Friday, 1 March 2019

India vs Australia: दो वनडे मैचों का वेन्यू शिफ्ट नहीं होगा- बीसीसीआई

बीसीसीआई की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली और दिल्ली में होने वाले अंतिम दो मैचों को स्थानांतरित करने की कोई योजना नहीं है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. रिपोर्टों के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण बीसीसीआई अंतिम दो वनडे को देश के उत्तरी भाग के बजाय दक्षिण में आयोजित करना चाहता है. मोहाली में चौथा वनडे 10 मार्च को जबकि दिल्ली में पांचवां वनडे 13 मार्च को खेला जाएगा. रिपोर्टों के अनुसार सौराष्ट्र ने एक मैच की मेजबानी की पेशकश की है. खन्ना ने पीटीआई से कहा, ‘किसी भी मैच को उसके मूल स्थान से बदलने की योजना नहीं है. मैं पुष्टि कर सकता हूं कि मोहाली और दिल्ली में होने वाले दोनों वनडे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगे.’  उन्होंने इसके साथ ही पुष्टि की कि स्थान बदलने को लेकर कभी कोई चर्चा नहीं हुई है. खन्ना ने कहा, ‘जहां तक वैकल्पिक स्थल का सवाल है तो बीसीसीआई किसी स्थल के मैच आयोजित करने में असमर्थ रहने की दशा में ऐसी व्यवस्था रखता है. यह अच्छा है कि सौराष्ट्र ने पेशकश की है लेकिन अभी इसकी जरूरत नहीं है.’

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2Sys1Op
via

No comments:

Post a Comment