Friday, 1 March 2019

पाकिस्तान के खिलाफ भी नहीं होगी ऑस्ट्रेलिया की टीम में स्मिथ-वॉर्नर की वापसी

चोटिल और प्रतिबंधित स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले ऑस्ट्रेलिया के अंतिम दो वनडे में खेलने की संभावना नहीं है जबकि गेंद से छेड़छाड़ के कारण उन पर लगा एक साल का प्रतिबंध संयुक्त अरब अमीरात में होने वाली श्रृंखला के दौरान खत्म हो जाएगा. भारत के खिलाफ वनडे श्रृंखला के समाप्त होने के बाद गत विश्व चैंपियनयन ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की श्रृंखला खेलने के लिये यूएई जाएगी. सीरीज के चौथे और पांचवें वनडे 29 मार्च को चौथे और 31 मार्च को खेले जाएंगे.   Head coach Justin Langer says the looming return of suspended duo Steve Smith and David Warner won't be factored in when Australia pick their teams in the upcoming ODI series against India. https://t.co/166b96yB9c pic.twitter.com/lxVrKq9WeJ — cricket.com.au (@cricketcomau) March 1, 2019 स्मिथ और वॉर्नर दोनों कोहनी की सर्जरी से उबर रहे हैं और इन दोनों का निलंबन 29 मार्च को होगा लेकिन उनके खेलने पर संदेह बना हुआ है. स्मिथ ने अभी अभ्यास शुरू ही किया है और फिट होने में उन्हें थोड़ा समय लगेगा. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने पहले वनडे की पूर्व संध्या पर कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि डेविड वॉर्नर या स्टीव स्मिथ 29 मार्च को मैच में खेलेंगे. मैं शत प्रतिशत सुनिश्चित नहीं हूं कि लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे उस अंतिम एक या दो मैच में खेलेंगे.’ (इनपुट भाषा)

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2SCeq8E
via

No comments:

Post a Comment