुताबिक कप्तान विराट कोहली, एक दिवसीय उपकप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें ए प्लस श्रेणी में रखा गया है. इसके अनुसार भुवनेश्वर और धवन को जहां ए प्लस श्रेणी से बाहर कर दिया गया है वहीं युवा विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत को ए श्रेणी में जगह दी गयी है. 21 साल के ऋषभ रंत ने पिछले साल ही अपना डेब्यू किया है और अभी यह तय नहीं है कि वह वर्ल्ड कप की भारतीय टीम का हिस्सा होंगे भी या नहीं लेकिन फिर फिर उन्हें 5 करोड़ रुपए सालाना का कररार मिलना यह संतकेत देता है कि बोर्ड को उनमें भविष्य की उम्मीद नजर आ रही है. पूरी लिस्ट इस प्रकार है- ग्रेड ए प्लस ( 7 करोड़ रुपए) 1.विराट कोहली 2.रोहित शर्मा 3 जसप्रीत बुमराह ग्रेड ए ( 5 करोड़ रुपए) आर अश्विन भुवनेश्वर कुमार चेतेश्वर पुजारा अजिंक्य रहाणे एमएस धोनी रवींद्र जडेजा शिखर धवन मोहम्मद शमी इशांत शर्मा कुलदीप यादव ऋषभ पंत   ग्रेड बी ( 3 करोड़ रुपए) केएल राहुल युजवेंद्र चहल हार्दिक पांड्या उमेश यादव

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2tXyTei
via

No comments:

Post a Comment