Thursday, 31 January 2019

WI vs ENG, 2nd Test: एक बार फिर कैरेबियाई गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाई इंग्लिश टीम

इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही वेस्टइंडीज टीम ने दूसरे टेस्ट में भी मजबूत शुरुआत की और इंग्लैंड की पहली पारी को 187 रन पर ही समेटकर अपना दबदबा कायम रखा. एक बार फिर कैरेबियाई गेंदबाजों ने अपनी घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. टॉस जीतकर कैरेबियाई टीम ने इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का न्यौती दिया और कैरेबियाई गेंदबाजों ने पहले ही दिन उन्हें 187 रन पर ही रोक दिया. दिन का खेल समाप्त होने के वेस्टइंडीज ने बिना किसी नुकसान के 30 रन बना लिए हैं. ब्रेथवेट 11 और कैंपबेल 16 रन पर खेल रहे हैं. वेस्टइंडीज ने सीरीज का पहला मैच 381 रन के बड़े अंतर से जीता था, जिसमें इंग्लैंड की पहली पारी को 77 रन पर ही समेट दिया था. दूसरे टेस्ट के पहले दिन केमार रोच ने चार और ग्रैबियल ने तीन विकेट लिए. दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए छह इंग्लिश खिलाड़ी इंग्लिश टीम की शुरुआत काफी खराब रही और सिर्फ चार रन पर ही अपने सलामी बल्लेबाज बन्र्स का विकेट गंवा दिया और यह सिलसिला उनका चलता ही रहा. टीम के छह बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. बन्र्स के बाद 16 रन पर डेनली के रूप में टीम को झटका लगा. हालंकि इसके बाद बेयरस्टो ने रूट के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की और 50 रन से पार ले गए. लेकिन जोसेफ ने रूट को होप के हाथो कैच करवाकर इस साझेदारी को तोड़ा. रूट के बाद बटलर भी बेयरस्टो का साथ नहीं दे पाए. 55 पर चार विकेट गिरने के बाद बेयरस्टो (52) को स्टोक्स के रूप में एक साझेदार मिला, लेकिन वो अपनी पारी ज्यादा आगे नहीं बढ़ा पाए और रोच की गेंद पर एलीडब्ल्यू हो गए. इसके बाद स्टोक्स (14) और मोइन अली (60) के बीच कुछ साझेदारी हुई, लेकिन 93 रन के स्कोर पर ग्रेबिएल ने स्टोक्स को डोरविच के हाथों आउट करवाकर इंग्लैंड को छठा झटका दिया. अली को फोक्स (35) से सहयोग मिला और स्कोर को 150 के पार तक ले गए. यहां तक टीम को बड़ी साझेदारी की जरूरत थी, लेकिन अली यहां रोच को अपना विकेट दे बैठे. अली के जाते ही फोक्स और करन भी पवेलियन लौट गए. 187 रन पर एंडरसन के रूप में इंग्लैंड टीम का आखिरी विकेट गिरा.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2WBq3Qv
via

बड़ी हार के बाद सबको समझ आई धोनी की अहमियत, गावस्कर बोले उनके होने पर मेजबान नहीं कर पाता ऐसा सफाया

फिलहाल एक बार फिर सभी को एमएस धोनी की अहमियत समझ आने लगी है. लंबे समय ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर अपने पुराने अंदाज में लौटे धोनी चोट के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा और चौथा वनडे नहीं खेल पाए थे. उनकी गैर मौजूदगी में टीम को चौथे वनडे में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. इस बड़ी हार के बाद हर किसी को धोनी की कमी खलने लगी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी तीन मैचों में धोनी ने लगातार तीन अर्धशतक लगाए, जबकि कीवी के खिलाफ दूसरे वनडे में नाबाद 48 रन की पारी खेली. विराट कोहली और धोनी की अनुपस्थिति में टीम को चौथे वनडे में आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा थी. पूरी टीम 92 रन पर ही सिमट गई थी. टीम की ऐसी हालात देखकर हर कोई धोनी को याद करने लगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में धीमी बल्लेबाजी के कारण आलोचनाओं से घिरे धोनी की टीम में अहमियत को बताते हुए भारत के दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने कहा कि जब टीम लगातार विकेट गंवा रही थी, ऐसे समय में सिर्फ धोनी ही हैं, जो ढहती दीवार को रोक सकते थे. स्टार स्पोट्र्स के बातचीत में गावस्कर ने कहा कि शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद अगर मिडिल ऑर्डर में धोनी होते तो वह अपने  अनुभव से अपनी पारी को मैनेज कर सकते थे. वह विकेट पर टिककर खेल सकते हैं और आखिर में रन गति को बढ़ाने का गुण भी उनमे हैं.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2CXjwXB
via

Ind vs NZ, 3rd ODI: सीरीज में हार के बावजूद हैमिल्टन के मैदान पर महिला कीवी टीम भी जीती

पुरुष टीम की ही तरह अजेय बढ़त हासिल कर चुकी भारतीय महिला टीम क्लीन स्वीप नहीं कर सकी. हैमिल्टन के मैदान पर जहां पुरुष टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, महिला टीम को भी वहीं हार नसीब हुई. रोहित शर्मा की ही तरह अपना 200वां मैच खेल रही कप्तान मिताली को भी अपने इस खास मैच में हार का सामना करना पड़ा. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रनों का लक्ष्य दिया जिसे न्यूजीलैंड ने दो विकेट खोकर 29.2 ओवर में ही हासिल कर लिया. भारत भले ही मैच हार गई हो लेकिन सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. न्यूजीलैंड की ओर से सूजी बेट्स और एमी सदरवेट ने अर्धशतकीय पारी खेली. भारत को पहली सफलता 22 रन के कुल स्कोर पर जब मिली झूलन गोस्वामी ने लॉरेन को 10 रनों के निजी स्कोर पर रन आउट किया. इसके बाद पूनम यादव ने सूजी बेट्स को 57 रन पर आउट किया. हालांकि तब तक न्यूजीलैंड मैच को अपनी मुठ्ठी में कर चुका था. सूजी बेट्स के बाद एमी के साथ सोफी डिवाइन ने साझेदारी की और टीम को सीरीज में एकलौती जीत दिलाई. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पिछले दो मैचों में चेज करने वाली भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए बिखर गई और केवल 149 रनों पर ऑलआउट हो गई. भारत को पहला झटका तब लगा जब धाकड़ ओपनर स्मृति मंधाना केवल 12 बनाक आउट हो गई. इसके अगले ही ओवर में जेमिमा भी वापस लौट गई.अपना 200वां मैच खेल रही मिताली राज केवल नौ ही रन बना पाई और कासपेरेक का शिकार बनी. हरमनप्रीत कौर भी ज्यादा समय क्रीज पर नहीं टिक पाई और 24 रन बनाकर पवेलियन लौटी. हालांकि दूसरी ओर से दीप्ती शर्मा टिकी रही और अपना अर्धशतक पूरा किया. 52 रन बनाकर वह एना पीटरसन का शिकार बनी. भारत की ओऱ से वह सर्वोच्च स्कोरर रहीं. उनके अलावा कोई और लंबे समय तक टिका नहीं रहा. हेनलाता (13), तान्या भाटिया (0), शिखा पांडे (08), झूलन गोस्वामी (12), एकता बिष्ठ (03) और पूनम यादव(01) बहुत ज्यादा योग्यदान नहीं दे पाए.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2HIMTCl
via

highlights, Ind vs New Zealand (women), 3rd ODI: न्यूजीलैंड ने आठ विकेट से हासिल की जीत, भारत क्लीन स्वीप से चूका

(ind vs nz) लेटेस्ट अपडेट- भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रन पर ऑलआउट हो गई. लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैड की टीम मजबूत स्थिति में है. 22 रन के स्कोर पर पहला विकेट खोने के बाद अब संभल चुकी है. सूजी बेट्स अपना अर्धशतक पूरा करके पूनम यादव का शिकार बनी जिन्होंने उन्हें बोल्ड किया   न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने के बाद मिताली राज की टीम क्लीन स्वीप के इरादे से हैमिल्टन में उतरेगी. एक दिन पहले इसी मैदान पर पुरुष टीम को सबसे बड़ी हार हासिल हई है. ऐसे में महिला टीम सावधान होगी. इससे पहले दूसरे वनड मैच में भारत ने जीत हासिल करके सीरीज को अपने नाम कर लिया था. स्मृति मंधाना (नाबाद 90) और मिताली राज (नाबाद 63) के शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार को  ओवल मैदान पर दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है. आईसीसी महिला चैंपियनशिप सीरीज के पहले मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को नौ विकेट से हराया था. भारतीय महिला टीम ने इस मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन किया. पहले उसकी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 44.2 ओवरों में 161 रनों पर ढेर कर दिया. न्यूजीलैंड के लिए उसकी कप्तान एमी सैटर्थवेट ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाए. उसकी कोई और बल्लेबाज ज्यादा देर विकेट पर पैर नहीं जमा सकी. भारत के लिए झूलन ने तीन विकेट लिए. एकता, दीप्ति, पूनम ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. शिखा पांडे को एक विकेट मिला.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2t1Tb65
via

आईसीसी के लिए फिक्सिंग जैसी चुनौती बनी क्रिकेटरों की बदजुबानियां

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और साउथ अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर डेव रिचर्डसन एक दिन पहले दिल्ली में थे. डेव ने माना कि भ्रष्टाचार के कारण क्रिकेट की छवि को नुकसान पहुंचा है. लेकिन हाल के सालों में खिलाड़ियों की बदतमीजियों ने खेल भावना को बहुत नुकसान पहुंचाया है. बतौर सीईओ यह उनका आखिरी साल है. लेकिन जाने से पहले उन्होंने भरोसा दिलाया कि भविष्य में अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान खेल भावना को आहत करने वाले खिलाड़ियों के खिलाफ आईसीसी पहले से ज्यादा कड़ाई से निपटेगा. डेव ने माना कि यह समस्या काफी गंभीर है. क्रिकेट के जानकार खिलाड़ियों की आक्रामकता को इस खेल के लिए सही बताते आ रहे हैं. कैच लेने के बाद बल्लेबाज की तरफ आक्रामक इशारा करना या उसे आउट करने के बाद कप्तान और गेंदबाज का भद्दे तरीके से व्यवहार करना आम बात है. सिर्फ 2018 में ही आईसीसी ने 65 मामलों में अपने कोड ऑफ कंडक्ट के तहत सजा सुनाई है और इनमें से 90 प्रतिशत मामले खिलाड़ियों की बदतमीजी के थे जो उन्होंने अपने विपक्षी खिलाड़ी या मैदान पर अंपायर के खिलाफ की थी. खिलाड़ियों के अलावा कोच भी इस तरह की हरकत करने के दोषी रहे. पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद नस्लभेदी टिप्पणी के कारण साल के पहले महीने में बैन कर दिए गए हैं. दिसंबर में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच में भी बदजुबानी की सिलसिला बरकरार रहा था. एज से चौका गंवा देने के बाद लाहिरी कुमारा ने चिल्ला कर अश्लील शब्दों को प्रयोग किया. सरफराज के मामले की तरह वह भी स्टंप माइक के कारण पकड़े गए. [blurb]आईसीसी के आंकड़े इशारा करते हैं कि लगातार सजा मिलने के बावजूद खिलाड़ियों का गंदी जुबान पर काबू नहीं पाया जा सकता है. आईसीसी के डाटा के अनुसार इस साल 65 मामलों में कई खिलाड़ी फ** चिल्लाते हुए पकड़े गए जबकि अंपायरों को चीट कहने वालों में खिलाड़ी और कोच दोनों थे.[/blurb] एक मामले में तो बल्लेबाज अंपायर के फैसले से इतना गुस्साया कि उसने अपने पैड, ग्लव्स मैदान पर ही उतार दिए और बल्ला पटक कर बाहर चला गया. मैच फीस कटने और मैचों का प्रतिबंध लगने के बाद भी यह सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा. यही कारण है कि आईसीसी अब और कड़ी सजा के बारे में बात कर रही है. हाल ही में टीवी पर मैचों को प्रसारण करने वाली कंपनियों ने स्टंप माइक को दर्शकों के लिए भी खोल दिया है. इसका नतीजा यह हुआ है कि विकेटकीपर और विकेट के आसपास मौजूद फील्डरों के बीच क्या बातचीत हो रही है, सब सुना जा सकता है. जाहिर है कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन और टीम इंडिया के विकेटकीपर पंत के बीच नोकझोंक मनोरंजक थी जिसे सुनने के बाद हंसी आती है. लेकिन ऐसी नोकझोंक को अपने मनोरंजन के लिए स्वीकार करना या सही ठहराना तर्कसंगत नहीं है. कई बार कहा जाता है कि सब कुछ मर्यादा में हो तो कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन यह मर्यादा कौन तय करेगा. सरफराज ने साउथ अफ्रीका के अश्वेत क्रिकेट के बारे में जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया, उन्हें लग रहा था कि सब मर्यादा में है. क्रिकेट देखने वालों को इसमें कुछ गलत ना लगे. लेकिन हदें पार होने में सेकंड नहीं लगती. ऑस्ट्रेलिया में इशांत शर्मा और रवींद्र जडेजा का मामला इसका सबूत है और सरफराज का मामला दस्तावेज. ऐसे में अगर भविष्य में पंत या टीम इंडिया का कोई अन्य सदस्य ऐसी गलती के कारण प्रतिबंधित होता है तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2Wytt6M
via

Live Cricket Score, Ind vs New Zealand (women), 3rd ODI: एमी का अर्धशतक पूरा, जीत के करीब पहुंची न्यूजीलैंड

(ind vs nz) लेटेस्ट अपडेट- भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रन पर ऑलआउट हो गई. लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैड की टीम मजबूत स्थिति में है. 22 रन के स्कोर पर पहला विकेट खोने के बाद अब संभल चुकी है. सूजी बेट्स अपना अर्धशतक पूरा करके पूनम यादव का शिकार बनी जिन्होंने उन्हें बोल्ड किया   न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने के बाद मिताली राज की टीम क्लीन स्वीप के इरादे से हैमिल्टन में उतरेगी. एक दिन पहले इसी मैदान पर पुरुष टीम को सबसे बड़ी हार हासिल हई है. ऐसे में महिला टीम सावधान होगी. इससे पहले दूसरे वनड मैच में भारत ने जीत हासिल करके सीरीज को अपने नाम कर लिया था. स्मृति मंधाना (नाबाद 90) और मिताली राज (नाबाद 63) के शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार को  ओवल मैदान पर दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है. आईसीसी महिला चैंपियनशिप सीरीज के पहले मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को नौ विकेट से हराया था. भारतीय महिला टीम ने इस मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन किया. पहले उसकी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 44.2 ओवरों में 161 रनों पर ढेर कर दिया. न्यूजीलैंड के लिए उसकी कप्तान एमी सैटर्थवेट ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाए. उसकी कोई और बल्लेबाज ज्यादा देर विकेट पर पैर नहीं जमा सकी. भारत के लिए झूलन ने तीन विकेट लिए. एकता, दीप्ति, पूनम ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. शिखा पांडे को एक विकेट मिला.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2RrM54F
via

बीसीसीआई के लिए सिरदर्द बन गया खिलाड़ियों का परिवार, विदेशी दौरे पर होती है परेशानियां

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम को जीत दिलाने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ छुट्टियों पर चले गए हैं. अनुष्का टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी थी और उसके बाद न्यूजीलैंड दौरे पर भी रही.  विदेशी दौरों पर खिलाड़ियों के परिवार का विषय बीसीसीआई को परेशान करने लगा है. खिलाड़ियों के साथ दौरे पर उनके पारिवार के साथ का मुद्दा पिछले साल काफी चर्चा में ही रहा था. जब बीसीसीआई ने लंबे दौरे के लिए खिलाड़ियों को साथ में परिवार रखने की अनुमति दे थी. लेकिन अब बोर्ड के लिए यह परेशानी कर गई है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक एक अधिकारी ने कहा कि यदि टीम कम परिवार के सदस्यों के साथ दौरे पर जाती है तो उन्हें मैनेज करना आसान होती है. बीसीसीआई स्टाफ के लिए मैदान के बाहर की सुविधा को जुटाना आसान हो जाता है. टिकट बुक करने से लेकर कमरे बुक करने की पूरी व्यवस्था बीसीसीआई के पास है. सूत्र ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में बीसीसीआई को ऐसी ही कई समस्याओं का सामना करना पड़ा था, क्योंकि आने जाने के लिए बोर्ड ने दो बसे ली थी, लेकिन सभी लेकर 40 के करीब सदस्य हो गए थे, लेकिन इसके बावजूद परेशानियों का सामना करना पड़ा था. चार माह बाद विश्व कप शुरू होने वाला है, जो इंग्लैंड में खेला जाएगा. अधिकारी ने कहा कि इंग्लैंड के लंबे दौरे पर यदि परिवार खिलाड़ियों के साथ होता है तो सब कुछ मैनेज करना काफी मुश्किल होगा. भारतीय टीम नंवबर से दौरे पर है. पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी प्रारूप की सीरीज खेलने के बाद टीम न्यूजीलैंड पहुंची. अधिकारी ने कहा कि सभी को प्रबंंधित करना मुश्किल है. यहां एक परेशानी यह भी है कि उनके परिवार के लिए मैच टिकट्स का भी प्रबंध करना पड़ता है. इसें नियमित करना होगा. यह सिर्फ पैसो की बात नहीं है. भारतीय टीम  न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेलकर वापस घर लौटेगी.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2RY2Xoy
via

Live Cricket Score, Ind vs New Zealand (women), 3rd ODI: न्यूजीलैंड को दूसरा झटका, पूनम ने सूजी बेट्स को किया बोल्ड

(ind vs nz) लेटेस्ट अपडेट- भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रन पर ऑलआउट हो गई. लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैड की टीम मजबूत स्थिति में है. 22 रन के स्कोर पर पहला विकेट खोने के बाद अब संभल चुकी है. सूजी बेट्स अपना अर्धशतक पूरा करके पूनम यादव का शिकार बनी जिन्होंने उन्हें बोल्ड किया   न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने के बाद मिताली राज की टीम क्लीन स्वीप के इरादे से हैमिल्टन में उतरेगी. एक दिन पहले इसी मैदान पर पुरुष टीम को सबसे बड़ी हार हासिल हई है. ऐसे में महिला टीम सावधान होगी. इससे पहले दूसरे वनड मैच में भारत ने जीत हासिल करके सीरीज को अपने नाम कर लिया था. स्मृति मंधाना (नाबाद 90) और मिताली राज (नाबाद 63) के शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार को  ओवल मैदान पर दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है. आईसीसी महिला चैंपियनशिप सीरीज के पहले मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को नौ विकेट से हराया था. भारतीय महिला टीम ने इस मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन किया. पहले उसकी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 44.2 ओवरों में 161 रनों पर ढेर कर दिया. न्यूजीलैंड के लिए उसकी कप्तान एमी सैटर्थवेट ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाए. उसकी कोई और बल्लेबाज ज्यादा देर विकेट पर पैर नहीं जमा सकी. भारत के लिए झूलन ने तीन विकेट लिए. एकता, दीप्ति, पूनम ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. शिखा पांडे को एक विकेट मिला.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2MI2f9a
via

Live Cricket Score, Ind vs New Zealand (women), 3rd ODI: सूजी बेट्स का अर्धशतक पूरा, मजबूत स्थिति में पहुंची न्यूजीलैंड

(ind vs nz) लेटेस्ट अपडेट- भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रन पर ऑलआउट हो गई. लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैड की टीम मजबूत स्थिति में है. 22 रन के स्कोर पर पहला विकेट खोने के बाद अब संभल चुकी है. सूजी बेट्स अपना अर्धशतक पूरा कर चुकी है   न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने के बाद मिताली राज की टीम क्लीन स्वीप के इरादे से हैमिल्टन में उतरेगी. एक दिन पहले इसी मैदान पर पुरुष टीम को सबसे बड़ी हार हासिल हई है. ऐसे में महिला टीम सावधान होगी. इससे पहले दूसरे वनड मैच में भारत ने जीत हासिल करके सीरीज को अपने नाम कर लिया था. स्मृति मंधाना (नाबाद 90) और मिताली राज (नाबाद 63) के शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार को  ओवल मैदान पर दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है. आईसीसी महिला चैंपियनशिप सीरीज के पहले मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को नौ विकेट से हराया था. भारतीय महिला टीम ने इस मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन किया. पहले उसकी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 44.2 ओवरों में 161 रनों पर ढेर कर दिया. न्यूजीलैंड के लिए उसकी कप्तान एमी सैटर्थवेट ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाए. उसकी कोई और बल्लेबाज ज्यादा देर विकेट पर पैर नहीं जमा सकी. भारत के लिए झूलन ने तीन विकेट लिए. एकता, दीप्ति, पूनम ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. शिखा पांडे को एक विकेट मिला.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2CX1XH4
via

Live Cricket Score, Ind vs New Zealand (women), 3rd ODI: सूजी बेट्स अर्धशतक के करीब, मजबूत स्थिति में पहुंची न्यूजीलैंड

(ind vs nz) लेटेस्ट अपडेट- भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रन पर ऑलआउट हो गई. लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैड की टीम मजबूत स्थिति में है. 22 रन के स्कोर पर पहला विकेट खोने के बाद अब संभल चुकी है.   न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने के बाद मिताली राज की टीम क्लीन स्वीप के इरादे से हैमिल्टन में उतरेगी. एक दिन पहले इसी मैदान पर पुरुष टीम को सबसे बड़ी हार हासिल हई है. ऐसे में महिला टीम सावधान होगी. इससे पहले दूसरे वनड मैच में भारत ने जीत हासिल करके सीरीज को अपने नाम कर लिया था. स्मृति मंधाना (नाबाद 90) और मिताली राज (नाबाद 63) के शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार को  ओवल मैदान पर दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है. आईसीसी महिला चैंपियनशिप सीरीज के पहले मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को नौ विकेट से हराया था. भारतीय महिला टीम ने इस मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन किया. पहले उसकी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 44.2 ओवरों में 161 रनों पर ढेर कर दिया. न्यूजीलैंड के लिए उसकी कप्तान एमी सैटर्थवेट ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाए. उसकी कोई और बल्लेबाज ज्यादा देर विकेट पर पैर नहीं जमा सकी. भारत के लिए झूलन ने तीन विकेट लिए. एकता, दीप्ति, पूनम ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. शिखा पांडे को एक विकेट मिला.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2G24inY
via

Live Cricket Score, Ind vs New Zealand (women), 3rd ODI: न्यूजीलैंड को पहला झटका, रन आउट हुईं लॉरा

लेटेस्ट अपडेट- भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रन पर ऑलआउट हो गई. लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैड की टीम मजबूत स्थिति में है. 22 रन के स्कोर पर पहला विकेट खोने के बाद अब संभल चुकी है.   न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने के बाद मिताली राज की टीम क्लीन स्वीप के इरादे से हैमिल्टन में उतरेगी. एक दिन पहले इसी मैदान पर पुरुष टीम को सबसे बड़ी हार हासिल हई है. ऐसे में महिला टीम सावधान होगी. इससे पहले दूसरे वनड मैच में भारत ने जीत हासिल करके सीरीज को अपने नाम कर लिया था. स्मृति मंधाना (नाबाद 90) और मिताली राज (नाबाद 63) के शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार को  ओवल मैदान पर दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है. आईसीसी महिला चैंपियनशिप सीरीज के पहले मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को नौ विकेट से हराया था. भारतीय महिला टीम ने इस मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन किया. पहले उसकी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 44.2 ओवरों में 161 रनों पर ढेर कर दिया. न्यूजीलैंड के लिए उसकी कप्तान एमी सैटर्थवेट ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाए. उसकी कोई और बल्लेबाज ज्यादा देर विकेट पर पैर नहीं जमा सकी. भारत के लिए झूलन ने तीन विकेट लिए. एकता, दीप्ति, पूनम ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. शिखा पांडे को एक विकेट मिला.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2UuNv03
via

सरफराज खान के पिता ने एमसीए से की अपील, हटा दें बेटे पर से तीन साल का बैन

सरफराज खान उन खिलाड़ियों में से है जिन्होंने कम उम्र में बहुत नाम कमाया था. रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के लिए खेलते हुए सरफराज ने कई यादगार पारियां खेली. खुद विराट कोहली उनकी कई बार तारीफ कर चुके हैं. अब सरफराज खान के पिता ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से अपने बेटे पर से तीन साल का बैन हटाने की अपील की है. यह बैन सरफराज पर नहीं बल्कि उनके छोटे भाई मुशीर पर लगा है. मुंबई अंडर-16 के कप्तान मुशीर खान पर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने तीन साल का प्रतिबंध लगाया है. मुशीर खान पर ये प्रतिबंध आपत्तिजनक बर्ताव के चलते लगाया गया है. पिछले साल दिसंबर में अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी के दौरान मुशीर खान ने अपने एक टीम मेट क साथ मारपीट की थी. मुशीर के इस व्यवहार पर एमसीए ने कड़ा एक्शन लिया और युवा क्रिकेटर पर तीन साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया. अब इस मामले में मुशीर के पिता नौशाद खान सामने आए हैं. नौशाद खान ने मंगलवार को एमसीए को पत्र लिखकर मुशीर की से बैन हटाने की अपील की है. नौशाद ने एमसीए से भावुक अपील करते हुए कहा कि या तो मुशीर पर लगा बैन हटा दिया जाए या फिर इसे तीन साल से घटाकर कुछ मैचों के लिए कर दिया जाए. उन्होंने कहा कि इतने लंबे प्रतिबंध से मुशीर का क्रिकेट करियर प्रभावित हो सकता है, जबकि उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. नौशाद खान ने एमसीए को जानकारी देते हुए बताया की घटना के बाद वह अपने बेटे को मनोवैज्ञानिक के पास लेकर गए थे. उन्होंने एमसीए को ध्यान दिलाया कि सलाह के बाद मुशीर ने अपनी गलती के लिए लिखित माफी जमा की है. मुशीर खान सरफराज खान के छोटे भाई हैं. सरफराज अंडर-19 टीम में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के लिए भी खेल चुके हैं. विराट उन्हें बेहद टैलेंटेड खिलाड़ी मानते हैं, उनकी एक पारी देख विराट ने उन्हें झुककर सलाम भी किया था. वहीं मुशीर खान के खेलने पर 2022 तक बैन लगाया गया है.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2RZ397h
via

World Cup 2019: इन दो टीमों के खिलाफ अपनी तैयारियों को परखेगी टीम इंडिया

क्रिकेट का महामुकाबला शुरू होने में अब करीब चार माह का ही समय है. ऐसे में सभी टीमों ने अपनी अपनी टीमें तैयार भी कर ली है. विपक्षी टीमों को करीब से परखना भी शुरू हो गया है. 30 मई से शुरू होने वाले क्रिकेट विश्व कप के लिए टीम अपनी तैयारियां तो कर ही रही है. लेकिन अधिकारिक रूप में उन्हें टूर्नामेंट शुरू से ठीक कुछ दिन पहले दो दो अभ्यास मैच खेलने होंगे. सभी दस टीमों को दो अधिकारिक अभ्यास मैच खेलने होंगे, जो इंग्लैंड और वेल्स के चार जगहों पर खेले जाएंगे. 24 से 28 मई तक खेले जाने वाले अभ्यास मैच ब्रिस्अल काउंटी ग्राउंड, कैड्रिफ वेल्स, हैंपशायर और द ओवल में खेले जाएंगे. The warm-up fixtures for #CWC19 have been announced! More details https://t.co/KxaiQhY1sI pic.twitter.com/KuDJEASopJ — ICC (@ICC) January 31, 2019 अभ्यास मैच में तीन मुकाबले हाई प्रोफाइल होंगे. जिसमें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और अफगानिस्तान और तीसरा मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाने वाला मुकाबला. भारतीय टीम न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ अपने दो अभ्यास मैच खेलेगी. 25 मई को टीम इंडिया द ओवल में न्यूजीलैंड के साथ और 28 मई को कैड्रिफ में बांग्लादेश के साथ खेलेगी. भारतीय टीम का विश्व कप में अभियान पांच जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगा.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2UvliGn
via

मलिंगा की पत्नी के चलते श्रीलंका के ड्रेसिंग रूम में बन चुका है तनाव का माहौल

श्रीलंका की टीम के हालात इन दिनों ठीक नहीं चल रहे हैं. मैदान पर और मैदान के बाहर दोनों ही जगह श्रीलंका की टीम विवादों से घिरी है. मैदान पर टीम एक जीत के लिए तरस रही है ना तो विदेश में ना ही अपनी जमीन पर उसे जीत हासिल हो रही है. अब खबरें आ रही है कि ड्रेसिंग रूम में भी सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. तिसारा परेरा और नए टी20 कप्तान मलिंगा आपस में बातचीत नहीं कर रहे हैं. इसकी वजह मलिंगा की पत्नी को बताया जा रहा है. हाल ही में श्रीलंका के ऑलराउंडर तिसारा परेरा की वनडे और टी20 कप्तान लसिथ मलिंगा की पत्नी से बहसबाजी हो गई. ये बवाल मलिंगा की पत्नी की ओर से सोशल मीडिया पर किए गए एक कमेंट से पैदा हुआ. हाल ही में श्रीलंका की वनडे और टी-20 टीम के कप्तान बनाए गए मलिंगा की पत्नी ने सोशल मीडिया के जरिए थिसारा पर आरोप लगाया कि श्रीलंका की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह बरकरार रखने के लिए श्रीलंका के खेल मंत्री से मिले थे. थिसारा ने भी बचाव के लिए सोशल मीडिया का रुख अपनाया और उन्होंने फेसबुक पर अपना 2018 में एकदिवसीय क्रिकेट में प्रदर्शन को सामने रखा. उन्होंने इसे बेहतरीन करार दिया. परेरा ने श्रीलंका क्रिकेट के अधिकारी एश्ले डिसिल्वा को भी खत लिखा, जिसमें उन्होंने लिखा कि इस तरह की बात जब टीम के कप्तान की पत्नी की ओर से की जाती है तो आम जनता उसी पर यकीन करेगी और उनको विश्वास न करने से रोकना बेहद कठिन है. इस खत में थिसारा ने ये भी लिखा कि कप्तान की पत्नी की इस तरह की टिप्पणी के बाद ड्रेसिंग रूम में माहौल पहले जैसा नहीं रहा. खिलाड़ियों का व्यवहार बदल गया है श्रीलंका के क्रिकेट खिलाड़ी थिसारा परेरा ने तो यह तक कह दिया है कि श्रीलंकाई टीम पूरे देश के लिए मजाक बन गई है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हालात कितने गंभीर हैं. श्रीलंकाई टीम हाल ही में कई सीरीज हारी है. वो ना घर पर जीत पा रही है और ना ही उसे विदेश में कामयाबी मिल पा रही है. न्यूजीलैंड में वनडे, टी20 सीरीज हारने के बाद वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पहला मैच भी हार चुकी है. ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट 1 फरवरी से शुरू होगा

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2To9PZa
via

IND vs NZ: महिला क्रिकेट में एक बार फिर मिताली 'राज'

न्यूजीलैंड का सडन पार्क दो भारतीय खिलाड़ियों के लिए काफी यादगार रहेगा. एक रोहित शर्मा और दूसरी मिताली राज. दोनों ही खिलाड़ियों यहां सडन पार्क में अपने वनडे करियर का 200वां मैच खेला. हालांकि टीम के कार्यवाहक कप्तान रोहित ने गुरुवार को यह रिकॉर्ड बनाया था, जबकि भारतीय वनडे टीम की कप्तान मिताली ने शुक्रवार को इतिहास रचा. भारत और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में जैसे ही मिताली मैदान पर उतरी, वह 200 वनडे खेलने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गई. 200 ODIS FOR MITHALI RAJ The India legend has added another feather to her cap during the third #NZvIND ODI at Seddon Park. We take a look back through her landmark innings https://t.co/PPLzYhxwCx pic.twitter.com/2BayMT5wZh — ICC (@ICC) February 1, 2019 यही नहीं बतौर कप्तान यह उनका 123वां मुकाबला है, जो एक रिकॉर्ड है. 25 जून 1999 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाली मिताली के नाम महिला किकेट में सर्वाधिक रन बनाने का भी रिकॉर्ड है. मिताली ने सात शतक और 52 फिफ्टी सहित कुल 6613 रन बनाए. मिताली ने अपने डेब्यू मैच में आयरलैंड के खिलाफ नाबाद 114 रन की पारी खेली थी. उस समय उनकी उम्र 16 साल 205 दिन थी और शतक जड़ने वाली सबसे युवा महिला खिलाड़ी बनी थी. इस मैच में मिताली ने एक और डेब्यू खिलाड़ी रेशमा गांधी के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 258 रन जोड़े थे, जो लंबे समय तक नेशनल रिकॉर्ड रहा था. यह

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2FYPhn7
via

ISL 2018-19, Mumbai city FC vs Goa FC: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

मुंबई सिटी एफसी शुक्रवार को एफसी गोवा के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसका लक्ष्य पुरानी हार का बदला लेना होगा. मुंबई पिछले नौ मैचों से अजेय रही है, हालांकि उन्हें उनकी पिछली हार गोवा से ही मिली थी. लीग के पहले मैच में गोवा ने मुंबई को 5-0 से हराया था. इसके बाद से मुंबई ने लगातार जीत हासिल हुई है. बेंगलुरु एफसी को सीजन की पहली हार मुंबई से ही मिली थी. मुंबई अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है. शुरुआत में जीत हासिल करने के बाद गोवा की टीम पिछले कुछ मैचों से हार का सामना कर रही है. पिछले पांच मैचों में से उसे केवल एक ही में जीत हासिल हुई है और वो केवल पांच अंक हासिल कर सकी है. गोवा के 12 मैचों में 21 अंक ही है.  ऐसे में मुंबई के खिलाफ जीत उनके अंदर आत्मविश्वास भर सकती है. मैच की जगह मुकाबला मुंबई के मुंबई फुटबॉल ऐरेना स्टेडियम में खेला जाएगा मैच का समय मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण हिंदी के लिए- स्टार स्पोर्टस2 (हिंदी)/HD इंग्लिश के लिए - स्टार स्पोर्टस2/HD लाइव स्ट्रीमिंग सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है. हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरे टूर्नामेंट में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2BeEBwF
via

PWL 2019: हरियाणा स्मैशर्स ने जीता चौथे सीजन का खिताब, पंजाब हैट्रिक से चूका

हरियाणा हैमर्स ने पंजाब रॉयल्स को 6-3 से हराकर प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) के चौथे सत्र का खिताब जीत लिया.हरियाणा चौथी बार फाइनल में पहुंचा लेकिन वो अपने पिछले तीन प्रयासों में खिताब जीतने में नाकाम रहा था. वहीं, पंजाब के पास हैट्रिक लगाने का मौका था. पिछले तीन सत्र में उपविजेता रही हरियाणा की टीम को आखिरकार सफलता मिली. उसने पहले पांचों बाउट जीतकर खिताब अपने नाम किया. हरियाणा का प्रदर्शन इतना दमदार था कि उसका अभियान पंजाब के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया के उतरने से पहले ही खत्म हो गया. हरियाणा के लिए अलेक्जेंडर के , अली शाबानोव, रवि कुमार और अनास्तासिया निशिता ने शानदार प्रदर्शन किया. बजरंग ने रजनीश को 11-0 से हराया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी हरियाणा हैमर्स ने दिल्ली सुल्तान्स को 6-3 से हराकर बुधवार को यहां पेशेवर कुश्ती लीग (पीडब्ल्यूएल) के फाइनल में जगह बनाई. स्थानीय पहलवान रजनीश ने 65 किग्रा में उक्रेन के आंद्रे क्वीत्कोवास्की को 9-3 से हराकर पिछले बार के फाइनलिस्ट को 5-2 से अजेय बढ़त दिलाई. इसके बाद भी दो मुकाबले बचे हुए थे लेकिन वे औपचारिक रह गए थे. रजनीश के दिल्ली की उम्मीदों पर पानी फेरने से पहले रवि कुमार, किरन, अनास्तासिया निचिता और एलेक्जेंडर खोत्सिनिवस्की ने हरियाणा के लिए छह में से चार मुकाबले जीते. इस मुकाबले की अंतिम कुश्ती अली शाबनोवा ने जीत कर हरियाणा के पक्ष में स्कोर 6-3 किया.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2BcL9vq
via

India vs Spain, Women's Hockey: भारत ने आखिरी मैच में स्पेन के साथ 2-2 से खेला ड्रॉ, सीरीज भी हुई ड्रॉ

भारतीय महिला हॉकी टीम को हाफटाइम तक दो गोल की बढत बनाने के बाद चौथे और आखिरी मैच में स्पेन से 2-2 से ड्रॉ से संतोष करना पड़ा. भारत के लिए दीप ग्रेस इक्का (आठवां) और नवनीत कौर (26वां मिनट) ने गोल दागे जबकि स्पेन के लिये लूसिया जिमेनेज (35वां) और क्लारा कार्ट (39वां) ने गोल किए. इस ड्रॉ के बाद चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रही. स्पेन ने पहले मैच में 3-2 से जीत दर्ज की जबकि दूसरा मैच 2-2 से ड्रॉ रहा. भारत ने तीसरा मैच 5-2 से जीता. अब भारत का सामना विश्व कप रजत पदक विजेता से दो फरवरी को होगा. भारत की शुरुआत बहुत आक्रामक रही और स्पेन के डिफेंस में भारतीयों ने कई बार सेंध लगाई. भारत को पहले ही क्वार्टर में पेनल्टी स्ट्रोक मिल गया लेकिन उस पर गोल नहीं हो सका. दीप ग्रेस इक्का ने हालांकि आठवें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके भारत को बढ़त दिलाई. दूसरे क्वार्टर में भारतीय फॉरवर्ड पंक्ति ने बेहतरीन तालमेल का प्रदर्शन किया और स्ट्राइकर नवनीत कौर ने रानी रामपाल की मदद से 26वें मिनट में फील्ड गोल दागा. हाफटाइम तक भारत ने 2-0 से बढत बना ली थी. ब्रेक के बाद स्पेन ने पलटवार करते हुए पहले ही मिनट में लूसिया के गोल की मदद से अंतर कम किया. स्पेन के लिए दूसरा गोल क्लारा ने 39वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर दागा. आखिरी क्वार्टर में कोई टीम गोल नहीं कर सकी.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2sYYDqc
via

Live Cricket Score, Ind vs New Zealand (women), 3rd ODI: शुरुआती झटकों के बाद संभली भारतीय टीम

न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने के बाद मिताली राज की टीम क्लीन स्वीप के इरादे से हैमिल्टन में उतरेगी. एक दिन पहले इसी मैदान पर पुरुष टीम को सबसे बड़ी हार हासिल हई है. ऐसे में महिला टीम सावधान होगी. इससे पहले दूसरे वनड मैच में भारत ने जीत हासिल करके सीरीज को अपने नाम कर लिया था. स्मृति मंधाना (नाबाद 90) और मिताली राज (नाबाद 63) के शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार को  ओवल मैदान पर दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है. आईसीसी महिला चैंपियनशिप सीरीज के पहले मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को नौ विकेट से हराया था. भारतीय महिला टीम ने इस मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन किया. पहले उसकी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 44.2 ओवरों में 161 रनों पर ढेर कर दिया. न्यूजीलैंड के लिए उसकी कप्तान एमी सैटर्थवेट ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाए. उसकी कोई और बल्लेबाज ज्यादा देर विकेट पर पैर नहीं जमा सकी. भारत के लिए झूलन ने तीन विकेट लिए. एकता, दीप्ति, पूनम ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. शिखा पांडे को एक विकेट मिला.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2UzLTCl
via

LIVE Cricket Score, AUS v SL, 2nd Test at Canberra, Day 1: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले अपनी टीम को आत्ममुग्धता से बचने के लिए कहा. ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में दूधिया रोशनी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पारी और 40 रन से जीत दर्ज की और पेन ने भारत के खिलाफ हाल के अनुभव का जिक्र किया जब टीम ने पर्थ में आसान जीत दर्ज की लेकिन इसके तुरंत बाद उसे मेलबर्न में करारी हार झेलनी पड़ी. पेन ने कहा, ‘हमने भारत के खिलाफ पर्थ में शानदार जीत दर्ज की थी. मुझे लगता है कि हमने इसके बाद मेलबर्न में बहुत खराब प्रदर्शन किया. हमने उस मैच को बहुत ही सामान्य तरीके से लिया. उन्होंने कहा, ‘हमें अब यह सुनिश्चित करना होगा कि हम इस टेस्ट मैच में थोड़ा भी ढीला रवैया न अपनाएं हमें कोई कसर नहीं छोड़नी होगी.’ ऑस्ट्रेलिया ने कैनबरा में शुक्रवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिये टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2WGuJ7Y
via

स्टेफनी टेलर के इनकार करने का बाद नई कप्तान के साथ कराची पहुंची वेस्टइंडीज की टीम

वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम की कार्यवाहक कप्तान मेरिसा एग्विलेइरा ने बुधवार को उम्मीद जताई कि क्रिकेट खेलने वाले अन्य देश उनकी टीम के नक्शेकदम पर चलेंगे और निकट भविष्य में पाकिस्तान का दौरा करेंगे. मेरिसा मंगलवार रात अपनी टीम के साथ कराची पहुंची. दोनों टीमों के बीच यहां तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज होगी जिसके बाद एकदविसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज दुबई में खेली जाएगी. टीम की नियमित कप्तान स्टेफनी टेलर ने हालांकि सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा नहीं करने का फैसला किया है. Warm welcome at the Jinnah International Airport for the ladies.#WindiesCricket #ItsOurGame #WIWvPAKW pic.twitter.com/RCy3p4CUwm — WINDIES Women (@windieswomen) January 30, 2019 मेरिसा ने प्रेस कॉफ्रेंस में कहा, ‘मुझे लगता है कि जहां तक पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी का सवाल है तो पाकिस्तानी सही दिशा में जा रहे हैं. हम यहां सकारात्मक मानसिकता के साथ आए हैं और मेजबान टीम की किसी भी चुनौती के लिए भावनात्मक, शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार हैं.’ उन्होंने कहा, ‘जब सवाल पाकिस्तान में क्रिकेट को वापस लाने का है तो मुझे लगता है कि अन्य टीमों को भी पाकिस्तान आने के बारे में पुनर्विचार करना चाहिए.’ स्टेफनी ने श्रृंखला के कराची चरण में नहीं खेलने का फैसला किया है और वह यूएई में एकदिवसीय मैचों के लिए टीम से जुड़ेंगी.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2BaUyDW
via

ICC Cricket World Cup 2019: भारत ही है खिताब का दावेदार- द्रविड़

इस साल इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप में बेहद कम वक्त बचा है.  भारतीय टीम को अब इससे पहले महज छह वनडे मुकाबले खेलने हैं. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में भारत को मिली जीतों ने टीम इंडिया के इस खिताब के प्रबल दावेदार के तौर पर पेश तो कर दिया है लेकिन गुरुवार को हैमिल्टन वनडे में जो हुआ उसने भारत के खेमे में चिंता जरूर पैदा कर दी होगी. इसके बावजूद भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को यकीन है कि विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम अगले कुछ महीने में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके विश्व कप में प्रबल दावेदार के रूप में जाएगी. भारत ने साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ विदेशी सरजमीं पर तीन वनडे सीरीज जीती हैं . उसे 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप में सबसे प्रबल दावेदारों में गिना जा रहा है . द्रविड़ ने पत्रकारों से कहा ‘ मुझे लगता है कि भारतीय टीम इस समय बेहतरीन क्रिकेट खेल रही है और खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में जाएगी. उम्मीद है कि अगले कुछ महीने में हम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे.’ उन्होंने कहा,‘ इंग्लैंड में विकेट सपाट होंगे और इस विश्व कप में काफी रन बनेंगे. हम जब ए टीम लेकर इंग्लैंड गए थे तो नियमित तौर पर 300 रन बनते थे.’ इसके अलावा भारत ए के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा है कि वह निलंबन के बाद वापसी कर रहे केएल राहुल के फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं है क्योंकि उन्हें उसके हुनर पर पूरा भरोसा है. केएल राहुल पिछले दिनों अपने साथी खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के साथ करण जौहर के शो कॉफी विद करण में गए थे जहां इनकी बयानबाजी से विवाद खड़ा हो गया. बीसीसीआई ने पहले इन्हें निलंबित करे ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस बुला लिया लेकिन बाद में बोर्ड के आंतरिक लोकपाल की नियुक्ति होने तक इनका निलंबन अस्थायी तौर पर वापस ले लिया. (With Bhasha Input)

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2WxQo1Z
via

मेरीकॉम का आरोप, कोच ही करवाते हैं डोपिंग का गुनाह

भारत की टॉप बॉक्सर एमसी मेरीकॉम ने गुरुवार को कहा कि देश में व्याप्त डोपिंग संकट के लिए कोच भी दोषी हैं जो अपने खिलाड़ियों को गलत रास्ता दिखाते हैं. ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता और छह बार की विश्व चैंपियन ने प्रशिक्षकों को भी नाडा के डोपिंगरोधी जागरूकता प्रशिक्षण में शामिल करने की वकालत की. इस 36 वर्षीय बॉक्सर ने डोपिंग रोधी राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन समारोह में कहा, ‘हमें प्रशिक्षकों को भी प्रशिक्षण देने की जरूरत है, उन्हें भी जागरूक करने की जरूरत है उन्हें भी प्रतिबंधित दवाईयों के बारे में प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए.’ मेरीकॉम ने खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की मौजूदगी में कहा, ‘दुर्भाग्य से कुछ कोच अपने शिष्यों को गलत रास्ते पर ले जाते हैं वे उन्हें अलग तरह से सफलता दिलाना चाहते हैं.’ इस मौके पर राठौड़ ने कहा कि खिलाड़ियों को डोपिंग के दम पर कुछ भी हासिल करने की सीख नहीं लेनी चाहिए.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2BbIkeq
via

All England Badminton: मारिन के चोटिल होने के बावजूद आसान नहीं होगी राह- सिंधु

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु ने गुरूवार को कहा कि ओलिंपिक चैंपियन कैरोलिना मारिन के चोटिल होने के कारण बाहर रहने के बावजूद ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप आसान नहीं होगा. ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप छह मार्च से खेली जाएगी. रियो ओलिंपिक रजत पदक विजेता सिंधु का मानना है कि वीमंस सिंगल्स खिताब जीतने के लिए उसे वहां अपना सौ फीसदी देना होगा. सिंधु ने एक इवेंट कहा ‘ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप सबसे बड़े टूर्नामेंटों में से एक है. मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. इसे जीतना आसान नहीं है.हम सभी को सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा.’ उन्होंने कहा ,‘उसके बाद कुछ सुपर सीरीज होंगी और फिर ओलिंपिक क्वालीफिकेशन की तैयारी करनी है जिसके लिये हम सभी को फिट और स्वस्थ रहना होगा.’ कोच विमल कुमार ने कहा था कि स्पेन की कैरोलिना के बाहर रहने से सायना और सिंधु के पास खिताब जीतने का सुनहरा मौका है. सिंधु ने कहा,‘ मारिन के घुटने का आपरेशन हुआ है. यह दुखद है लेकिन चोट करियर का हिस्सा है. उम्मीद है कि वह मजबूती से वापसी करेगी.’ उन्होंने कहा,‘ उसके नहीं खेलने के बावजूद यह आसान नहीं होगा. टॉप 10- 15 खिलाड़ियों का स्तर समान है. आप यह नहीं मान सकते कि ड्रॉ आसान होगा. चेन युफेइ, हि बिंगजियाओ, सुंग जि ह्यून और रेचानोक इंतानोन सभी बराबरी की हैं.’

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2CUS2Sr
via

तो क्या भारतीय टेनिस में एक और विवाद खड़ा होने का इंतजार कर रहा है...

डेविस कप में भारत के गैरखिलाड़ी कप्तान महेश बूपति को बरकरार रखने के लिए भारतीय टीम के सदस्यों ने खुलकर समर्थन करना शुरू कर दिया है. रोहन बोपन्ना और प्रजनेश गुणेश्वरन जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने महेश भूपति को कप्तान बनाये रखने की वकालत की जिनका करार  इटली के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाले डेविस कप मुकाबले में टीम के प्रदर्शन के बाद तय होगा. भूपति को अप्रैल 2017 में आनंद अमृतराज की जगह कप्तान बनाया गया था और उनका कार्यकाल इटली के खिलाफ मुकाबले के बाद समाप्त हो रहा है. अखिल भारतीय टेनिस संघ यानी एआईटीए के एक सीनियर अधिकारी ने पीटीआई से कहा था कि भूपति का कार्यकाल बढ़ाए जाने की संभावना नहीं है. लेकिन एक समय उनके युगल जोड़ीदार रहे बोपन्ना ने बताया कि भूपति ने टीम में क्या नयी चीज जोड़ी है यानी उनके योगदान में तया खास रहा है. बोपन्ना ने कहा, ‘उनके आने के बाद खिलाड़ियों के साथ अधिक संवाद स्थापित हुआ और ऐसा केवल डेविस कप के दौरान नहीं बल्कि साल भर होता है. इससे बड़ा बदलाव आया.’ उन्होंने कहा, ‘आप भले ही उनसे अक्सर नहीं मिल सकते लेकिन लगातार संवाद होने से जब आप डेविस कप खेलने के लिये उतरते हो तो आप निकटता महसूस करते हो. इससे वास्तव में मदद मिलती ह. हमारे लिये यह बहुत अच्छी बात है कि वह हमारा कप्तान है. वह हमसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाने और बेहतर टेनिस खिलाड़ी बनने में मदद करता है.’ भूपति की अगुवाई में भारत दो बार विश्व ग्रुप प्लेआफ चरण तक पहुंचा लेकिन दोनों अवसरों पर उसे हार का सामना करना पड़ा. अब अगर भूपति को कप्तानी के हटाया जाता है तो फिर भारतयी टेनिस में क बार फिर से विवाद खड़ा होना तय है. (Input PTI)

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2RqacAJ
via

West Indies vs England 2nd Test , Live Cricket Score: वेस्टइंडीज ने टॉस जीता, इंग्लैंड की पहले बल्लेबाजी

वेस्टइंडीज के दौरे पर गई इंग्लैंड की टीम ने यह सोच भी नहीं होगा कि उसे कमजोर मानी जने वाले मेजबान टीम इतनी बुरी तरह से पहले ही टेस्ट में नाकों चनें चबवा देगी. पहले टेस्ट की पहली पारी में 77 रन पर ऑल आउट हुई इंग्लिश टीम को इस मैच में करारी मात मिली. और अब बारी दूसरे टेस्ट की है. एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स मैदान पर कैरेबियाई टीम ने टॉस दजीकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.  इंग्लैंड के बल्लेबाजों के सांमने फिर वहीं तचुनौती है. उन्हें पहला पारी में एक सम्मानजनक सिकोर तर पहुंतकर साबिक करना है कि पुथले मुकाबले में उनकी हार एक संयोग मात्र थी. वहीं दूसरी ओर मेजबान टीम भी इस मैच में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगा क्योंकि उन्हें सबित करना है पहले मुकाबले की जीत कोई तुक्का नहीं थी.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2SfCn9X
via

क्या पांड्या ने खराब कर दी भारत की इमेज? क्या है आईसीसी का मानना...

करण जौहर के शो कॉफी विद करण में अपने बिगड़े बोल के चलते दुनि.भर में भारतयी क्रिकेटरों की छवि को खराब करने वाले हार्दिक पाड्या के मसले पर आईसीसी की चीफ ने भी अपना राय. रखी है. दुनियाभर मे क्रिकेट को चलाने वाली इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की चीफ डेव रिचर्डसन ने इल मसले पर जवाब देते हुए स्पष्ट किया कि भारत की टीम की इमेज दुनियाभर में अच्छे व्यवहार वाली टीम की है.   डेविड रिचर्डसन ने गुरुवार को भारतीय कप्तान विराट कोहली को खेल का बेहतरीन दूत करार दिया और हार्दिक पंड्या की टीवी कार्यक्रम में की गयी टिप्पणियों के संदर्भ में भारतीय टीम को अच्छा व्यवहार करने वाली टीम बताया. विश्व कप से संबंधित प्रचार कार्यक्रम के लिए भारत आए रिचर्डसन से पांड्या की महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी के बारे में पूछा गया. इस वजह से पांड्या को निलंबन झेलना पड़ा था. रिचर्डसन ने कहा, ‘यह सदस्य देश के लिये चिंता का विषय है और आमतौर पर भारतीय टीम बहुत अच्छा व्यवहार करने वाली टीम है. वे अंपायरों के फैसले का स्वीकार करते हैं और सच्ची खेल भावना से खेलते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘वे अच्छा खेलते हैं और विराट कोहली इस खेल का बेहतरीन दूत है. वह केवल टी20 क्रिकेट ही नहीं बल्कि टेस्ट और 50 ओवरों की क्रिकेट को लेकर भी पूरे जुनून के साथ बात करता है तथा मेरा मानना है सभी अच्छे खिलाड़ी सभी प्रारूपों में खेलना चाहते हैं.’ रिचर्डसन से पूछा गया कि क्या भारत पांड्या मामले से सही तरह से निबटा, उन्होंने कहा, ‘हां, हमें उम्मीद है कि भारत जल्द ही इसे सुलझा देगा लेकिन वैश्विक दृष्टिकोण में यह बड़ा मसला नहीं है.’ बहरहाल उनके बयान से तो यही लग रही है कि पांड्या की इस हरकत को आईसीसी बड़ा मसला नहीं मान रही है लेकिन देखना होगा कि बीसीसीआई में जब लोकपाल की नियुक्ति होती है तब पांड्या पर क्या फैसला लिया जाता है. (Bhasha Input)

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2HI58YT
via

India vs New Zeland : भारत की बल्लेबाजी को पस्त करके क्या बोले बोल्ट...

न्यूजीलैंड दौरे पर पहुंची टीम इंडिया ने पहले तीन मुकाबलों में जिस आसामी के साथ मेजबानम टीम पर जीत हासिल की उससे तो लगा था कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच कोई समानता है ही नहीं है. लेकिन कीवी टीम ने चौथे मुकाबले में ममेहमान टीम की बल्लेबाज को ध्वस्त कर दिया. मेजबान टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण के हीरो ट्रेंट बोल्ट ने इस मैच में मैच में पांच विकेट के साथ भारतीय पारी को ध्वस्त करने के बाद गुरुवार को कहा कि स्विंग गेंदबाजी के मददगार हालात में वह अलग गेंदबाज बन जाते हैं. बोल्ट ने लगातार 10 ओवर गेंदबाजी करते हुए 21 रन देकर पांच विकेट चटकाए जिससे भारत 30 . 5 ओवर में 92 रन पर सिमट गया जो उसका सातवां न्यूनतम स्कोर है.न्यूजीलैंड ने इसके बाद मैच आठ विकेट से जीता जो पांच मैचों की सीरीज में मेजबान टीम की पहली जीत है. बोल्ट ने मैच के बाद कहा, ‘यह पूरी तरह से परिस्थितियों से जुड़ा है. गेंद को हवा में इस तरह मूव होते हुए देखना अच्छा था. मुझे लगता है कि जब गेंद स्विंग करती है तो मैं निश्चित तौर पर अलग तरह का गेंदबाज बन जाता हूं. मैंने आज इसका पूरा फायदा उठाया.’ भारत ने पहले तीन मैच जीतकर ही सीरीज अपने नाम कर ली थी और बोल्ट ने कहा कि यह हताशा भरा था. उन्होंने कहा, ‘हमने जिस तरह सीरीज की शुरूआत की वह हताशा भरा और निराशाजनक था. हमें पता था कि हमारे पास कौशल और योजना है जो किसी को हराने के लिए पर्याप्त है इसलिए यह काफी संतोषजनक है.’ भारत ने पहले तीन मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए एकतरफा जीत दर्ज की और बोल्ट ने कहा कि मेहमान टीम को अपने करिश्माई कप्तान विराट कोहली की कमी खली (Input Agency)

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2DLA46c
via

India vs New Zealand: 'ऑटो मोड' वाली टीम इंडिया को करना पड़ा 'सच का सामना'

न्यूजीलैंड में तीसरे वनडे में मिली जीत के बाद भारत के कप्तान विराट कोहली का कहना था कि यह टीम अब ऑटो मोड में है. यह कह कर उन्होंने यह साबित करने की कोशिश की थी कि टीम इंडिया इस वक्त इतनी मजबूत है कि उसे कुछ मैच में कोहली के होने ना होने का फर्क नहीं पड़ता है. लेकिन गुरुवार को हैमिल्टम में मेजबान टीम ने भारक को बुरू तरह से धो कर रख दिया. इल मैच मे कप्तान कोहली के साथ-साथ पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी टीम इमडिया में शामिल नहीं थे. आठ विकेट से मिली इस करारी हार के बाद भुवनेश्वनर कुमार कहा कि इससे टीम को  के बाकी सीरीज बचे मैचों से पहले वास्तविकता का पता चला है. भारत की दमदार बल्लेबाजी चौथे वनडे में 30.5 ओवर में 92 रन पर आउट हो गई जो उसका सातवां न्यूनतम स्कोर है. न्यूजीलैंड पहले ही सीरीज गंवा चुका है और उसकी यह पहली जीत है. भुवनेश्वर ने मैच के बाद कहा, ‘अगर आप पिछले कुछ महीनों के हमारे खेल पर गौर करो तो हमने अच्छी क्रिकेट खेली और कभी आपको ऐसे मैचों से गुजरना पड़ता है. इसलिए इससे हमें वास्तविकता का पता चला कि आगामी मैचों में हम क्या कर सकते हैं और हमें क्या सुधार करने हैं.’ उन्होंने कहा, ‘सीरीज जीतने के बाद हम आत्मविश्वास से भरे थे लेकिन चीजें हमारे अनुकूल नहीं रही. मैं उनसे (न्यूजीलैंड के गेंदबाजों) श्रेय वापस नहीं लेना चाहता हूं. उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की और हमें कोई मौका नहीं दिया.’ वेलिंगटन में रविवार को पांचवें और अंतिम वनडे के बाद दोनों टीमों के बीच छह फरवरी से तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. भुवनेश्वर ने स्वीकार किया कि भारत को इस मैच में कोहली की कमी खली. उन्होंने कहा, ‘इस तरह के विकेट पर आपको हमेशा कोहली की कमी खलेगी लेकिन इसके साथ ही यह शुभमान गिल के लिये भी मौका था जिसने उनका स्थान लिया। उन्होंने (कोहली) जैसा प्रदर्शन किया है वह लाजवाब है लेकिन हम हमेशा उन पर निर्भर नहीं रहना चाहते हैं.’ (इनपुट भाषा)

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2Uzyryp
via

India A vs England Lion : टूट गया इंडिया ए का क्लीन स्वीप का ख्वाब...

बेन डकेट की विषम परिस्थितियों में खेली गई 70 रन की नाबाद पारी के दम पर इंग्लैंड लायन्स ने गुरुवार को यहां कम स्कोर वाले पांचवें और अंतिम अनधिकृत एकदिवसीय मैच में भारत ए को एक विकेट से हराकर उसकी श्रृंखला में क्लीन स्वीप करने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। भारत ए की टीम बल्लेबाजी के लिये मुश्किल परिस्थितियों में 35 ओवरों में 121 रन पर ढेर हो गयी लेकिन उसने इंग्लैंड लायंस को आसानी से लक्ष्य तक नहीं पहुंचने दिया. अगर डकेट ने 86 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 70 रन की पारी नहीं खेली होती तो मैच का परिणाम अलग होता. डकेट ने एक छोर संभाले रखा जिससे इंग्लैंड लायंस ने 30.3 ओवर में नौ विकेट पर 125 रन बनाकर जीत दर्ज की, भारत ए ने इस तरह से पांच मैचों की सीरीज 4-1 से जीती. उसके पास क्लीन स्वीप करने का बेहतरीन मौका था लेकिन बल्लेबाजों ने उसे निराश किया। पहले बल्लेबाजी के लिये उतरी भारतीय टीम के केवल तीन बल्लेबाज सिद्धेष लाड (36), अक्षर पटेल (23) और दीपक चाहर ही दोहरे अंक में पहुंचे इंग्लैंड की तरफ से तेज गेंदबाज जेमी ओवरटन ने 24 रन देकर तीन और टाम बैली ने 23 रन देकर दो विकेट लिए. इंग्लैंड लायंस के लिये भी लक्ष्य तक पहुंचना आसान नहीं रहा लेकिन डकेट की पारी अंतर पैदा कर गई. उनके बाद दूसरा बड़ा स्कोर सैम हैन (12) का था. तेज गेंदबाज दीपक चाहर (25 रन देकर तीन) और उनके छोटे भाई लेग स्पिनर राहुल चाहर (43 रन देकर तीन) के अलावा अक्षर पटेल (22 रन देकर दो) की गेंदबाजी से भारत ए की जीत की संभावना बन गयी थी. इंग्लैंड लायंस ने जब नौवां विकेट गंवाया तब वह लक्ष्य से आठ रन पीछे था लेकिन 11वें नंबर के बल्लेबाज टाम बैली ने 11 गेंदों पर अपना विकेट बचाये रखा और दूसरे छोर से डकेट ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया, भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच अब वायनाड में दो अनधिकृत टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस श्रृंखला का पहला मैच सात फरवरी से शुरू होगा.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2Wzrwaj
via

India vs New Zealand : 'ऑटो मोड' वाली टीम इंडिया को करना पड़ा 'सच का सामना'

न्यूजीलैंड में तीसरे वनडे में मिली जीत के बाद भारत के कप्तान विराट कोहली का कहना था कि यह टीम अब ऑटो मोड में है. यह कह कर उन्होंने यह साबित करने की कोशिश की थी कि टीम इंडिया इस वक्त इतनी मजबूत है कि उसे कुछ मैच में कोहली के होने ना होने का फर्क नहीं पड़ता है. लेकिन गुरुवार को हैमिल्टम में मेजबान टीम ने भारक को बुरू तरह से धो कर रख दिया. इल मैच मे कप्तान कोहली के साथ-साथ पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी टीम इमडिया में शामिल नहीं थे. आठ विकेट से मिली इस करारी हार के बाद भुवनेश्वनर कुमार कहा कि इससे टीम को  के बाकी सीरीज बचे मैचों से पहले वास्तविकता का पता चला है. भारत की दमदार बल्लेबाजी चौथे वनडे में 30.5 ओवर में 92 रन पर आउट हो गई जो उसका सातवां न्यूनतम स्कोर है. न्यूजीलैंड पहले ही सीरीज गंवा चुका है और उसकी यह पहली जीत है. भुवनेश्वर ने मैच के बाद कहा, ‘अगर आप पिछले कुछ महीनों के हमारे खेल पर गौर करो तो हमने अच्छी क्रिकेट खेली और कभी आपको ऐसे मैचों से गुजरना पड़ता है. इसलिए इससे हमें वास्तविकता का पता चला कि आगामी मैचों में हम क्या कर सकते हैं और हमें क्या सुधार करने हैं.’ उन्होंने कहा, ‘सीरीज जीतने के बाद हम आत्मविश्वास से भरे थे लेकिन चीजें हमारे अनुकूल नहीं रही. मैं उनसे (न्यूजीलैंड के गेंदबाजों) श्रेय वापस नहीं लेना चाहता हूं. उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की और हमें कोई मौका नहीं दिया.’ वेलिंगटन में रविवार को पांचवें और अंतिम वनडे के बाद दोनों टीमों के बीच छह फरवरी से तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. (इनपुट भाषा)

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2Bepovw
via

Australia vs Srl Lanka 2nd Test: टिम पेन को किस बात का है डर...

ब्रिस्बेन में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में श्रीलंका का मात देने का बाद कंगारू टीम अब दूसरे टेस्ट के लिए कमर कस रही है. इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उसी प्लइंग इलेवन को उतारने का फैसला किया है जिसमें ब्रिसेबेन टेस्ट जीता था. इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले अपनी टीम को आत्ममुग्धता से बचने के लिये कहा है . ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में दूधिया रोशनी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पारी और 40 रन से जीत दर्ज की और पेन ने भारत के खिलाफ हाल के अनुभव का जिक्र किया जब टीम ने पर्थ में आसान जीत दर्ज की लेकिन इसके तुरंत बाद उसे मेलबर्न में करारी हार झेलनी पड़ी. पेन ने कहा, ‘हमने भारत के खिलाफ पर्थ में शानदार जीत दर्ज की थी. मुझे लगता है कि हमने इसके बाद मेलबर्न में बहुत खराब प्रदर्शन किया. हमने उस मैच को बहुत ही सामान्य तरीके से लिया. उन्होंने कहा, ‘हमें अब यह सुनिश्चित करना होगा कि हम इस टेस्ट मैच में थोड़ा भी ढीला रवैया न अपनाएं. हमें कोई कसर नहीं छोड़नी होगी.’ कैनबरा में होने वाले इस मैच के लिए मार्क्स स्टोइनिस को टीम में शामिल का गया था लेकिन उन्हबें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई है. (With Agency Input)

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2DL041F
via

Davis Cup 2019: ग्रास कोर्ट पर क्या फॉम में चल रही इटली को मात दे पाएगा भारत

भारत शुक्रवार से यहां होने वाले क्वालिफायर में पूर्व चैंपियन इटली को हराकर शुरुआती डेविस कप ग्रुप फाइनल्स में क्वालिफाई करने के लिए फॉर्म में चल रहे प्रजनेश गुणेश्वरन और अनुकूल घरेलू हालात पर निर्भर करेगा.आमूलचूल बदलाव के बाद अब डेविस कप में दुनिया भर से 12 क्वालिफायर टीमें नवंबर में मैड्रिड में होने वाले फाइनल्स में जगह बनाएंगी. भारत ने इटली के खिलाफ चार मैच गंवाए हैं और सिर्फ एक मुकाबले में जीत दर्ज की है और ऐसे में मेजबान टीम ने 16 साल बाद अपने पसंदीदा कलकत्ता साउथ क्लब (सीएससी) पर वापसी की है. सीएससी कोर्ट पर भारत ने आठ मुकाबले जीते हैं जबकि उसे सिर्फ दो बार हार का सामना करना पड़ा है. भारत ने यहीं इटली के खिलाफ भी अपनी एकमात्र जीत 1985 में विश्व ग्रुप के पहले दौर में दर्ज की थी. भारत को प्रारूप छोटे होने का भी फायदा मिल सकता है. क्वालीफायर के लिए दोनों टीमों में से एक की मेजबानी में होने वाले प्रारूप को बरकरार रखा गया है लेकिन मैच अब दो दिन में खेले जाएंगे. शुक्रवार को शुरुआती दो सिंगल्स मैच होंगे जबकि शनिवार को डबल्स और उलट सिंगल्स खेले जाएंगे. इसके अलावा मैच कड़े बेस्ट ऑफ फाइव की जगह बेस्ट ऑफ थ्री सेट में खेले जाएंगे जिससे उलटफेर की संभावना बढ़ जाती है. इटली के तीन खिलाड़ी शीर्ष 50 में शामिल हैं लेकिन इसके बावजूद वह इस मुकाबले को हल्के में नहीं ले सकता. भारत के गैर खिलाड़ी कप्तान महेश भूपति पहले ही कह चुके हैं कि मेजबान टीम के लिए कोई बहाना नहीं है और उनकी टीम अच्छी शुरुआत के लिए अपने शीर्ष रैंकिंग के सिंगल्स खिलाड़ी प्रजनेश (102) पर निर्भर करेगी. ऑस्ट्रेलिया ओपन के साथ ग्रैंडस्लैम में डेब्यू के बाद लौटे बायें हाथ के प्रजनेश ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ जीत में से एक ग्रास कोर्ट पर दर्ज की है जब उन्होंने कनाडा के डेनिस शापोवालोव को हराया था। शापोवालोव फिलहाल दुनिया के 25वें नंबर के खिलाड़ी हैं. सिंगल्स में जहां प्रजनेश से उम्मीदें होंगी वहीं सबसे अनुभवी भारतीय खिलाड़ी रोहन बोपन्ना डबल्स में वापसी कर रहे दिविज शरण के साथ मिलकर लय जारी रखना चाहेंगे. इन दोनों ने इसी महीने टाटा महाराष्ट्र ओपन का खिताब जीता था. भारत की राह हालांकि आसान नहीं होगी. इटली की चुनौती की अगुआई दुनिया के 16वें नंबर के खिलाड़ी मार्को सेचिनातो करेंगे, सेचिनातो ने पिछले साल क्ले कोर्ट पर दो एटीपी 250 खिताब जीते और अब यह देखना होगा कि इटली का शीर्ष रैंकिंग का यह खिलाड़ी घास के कोर्ट से कैसे सामंजस्य बैठाता है. दुनिया के 37वें नंबर के खिलाड़ी आंद्रियास सेप्पी इटली के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. टीम के पास ऑस्ट्रेलिया ओपन 2015 के विजेता साइमन बोलेली के रूप में विशेषज्ञ डबल्स खिलाड़ी मौजूद है जबकि 22 साल के मातियो बेरेटिनी टीम के सबसे युवा खिलाड़ी हैं

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2TpyDjh
via

Ind vs NZ, 4TH ODI: आंकड़ों के लिहाज से भी बेहद शर्मनाक है भारत की यह हार

न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे में शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम पर सवाल उठाए जा रहे हैं. फॉर्म में चल रही भारतीय टीम 3-0 से सीरीज जीतने के बाद इस तरह से चौथे वनडे में फ्लॉप रहेगी इसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी. भारत को हैम्लिटन में सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा. रिकॉर्ड के हिसाब से भी यह हार भारत के लिए बेहद निराशाजनक रही है. ट्रेंट बोल्ट की शानादर गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम टिक नहीं पाई और महज 30 ओवर में 92 रन पर ऑलआउट हो गई. 92 रनों का यह स्कोर भारत का सातवां सबसे छोटा स्कोर है. साल 2000 में शारजाह के खिलाफ 54 रनों का स्कोर भारत का सबसे छोटा स्कोर हैं. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ की बात करें तो .ह भारत को दूसरा सबसे छोटा स्कोर है. साल 2010 में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड ने 88 रनों के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया था. Largetst ODI wins against India by balls remaining: 212 by New Zealand at Hamilton in 2019* 209 by Sri Lanka at Dambulla in 2010 181 by Sri Lanka at Hambantota in 2012#INDvNZ — Umang Pabari (@UPStatsman) January 31, 2019 वहीं गेंदे शेष रहने के लिहाज से यह भारत की सबसे बड़ी हार है. न्यूजीलैंड ने 92 रनों के लक्ष्य को दो विकेट खोकर 14.4 ओवर में ही हासिल कर लिया. मैच में उस समय 212 गेंदें फेंके जाना बाकी थी. न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में चौथे वनडे में ट्रेंट बोल्ट ने भारतीय टीम को ऐसे झटके दिए जिससे भारतीय बल्लेबाजी अंत तक संभव ही नहीं पाई. भारतीय टीम 92 रनों पर ऑलआउट हो गई. भारत को इस छोटे से स्कोर में सीमित करने में सबसे अहम रोल निभाया ट्रेंट बोल्ट ने. बोल्ट ने अपने 10 ओवर में केवल 21 रन देकर पांच विकेट झटके. इसके साथ ही बोल्ट ने न्यूजीलैंड के लिए वनडे में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने के रिचर्ड हैडली के रिकॉर्ड की बराबरी की

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2CSZH3y
via

अगर द्रविड़ की इस सलाह पर अमल हुआ तो बदल जाएगी क्रिकेटरों की किस्मत!

भारत ने युवा क्रिक्टरों की सबसे बड़ी समस्या य़ानी रोजगार पर को लेकर पूर्व कप्तन राहुल द्रविड़ ने एक ऐसा सुझाव दिया है जो अगर पूरी तरह से अमल में आ गया तो भारत के युवा क्रिकेटरों की तस्वीर बदल सकती है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक अंडर 19 क्रिकेट के इंचार्ज राहुल द्रविड़ ने बीसीसीआई को एक पूरा प्लान बन कर पेश किया है जिसके तहत बोर्ड के साथ जुड़े युवा क्रिकटरों को खेल के साथ-साथ किसी दूसरे पेशे की ट्रेनिंग भी दिलाई जा सके. यानी अगर कोई क्रिकेटर किसी वजह से से खेलना छोड़ देता है तो फिर उसके रोजगार से जुड़ी किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े. नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी एमसीए के सीओओ तूफान घोष को सौंपे गए प्रस्ताव इस प्रसिताव के हिसाब से ही रणनीति तैयार की जा रही है. इसके तहत अब कई कंपनियों को बोर्ड के साथ इंगेज किया जाएगा जिनमें क्रिकेटरों की ट्रेनिंग या फिर इंटर्नशिप की व्यवस्था की जा सके. तूफान घोष ने बताया है कि आमतौर पर युवा क्रिकेटर जब 20-21 साल की उम्र तक क्रिकेट खेलना छोड़ देते हैं और तब उनक पास करने को कुछ नहीं होता है. युवा खिलाड़ियों को ऐसे हालात का सामना ना करना पड़े उसके मद्देनजर ही द्रविड़ के इस प्रस्ताव को अमलीजामा पहनाना की तैयारी की जा रही है.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2RYHX11
via

'चोटिल' पृथ्वी शॉ ने रणवीर सिंह की फिल्म #Gully Boy से इस तरह खुद को किया प्रेरित

युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने धमाकेदार रूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था, लेकिन जब उनके सामने खुद को मजबूत रूप में साबित करने का मौका आया, तक वह चोटिल हो गए. लेकिन वह इससे हताश नहीं है. खुद को प्रेरित कर रहे हैं. वापस से एक अच्छी शुरुआत के लिए. शॉ के पास टीम के खुद की एक अलग जगह बनाने का मौका ऑस्ट्रेलिया दौरे के रूप में मिला था, लेकिन टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले अभ्यास मैच में ही वह चोटिल हो गए. टखने की चोट के कारण उन्हें पूरी सीरीज से ही बाहर कर दिया गया. डेब्यू के कुछ समय बाद ही खिलाड़ी के साथ ऐसा होने से निराशा जरूरत होती है. लेकिन शॉ वापसी के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं और वो इस समय भी अंदर से कितने विश्वास से भरे है. ये तो उनका सोशल मीडिया बताता है. इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक पोस्ट शेयर की और लिखा कि अपना टाइम आएगा...इंजुरी से फिट होके...मैं और रन बनाएगा...अपना टाइम आएगा. View this post on Instagram A post shared by MR. SHAW (@prithvishaw) on Jan 30, 2019 at 8:36am PST इससे उन्होंने खुद को प्रेरित भी किया. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ  एक कैच लेते हुए शॉ चोटिल हो गए थे. हालांकि शॉ ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह आईपीएल के इस सीजन तक फिट हो जाएंगे. जहां वह दिल्ली कैपिटल की ओर से मैदान पर उतरेंगे. शॉ ने पिछले साल घर में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की ओर से पदार्पण किया था. जहां उन्होंने अपने डेब्यू मैच में शतक जड़ा था. उसके बाद दूसरे टेस्ट में भी उन्होंने 103 रन की पारी खेली थी. अपने डेब्यू सीरीज में ही उन्होंने मैन आॅफ द सीरीज अपने नाम कर ली थी.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2SfcoiV
via

Wednesday, 30 January 2019

IND vs NZ: भारत की अब त​क की सबसे बदतर बल्लेबाजी से दुखी हैं कप्तान रोहित, कहा- इसकी किसी को उम्मीद नहीं थी

कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे में मिली हार को लंबे समय में सबसे बदतर बल्लेबाजी प्रदर्शन करार दिया है. करिश्माई कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारत का मजबूत बल्लेबाजी क्रम ट्रेंट बोल्ट (21 रन पर पांच विकेट) की तूफानी गेंदबाजी के सामने 30. 5 ओवर में 92 रन पर सिमट गया. रोहित ने अपने 200वें वनडे मैच में मिली हार के बाद कहा कि लंबे समय में बल्ले से हमारा सबसे बदतर प्रदर्शन. ऐसी चीज जिसकी हमने उम्मीद नहीं की थी. आपको न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को श्रेय देना होगा. यह उनका शानदार प्रदर्शन है. यह इस मैदान पर किसी टीम का सबसे कम स्कोर है. इससे पहले भारत ही इस मैदान पर 122 रन पर सिमट गया था. रोहित ने हालात का फायदा उठाने के लिए न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को श्रेय दिया और कहा कि भारतीय बल्लेबाज सेडन पार्क के अच्छे विकेट पर जज्बे के साथ बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे. भारतीय कप्तान ने कहा कि हमारे लिए यह सीखने के लिए है. कभी कभी आपको दबाव झेलने की जरूरत होती है. इसके लिए हमें स्वयं को ही दोषी ठहराना होगा. रोहित ने कहा कि गुरुवार को भारत के लचर प्रदर्शन का कारण खराब शाट चयन है. उन्होंने कहा कि एक बार क्रीज पर टिकने के बाद चीजें आसान लगने लगती हैं. हमने कुछ खराब शॉट भी खेले. गेंद जब स्विंग कर रही होती है तो यह हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है. इस सलामी बल्लेबाज ने कहा कि पिछली कई सीरीज से हम सीमित ओवरों के प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. सभी को पता है कि क्या गलत हुआ. ऐसा समय आता है जब गेंद स्विंग करती है और हमें इससे निपटना होगा.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2HI9EXn
via

AFC Asian cup 2019, FINAL: पहली बार फाइनल में पहुंची कतर का सामना पांच की चैंपियन जापान से

जापान एशिया कप फाइनल में जीत का प्रबल दावेदार है लेकिन पहली बार फाइनल में खेल रहे कतर के खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में अब तक अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत शुक्रवार को यहां खिताब जीतने की उम्मीद है. मेजबान देश के साथ अपने देश के राजनीतिक तनाव के कारण कतर के खिलाड़ियों पर अबु धाबी में सेमीफाइनल में संयुक्त अरब अमीरात पर 4-0 की जीत के दौरान प्लास्टिक की बोतलें और जूते तक फेंके गए. इस सब से जूझने के बाद 2022 विश्व कप के मेजबान कतर के खिलाड़ियों का मानना है कि अब उनके पास जापान से डरने के लिए कुछ नहीं है. रिकॉर्ड चार एशियाई खिताब जीतने वाले जापान ने सेमीफाइनल में खिताब के प्रबल दावेदार ईरान को 3-0 से हराकर उलटफेर किया था. पिछले साल विश्व कप के बाद हाजिमे मारियासु के कोच बनने के बाद से जापान की टीम पिछले 11 मैचों में अजेय है. जापान को कभी एशिया कप के फाइनल में हार का सामना नहीं करना पड़ा है जबकि कतर के डिफेंस ने मौजूदा टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है और उसके खिलाफ रिकॉर्ड छह मैचों में कोई गोल नहीं हुआ है. कतर ने हालांकि अब तक जापान जैसी मजबूत टीम का सामना नहीं किया है. कतर की टीम ने सेमीफाइनल में स्थानीय दर्शकों की बेरूखी के बावजूद हौंसला नहीं गंवाया. सेमीफाइनल और सऊदी अरब के खिलाफ ग्रुप मैच में 2-0 की जीत के दौरान टीम के राष्ट्रगान के समय दर्शकों ने टीम की हूटिंग की. कतर के खिलाड़ी जब यूएई पर जीत का जश्न मना रहे थे तब दर्शकों ने उन पर प्लास्टिक की बोतलों की बरसात कर दी. इससे पहले टीम के प्रत्येक गोल के दौरान भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला और मिडफील्डर सालेम अल हाजरी को चोट भी लगी. यूएई के नाराज समर्थकों ने टीम पर जूते भी फेंके जिसे अरब संस्कृति में काफी अपमानजनक माना जाता है.  

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2DNdg6f
via

ISL 2018-19, Keral Blasters vs Delhi dynamose: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

आईएसएल में गुरुवार को 65वां मैच खेला जाएगा जिसमें केरल ब्लासटर्स और दिल्ली डायनामोज की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीमों का प्रदर्शन लीग में अब तक कुछ खास नहीं रहा है. दिल्ली को अपने पिछले मैच में चेन्नई के खिलाफ सीजन की पहली जीत हासिल हुई थी. टीम के पास केवल सात अंक है और वो अंक तालिका में नीचे से दूसरे स्थान पर है. केरल ब्लास्टर्स का हाल भी कुछ ऐसा ही है. अब तक लीग वह भी केवल एक ही मैच में जीत दर्ज कर पाई है. यह इकलौची जीत उन्हें एटीके के खिलाफ हासिल हुई थी. सात मैच ड्रॉ करने के बाद 13 मौचों में केरल के पास केवल दस अंक है.  दोनों ही टीमों के पास खोने को कुछ हीं है. क्योंकि दोनों ही के पास क्वालिफाई करने का मौका नहीं है. हालांकि दोनों की कोशिश होगी कि अच्छा प्रदर्शन करके टीम के खाते में एक और जीत जुड़वा सके. मैच की जगह मुकाबला दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में होगा मैच का समय मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण हिंदी के लिए- स्टार स्पोर्टस2 (हिंदी)/HD इंग्लिश के लिए - स्टार स्पोर्टस2/HD लाइव स्ट्रीमिंग सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है. हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरे टूर्नामेंट में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2MIgv1B
via

IND vs NZ, 4th ODI: विराट की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया को मिली सबसे बड़ी हार

भारतीय टीम पिछले कुछ समय से जिस लय में चल रही थी, उसे देखकर यह सोचना भी नहीं जा सकता था कि उनके खिलाफ कोई टीम सबसे बड़ी जीत हासिल कर पाएगी. लेकिन शायद इसे ही खेल कहा जाता है. जहां एक पल में पासा पलट जाता है. गुरुवार को विराट कोहली की गैर मौजूदगी में टीम इंडिया कुछ ऐसी ही दिखी. भले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज अपने नाम कर चुकी है, लेकिन चौथे वनडे में जो हुआ, उसका अनुमान तो शायद दुनिया के किसी भी क्रिकेट प्रेमी ने नहीं सोचा था. भारतीय टीम कोहली, धोनी, शमी की अनुपस्थिति में रास्ते से भटकी नजर आई और मेजबान न्यूजीलैंड ने उन्हें आठ विकेट से हराकर उनका वाइटवॉश का सपना भी तोड़ दिया. आठ विकेट की जीत हार किसी भी टीम को मिल सकती है, लेकिन अब जरा टीम का स्कोर देख लीजिए. टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए सिर्फ 92 रन और यह रन ही उन्होंने अपनी स्पिन जोड़ी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की बदौलत बनाए. नहीं तो टीम 50 रन के करीब ही सिमट जाती. जवाब में मेजबान ने 14.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड की यह जीत इस लिहाज से बड़ी रही कि आज तक कोई भी भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 209 गेंद से अधिक गेंद शेष रहते हुए जीत हासिल कर नहीं पाई थी. लेकिन न्यूजीलैंड ने 212 गेंद पहले ही भारत को हरा दिया. 2010 में श्रीलंका के बाद न्यूजीलैंड ने भारत को इतनी बुरी तरह से हराया. यादगार नहीं बना सके रोहित इस मैच को टीम की कमान संभाल रहे रोहित शर्मा के लिए यह मुकाबला सबसे खास था और इस मैच में तो वह कप्तानी भी कर रहे थे. रोहित का यह 200वां वनडे थे, लेकिन अब वह इस मुकाबले को जरूर भुलाना चाहेंगे. इसीलिए नहीं कि उनकी कप्तानी में टीम हार गई, बल्कि इसीलिए की उनकी अगुआई में दुनिया की सबसे बेहतरीन टीम और विश्व कप की प्रबल दावेदार टीम 100 रन तक भी नहीं बना पाई. रोहित खुद इस मुकाबले में सिर्फ सात रन ही बना सके.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2GdPeTM
via

Ind vs NZ, 4th ODI: फ्लॉप भारतीय बल्लेबाजी का अब ट्विटर पर उड़ रहा है मजाक

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त के बाद शायद ही  किसी ने सोचा होगा कि चौथे वनडे में भारतीय बल्लेबाजी इस तरह बिखर जाएगी. भारतीय टीम टॉस हारकरे पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 92 रनों के कुल स्कोर पर ऑलआउट हो गई साथ ही टीम भारत मैच आठ विकेट से जीत गई. न्यूजीलैंड ने 212 गेंदे रहते ही मैच अपने नाम कर लिया. गेदों के लिहाज से यह न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी जीत है. इस हार से निराश फैंस ने भारतीय टीम को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. फनी मीम बनाकर भारत को इस हार के लिए ट्रोल किया जा रहा है.फैंस का कहना है कि यह सब विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी की गैरमौजूदगी के कारण हुआ है. New Zealand beat India by 8 Wickets in #4thODI at Hamilton#NZvIND pic.twitter.com/W20Qi3FjuU — Dhaval Maraskolhe (@Dhaval750) January 31, 2019 #TeamIndia need a match like that to not get carried away by over confidence. #INDvNZ#NZvIND#4thODI be like pic.twitter.com/YJ4zfK4FjU — Punit KL

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2RXQlhf
via

Highlights Cricket score, IND vs NZ 4th ODI at Hamilton, लाइव क्रिकेट स्कोर: आठ विकेट से जीती न्यूजीलैंड टीम

लेटेस्ट अपडेट्स: अगली गेंद पर टेलर ने एक और बड़ा शॉट लगाया और शॉट थर्ड मैन की ओर चौका जड़ा. इसके बाद ही न्यूजीलैंड ने भारत को आठ विकेट से आसानी से हराकर उनका वाइटवॉश करने का सपना भी तोड़ दिया है. टेलर 37 और हेनरी निकोल्स 30 रन पर नाबाद रहे. भारत को दो सफलता भुवनेश्वर कुमार ने दिलाई. The fourth India vs New Zealand ODI is being telecast on Star Sports Network. The New Zealand-India live streaming will take place on hotstar.com. Click here to know when and where to watch the 4th ODI between New Zealand and India. न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज भारत ने 3-0 से अपने नाम कर ली है और अब बाकी बचे हुए मैचों में टीम इंडिया के पास बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का मौका है. विश्व कप को अब ज्यादा समय नहीं बचा है और ऐसे में टीम के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे और पांचवें मैच के रूप में यह जानने का एक मौका है कि उनके युवाओं खिलाड़ियों में क्या खास है. गुरुवार को टीम हेमिल्टन में मेजबान के खिलाफ चौथा वनडे खेलने उतरेगी और उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती नियमित कप्तान विराट कोहली के बिना भी अपनी लय को बरकरार रखने की होगी. कोहली का न्यूजीलैंड दौरा तीसरे वनडे के साथ ही खत्म हो गया था और बाकी बचे दो वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज से आराम दिया गया है. ऐसे में टीम की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर आ गई है. अब देखना होगा कि नियमित कप्तान की गैरमौजूदगी में रोहित टीम कां संभालने और जीत की लय को बरकरार रखने में कितना सफल हो जाते हैं.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2SfcKWJ
via

श्रीसंत ने पुलिस के डर से कबूली स्‍पॉट फिक्सिंग की बात, SC ने कहा BCCI को क्‍यों नहीं बताया

सुप्रीम कोर्ट  ने बुधवार को जीवनभर के प्रतिबंध का सामना कर रहे क्रिकेट खिलाड़ी एस श्रीसंत से सवाल किया कि 2013 में कथित स्पॉट फिक्सिंग के बारे में उससे संपर्क किए जाने की जानकारी तत्काल ही बीसीसीआई को क्यों नहीं दी. न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति के एम जोसेफ की पीठ ने श्रीसंत की याचिका पर सुनवाई के दौरान टिप्पणी की कि इस पूरे प्रकरण में उसका आचरण अच्छा नहीं था. श्रीसंत ने कहा कि दिल्‍ली पुलिस की यातना के डर से उन्‍होंने स्‍पॉट फिक्सिंग की बात कबूल ली थी. श्रीसंत इस समय सनसनीखेज स्पॉट फिक्सिंग मामले में संलिप्तता की वजह से जीवन भर के प्रतिबंध का सामना कर रहे हैं. श्रीसंत को कथित स्पॉट फिक्सिंग से संबंधित आपराधिक मामले में निचली अदालत 2015 में आरोप मुक्त कर चुकी है. इस याचिका पर सुनवाई के दौरान श्रीसंत की ओर से दलील दी गई कि क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड द्वारा उस पर लगाया गया जीवन भर का प्रतिबंध बहुत ही कठोर है और इस दावे के समर्थन में कोई साक्ष्य नहीं है कि वह किसी अवैध गतिविधि में संलिप्त थे. इस याचिका पर सुनवाई के दौरान श्रीसंत की ओर से दलील दी गई कि क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड द्वारा उस पर लगाया गया जीवन भर का प्रतिबंध बहुत ही कठोर है और इस दावे के समर्थन में कोई साक्ष्य नहीं है कि वह किसी अवैध गतिविधि में संलिप्त थे. श्रीसंत की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता सलमान खुर्शीद ने कहा कि राजस्थान रायल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मोहाली में मई, 2013 में खेले गये आईपीएल मैच में किसी भी प्रकार की स्पाट फिक्सिंग साबित नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि ऐसा भी कोई साक्ष्य नहीं है कि इस खिलाड़ी को ऐसा करने के लिये कोई पैसा मिला था. बीसीसीआई के प्रशासकों की समिति की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता पराम त्रिपाठी ने श्रीसंत के वकील द्वारा टेलीफोन वार्ता के अनुवाद की सत्यता पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह इसका जवाब दाखिल करेंगे. त्रिपाठी ने कहा कि वह याचिकाकर्ता के अतिरिक्त दस्तावेजों का जवाब दाखिल करेंगे. इस पर पीठ ने उन्हें इसकी अनुमति देते हुए याचिका पर सुनवाई 20 फरवरी के लिये स्थगित कर दी. न्यायालय ने कहा कि श्रीसंत के वकील भी रिकॉर्ड पर लाई गई टेलीफोन वार्ता की पूरी अनूदित प्रतिलिपि की प्रमाणित प्रति दाखिल कर सकते हैं. श्रीसंत ने इससे पहले न्यायालय से कहा था कि उन्हें इंग्लिश काउन्टी मैच खेलने का प्रस्ताव मिला है और बीसीसीआई की उम्र भर के प्रतिबंध की सजा बहुत ही कठोर है.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2GcRdrp
via

Ind vs NZ, 4th ODI: हैमिल्टन के मैदान पर चला बोल्ट का जादू, बना डाले कई रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में चौथे वनडे में ट्रेंट बोल्ट ने भारतीय टीम को ऐसे झटके दिए जिससे भारतीय बल्लेबाजी अंत तक संभव ही नहीं पाई. भारतीय टीम 92 रनों पर ऑलआउट हो गई. भारत को इस छोटे से स्कोर में सीमित करने में सबसे अहम रोल निभाया ट्रेंट बोल्ट ने. बोल्ट ने अपने 10 ओवर में केवल 21 रन देकर पांच विकेट झटके. इसके साथ ही बोल्ट ने न्यूजीलैंड के लिए वनडे में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने के रिचर्ड हैडली के रिकॉर्ड की बराबरी की. दोनों ने पांच-पांच बार यह कारनामा किया है. वहीं बॉलिंग फिगर की बात करे तो बोल्ट का यह प्रदर्शन भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की ओर से दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. उसे आगे केवल शेन बॉन्ड है जिन्होंने साल 2005 में 19 रन देकर छह विकेट हासिल किए थे. Most 5-fors for New Zealand in ODIs: 5 - Richard Hadlee 5 - TRENT BOULT* 4 - Shane Bond #NZvIND — Umang Pabari (@UPStatsman) January 31, 2019 बोल्ट ने अपने इन पांच विकेट की बदौलत न्यूजीलैंड में 100 विकेट भी पूरे किए. पूर्व न्यूजीलैंड कप्तान डैनियल विटोरी के बाद वह ऐसा करने वाले दूसरे गेंदबाज है हालांकि विटौरी ने यह कारनामा 129 मैचों में किया वहीं बोल्ट ने केवल 49 मैचों में 100 विकेट हासिल किए हैं. Best bowling figures for New Zealand against India in ODIs: 6/19 - Shane Bond, Bulawayo, 2005 5/21 - Trent Boult, Hamilton, 2019* 5/22 - Andre Adams, Queenstown, 2003 5/23 - Richard Collinge, Christchurch, 1976#NZvIND — Umang Pabari (@UPStatsman) January 31, 2019 बोल्ट ने शुरुआत में ही शिखर धवन को 13 रन पर एलबीडब्ल्यू करके पवेलियन लौटाया. इसके बाद उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा को केवल सात रन पर कैच आउट कराया. डेब्यू कर रहे शुभमन गिल भी बोल्ट का शिकार बने. दूसरी ओर ग्रैंडहोम भी लगातार अटैक करते रहे. बोल्ट ने इसके बाद केदार जाधव को एक रन पर और हार्दिक पांड्या को भी पवेलियन वापस भेजा. भारतीय टीम इसके बाद संभल ही नहीं सकी. यजुवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने नौंवें विकेट के लिए साझेदारी की कोशिश की लेकिन टीम 92 रनों पर ऑलआउट हो गई.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2BaTvUq
via

LIVE Cricket score, IND vs NZ 4th ODI at Hamilton, लाइव क्रिकेट स्कोर: भारत को पहली सफलता, गप्टिल पवेलियन लौटे

लेटेस्ट अपडेट्स: आखिरकार भारत को पहली सफलता मिल ही गई. धमाकेदार शुरुआत करने वाले गप्टिल को भुवी ने हार्दिक पांड्या के हाथों कैच करवा दिया.  गप्टिल एक बार फिर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे और उन्होंने थोड़ा पहले ही अपने बल्ले का मुंह खोल लिया था और गेंद बैकवर्ड पॉइंट की ओर खड़े पांड्या के हाथों में. आसान सा कैच. गप्टिल 14 रन बनाकर आउट हुए. The fourth India vs New Zealand ODI is being telecast on Star Sports Network. The New Zealand-India live streaming will take place on hotstar.com. Click here to know when and where to watch the 4th ODI between New Zealand and India. न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज भारत ने 3-0 से अपने नाम कर ली है और अब बाकी बचे हुए मैचों में टीम इंडिया के पास बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का मौका है. विश्व कप को अब ज्यादा समय नहीं बचा है और ऐसे में टीम के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे और पांचवें मैच के रूप में यह जानने का एक मौका है कि उनके युवाओं खिलाड़ियों में क्या खास है. गुरुवार को टीम हेमिल्टन में मेजबान के खिलाफ चौथा वनडे खेलने उतरेगी और उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती नियमित कप्तान विराट कोहली के बिना भी अपनी लय को बरकरार रखने की होगी. कोहली का न्यूजीलैंड दौरा तीसरे वनडे के साथ ही खत्म हो गया था और बाकी बचे दो वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज से आराम दिया गया है. ऐसे में टीम की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर आ गई है. अब देखना होगा कि नियमित कप्तान की गैरमौजूदगी में रोहित टीम कां संभालने और जीत की लय को बरकरार रखने में कितना सफल हो जाते हैं.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2RqrQUY
via

LIVE Cricket score, IND vs NZ 4th ODI at Hamilton, लाइव क्रिकेट स्कोर: भारत को पहली सफलता, गप्टिल पवेलियन लौटे

लेटेस्ट अपडेट्स: 25 ओवर का खेल हो चुका है और भारत ने आठ विकेट के नुकसान पर 71 रन बना लिए है. कुलदीप यादव 12 और युजवेंद्र चहल छह रन बनाकर खेल रहे हैं. बोल्ट ने पांच विकेट लिए, जबकि ग्रैंडहोम ने अभी तक तीन विकेट लिए हैं.जबकि ग्रैंडहोम के पास भी यहां पांच विकेट के क्लब में शामिल होने का मौका है. भारत ने अभी दो विकेट बचे हैं. The fourth India vs New Zealand ODI is being telecast on Star Sports Network. The New Zealand-India live streaming will take place on hotstar.com. Click here to know when and where to watch the 4th ODI between New Zealand and India. न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज भारत ने 3-0 से अपने नाम कर ली है और अब बाकी बचे हुए मैचों में टीम इंडिया के पास बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का मौका है. विश्व कप को अब ज्यादा समय नहीं बचा है और ऐसे में टीम के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे और पांचवें मैच के रूप में यह जानने का एक मौका है कि उनके युवाओं खिलाड़ियों में क्या खास है. गुरुवार को टीम हेमिल्टन में मेजबान के खिलाफ चौथा वनडे खेलने उतरेगी और उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती नियमित कप्तान विराट कोहली के बिना भी अपनी लय को बरकरार रखने की होगी. कोहली का न्यूजीलैंड दौरा तीसरे वनडे के साथ ही खत्म हो गया था और बाकी बचे दो वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज से आराम दिया गया है. ऐसे में टीम की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर आ गई है. अब देखना होगा कि नियमित कप्तान की गैरमौजूदगी में रोहित टीम कां संभालने और जीत की लय को बरकरार रखने में कितना सफल हो जाते हैं.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2DMeRtb
via

Ind vs NZ, 4th ODI: पूरी तरह फ्लॉप हुआ भारत का टॉप आर्डर, बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

हैमिल्टन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे चौथे वनडे मैच में भारत मुश्किल में पड़ चुका है. पूरी सीरीज में दमदार खेल दिखाने वाली भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह बिखरी हुई नजर आ रही है. 33 रन के कुल स्कोर पर ही आधी भारतीय टीम पवेलियन लौट गई. कप्तान रोहित शर्मा सात रन के स्कोर पर लौट गए वहीं धवन 13 रन बनाकर आउट हो गए. डेब्यू कर रहे शुभमन गिल भी नौ ही रन बना पाए. तीनों बल्लेबाज ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने. रायुडू और कार्तिक बिना खाता खोले वापस लौट गए. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत टीम सबसे कम स्कोर पर पांच विकेट खोए हैं. Lowest score at which India lost their first five wickets in ODIs against New Zealand:33 - Hamilton, 2019*34 - Bulawayo, 200541 - Auckland, 1981#NZvIND— Umang Pabari (@UPStatsman) January 31, 2019 इससे पहले साल 2005 में बुलवायो में चीम ने 34 रन पर अपने पांच विकेट खोए थे वहीं 1981 में ऑकलैंड में भारत का 41 था जब आधी टीम वापस लौट गई. न्यूजीलैंड के लिए वैसे भी हैमिल्टन का मैदान बेहद लकी रहा है. अब तक खेले गए 28 मैचों में टीम ने 19 में जीत दर्ज की है. वहीं भारत के खिलाफ पांच में से चार मैचों में जीत हासिल की है. धोनी और कोहली के बिना भारतीय बल्लेबाजी का यह हाल अच्छे संदेश नहीं दे रहा है. भारत ने इस मैदान पर नौ मैच खेले हैं जिसमें से छह में उसे हार मिली है.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2S2YvVB
via

LIVE Cricket score, IND vs NZ 4th ODI at Hamilton, लाइव क्रिकेट स्कोर: भारत को आठवां झटका, हार्दिक पांड्या पवेलियन लौटे

लेटेस्ट अपडेट्स: 20 ओवर के खेल में भारत ने आठ विकेट गंवाकर 55 रन बना लिए हैं. कुलदीप यादव दो रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि चहल ने अभी तक अपना खाता नहीं खोला है. बोल्ट पांच विकेट के क्लब में शामिल हो गए हैं. जबकि ग्रैंडहोम के पास भी यहां पांच विकेट के क्लब में शामिल होने का मौका है. भारत ने अभी दो विकेट बचे हैं. The fourth India vs New Zealand ODI is being telecast on Star Sports Network. The New Zealand-India live streaming will take place on hotstar.com. Click here to know when and where to watch the 4th ODI between New Zealand and India. न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज भारत ने 3-0 से अपने नाम कर ली है और अब बाकी बचे हुए मैचों में टीम इंडिया के पास बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का मौका है. विश्व कप को अब ज्यादा समय नहीं बचा है और ऐसे में टीम के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे और पांचवें मैच के रूप में यह जानने का एक मौका है कि उनके युवाओं खिलाड़ियों में क्या खास है. गुरुवार को टीम हेमिल्टन में मेजबान के खिलाफ चौथा वनडे खेलने उतरेगी और उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती नियमित कप्तान विराट कोहली के बिना भी अपनी लय को बरकरार रखने की होगी. कोहली का न्यूजीलैंड दौरा तीसरे वनडे के साथ ही खत्म हो गया था और बाकी बचे दो वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज से आराम दिया गया है. ऐसे में टीम की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर आ गई है. अब देखना होगा कि नियमित कप्तान की गैरमौजूदगी में रोहित टीम कां संभालने और जीत की लय को बरकरार रखने में कितना सफल हो जाते हैं.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2RwD9eo
via

PWL 2019: खिताब के लिए आपस में भिडेंगी हरियाणा हैमर्स और पंजाब रॉयल्स

हरियाणा हैमर्स ने दिल्ली सुल्तान्स को 6-3 से हराकर बुधवार को यहां पेशेवर कुश्ती लीग (पीडब्ल्यूएल) के फाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना फिर से पंजाब रॉयल्स से होगा. स्थानीय पहलवान रजनीश ने 65 किग्रा में उक्रेन के आंद्रे क्वीत्कोवास्की को 9-3 से हराकर पिछले बार के फाइनलिस्ट को 5-2 से अजेय बढ़त दिलाई. इसके बाद भी दो मुकाबले बचे हुए थे लेकिन वे औपचारिक रह गए थे. रजनीश के दिल्ली की उम्मीदों पर पानी फेरने से पहले रवि कुमार, किरन, अनास्तासिया निचिता और एलेक्जेंडर खोत्सिनिवस्की ने हरियाणा के लिए छह में से चार मुकाबले जीते. इस मुकाबले की अंतिम कुश्ती अली शाबनोवा ने जीत कर हरियाणा के पक्ष में स्कोर 6-3 किया. हरियाणा चौथी बार फाइनल में पहुंचा लेकिन वो अपने पिछले तीन प्रयासों में खिताब जीतने में नाकाम रहा है. वहीं, पंजाब गुरुवार को खिताबी हैट्रिक लगाने उतरेगा. इससे पहले शाम पहले मैच (57 किग्रा) में रवि कुमार ने दिल्ली के पंकज को 7-1 से हराकर हरियाणा हैमर्स को शुरुआती बढ़त दिलाई. कॉमनवेल्थ गेम्स की ब्रॉन्ज विजेता किरण ने महिलाओं के 76 किग्रा में यूरोपीय अंडर-23 चैम्पियन अनास्तासिया को 6-1 से शिकस्त देकर हरियाणा को 2-0 से आगे कर दिया. दिल्ली सुल्तांस के रूसी चैम्पियन खेतिक साबोलोव ने पुरूषों के 74 किग्रा में हरियाणा हैमर्स के 2017 के राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता प्रवीण राणा को 9-0 से हराकर स्कोर 1-2 किया. मोलदोवा की विश्व जूनियर चैम्पियन अनास्तासिया निचिता ने महिलाओं के 57 किग्रा के एकतरफा मुकाबले में दिल्ली सुल्तांस की कैथरिना झायदचिवस्का को 11-2 से पराजित किया. साक्षी मलिक ने दिल्ली के लिए अंतिम सांत्वना भरी जीत दर्ज की. रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता ने महिला 62 किग्रा में दबदबा बनाते हुए तात्याना ओमेल्चेन्को को 6-2 से हराया.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2FYhjin
via

LIVE Cricket score, IND vs NZ 4th ODI at Hamilton, लाइव क्रिकेट स्कोर: डेब्यू मैच में नौ रन पर आउट हुए ​गिल, 33 रन पर आधी भारतीय टीम पवेलियन लौटी

लेटेस्ट अपडेट्स: 10 ओवर का खेल हो चुका है और भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 32 रन बना लिए है. शुभमन गिल नौ रन बनाकर खेल हैं. जबकि रायुडू अपना खाता तक नहीं खोल पाए अभी तक. भारत ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और कप्तान रोहित शर्मा को जल्दी ही गंवा दिया था. बोल्ट ने दोनों को अपना शिकार बनाया था. The fourth India vs New Zealand ODI is being telecast on Star Sports Network. The New Zealand-India live streaming will take place on hotstar.com. Click here to know when and where to watch the 4th ODI between New Zealand and India. न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज भारत ने 3-0 से अपने नाम कर ली है और अब बाकी बचे हुए मैचों में टीम इंडिया के पास बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का मौका है. विश्व कप को अब ज्यादा समय नहीं बचा है और ऐसे में टीम के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे और पांचवें मैच के रूप में यह जानने का एक मौका है कि उनके युवाओं खिलाड़ियों में क्या खास है. गुरुवार को टीम हेमिल्टन में मेजबान के खिलाफ चौथा वनडे खेलने उतरेगी और उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती नियमित कप्तान विराट कोहली के बिना भी अपनी लय को बरकरार रखने की होगी. कोहली का न्यूजीलैंड दौरा तीसरे वनडे के साथ ही खत्म हो गया था और बाकी बचे दो वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज से आराम दिया गया है. ऐसे में टीम की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर आ गई है. अब देखना होगा कि नियमित कप्तान की गैरमौजूदगी में रोहित टीम कां संभालने और जीत की लय को बरकरार रखने में कितना सफल हो जाते हैं.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2Wv1UeE
via

Ind vs NZ, Hamilton ODI: युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को मिला डेब्यू का मौका, धोनी के हाथों मिली कैप

हैमिल्टन में खेले जा रहे चौथे वनडे में भारतीय टीम क्लीन स्वीप की ओर अपना एक और कदम उठाना चाहेगी. विराट कोहली की गौरमौजूदगी में जहां रोहित शर्मा कप्तानी संभाल रहे हैं वहीं बल्लबाजी में कोहली की तीसरे नंबर की जगह युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को मिला है. युवा बल्‍लेबाज़ शुभमन गिल को वनडे क्रिकेट में डेब्‍यू करने का मौका मिला है. वह भारत के लिए वनडे क्रिकेट खेलने वाले 227वें क्रिकेटर हैं. इस युवा को टीम इंडिया के सबसे अनुभवी खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी ने वनडे कैप सौंपी है. Proud moment for young @RealShubmanGill as he receives his #TeamIndia cap from @msdhoni #NZvIND pic.twitter.com/2oRc4ozwZq— BCCI (@BCCI) January 31, 2019 अंडर 19 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे गिल ने इंडिया ए की ओर से न्यूजीलैंड ए के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी. तीन मैचों में गिल ने 62, 37 और 25 रन की पारी खेली थी.शुभमन अंडर 19 विश्व कप जीतने वाले भारतीय टीम का हिस्सा थे उन्होंने पिछले साल आईसीसी की इस प्रतियोगिता में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 418 रन बनाए और टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि युवा शुभमन गिल को नेट्स पर बल्लेबाजी करते देख उन्होंने महसूस किया कि जब वह 19 बरस के थे तो इस बल्लेबाज के मुकाबले 10 प्रतिशत प्रतिभा भी उनमें नहीं थी. कोहली ने कहा, ‘कुछ असाधारण प्रतिभा सामने आ रही हैं आपने देखा कि पृथ्वी शॉ ने मौकों का पूरा फायदा उठाया (वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में). शुभमन भी काफी रोमांचक प्रतिभा है.’ उन्होंने कहा, ‘मैंने उसे नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए देखा और मैं हैरान था, जब मैं 19 बरस का था तो इसका 10 प्रतिशत भी नहीं था.’ कोहली ने कहा, ‘उनके अंदर इसी तरह का आत्मविश्वास है और अगर स्तर में सुधार होता रहता है तो यह भारतीय क्रिकेट के लिए शानदार है. टीम में आने वाले खिलाड़ी आते ही प्रभाव छोड़ते हैं और उन्हें मौका देने और विकसित होने में मदद करने में हमें खुशी होती है.’

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2MIyXr8
via

LIVE Cricket score, IND vs NZ 4th ODI at Hamilton, लाइव क्रिकेट स्कोर: भारत को तीसरा झटका, रायुडू पवेलियन लौटे

लेटेस्ट अपडेट्स: 10 ओवर का खेल हो चुका है और भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 32 रन बना लिए है. शुभमन गिल नौ रन बनाकर खेल हैं. जबकि रायुडू अपना खाता तक नहीं खोल पाए अभी तक. भारत ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और कप्तान रोहित शर्मा को जल्दी ही गंवा दिया था. बोल्ट ने दोनों को अपना शिकार बनाया था. The fourth India vs New Zealand ODI is being telecast on Star Sports Network. The New Zealand-India live streaming will take place on hotstar.com. Click here to know when and where to watch the 4th ODI between New Zealand and India. न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज भारत ने 3-0 से अपने नाम कर ली है और अब बाकी बचे हुए मैचों में टीम इंडिया के पास बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का मौका है. विश्व कप को अब ज्यादा समय नहीं बचा है और ऐसे में टीम के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे और पांचवें मैच के रूप में यह जानने का एक मौका है कि उनके युवाओं खिलाड़ियों में क्या खास है. गुरुवार को टीम हेमिल्टन में मेजबान के खिलाफ चौथा वनडे खेलने उतरेगी और उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती नियमित कप्तान विराट कोहली के बिना भी अपनी लय को बरकरार रखने की होगी. कोहली का न्यूजीलैंड दौरा तीसरे वनडे के साथ ही खत्म हो गया था और बाकी बचे दो वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज से आराम दिया गया है. ऐसे में टीम की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर आ गई है. अब देखना होगा कि नियमित कप्तान की गैरमौजूदगी में रोहित टीम कां संभालने और जीत की लय को बरकरार रखने में कितना सफल हो जाते हैं.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2MHyW6F
via

LIVE Cricket score, IND vs NZ 4th ODI at Hamilton, लाइव क्रिकेट स्कोर: भारत को पहला झटका, धवन पवेलियन लौटे

लेटेस्ट अपडेट्स: पांच ओवर का खेल हो चुका है और भारत ने बिना किसी नुकसान के 20 रन बना लिए हैं. कप्तान रोहित शर्मा छह और शिखर धवन 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. The fourth India vs New Zealand ODI is being telecast on Star Sports Network. The New Zealand-India live streaming will take place on hotstar.com. Click here to know when and where to watch the 4th ODI between New Zealand and India. न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज भारत ने 3-0 से अपने नाम कर ली है और अब बाकी बचे हुए मैचों में टीम इंडिया के पास बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का मौका है. विश्व कप को अब ज्यादा समय नहीं बचा है और ऐसे में टीम के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे और पांचवें मैच के रूप में यह जानने का एक मौका है कि उनके युवाओं खिलाड़ियों में क्या खास है. गुरुवार को टीम हेमिल्टन में मेजबान के खिलाफ चौथा वनडे खेलने उतरेगी और उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती नियमित कप्तान विराट कोहली के बिना भी अपनी लय को बरकरार रखने की होगी. कोहली का न्यूजीलैंड दौरा तीसरे वनडे के साथ ही खत्म हो गया था और बाकी बचे दो वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज से आराम दिया गया है. ऐसे में टीम की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर आ गई है. अब देखना होगा कि नियमित कप्तान की गैरमौजूदगी में रोहित टीम कां संभालने और जीत की लय को बरकरार रखने में कितना सफल हो जाते हैं.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2GcELb9
via

LIVE Cricket score, IND vs NZ 4th ODI at Hamilton, लाइव क्रिकेट स्कोर: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी

  The fourth India vs New Zealand ODI is being telecast on Star Sports Network. The New Zealand-India live streaming will take place on hotstar.com. Click here to know when and where to watch the 4th ODI between New Zealand and India. न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज भारत ने 3-0 से अपने नाम कर ली है और अब बाकी बचे हुए मैचों में टीम इंडिया के पास बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का मौका है. विश्व कप को अब ज्यादा समय नहीं बचा है और ऐसे में टीम के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे और पांचवें मैच के रूप में यह जानने का एक मौका है कि उनके युवाओं खिलाड़ियों में क्या खास है. गुरुवार को टीम हेमिल्टन में मेजबान के खिलाफ चौथा वनडे खेलने उतरेगी और उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती नियमित कप्तान विराट कोहली के बिना भी अपनी लय को बरकरार रखने की होगी. कोहली का न्यूजीलैंड दौरा तीसरे वनडे के साथ ही खत्म हो गया था और बाकी बचे दो वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज से आराम दिया गया है. ऐसे में टीम की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर आ गई है. अब देखना होगा कि नियमित कप्तान की गैरमौजूदगी में रोहित टीम कां संभालने और जीत की लय को बरकरार रखने में कितना सफल हो जाते हैं.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2WwY7ND
via

LIVE Cricket score, IND vs NZ 4th ODI at Hamilton, लाइव क्रिकेट स्कोर: हेमिल्टन में होगा गिल का डेब्यू, धोनी ने दी कैप

  The fourth India vs New Zealand ODI is being telecast on Star Sports Network. The New Zealand-India live streaming will take place on hotstar.com. Click here to know when and where to watch the 4th ODI between New Zealand and India. न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज भारत ने 3-0 से अपने नाम कर ली है और अब बाकी बचे हुए मैचों में टीम इंडिया के पास बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का मौका है. विश्व कप को अब ज्यादा समय नहीं बचा है और ऐसे में टीम के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे और पांचवें मैच के रूप में यह जानने का एक मौका है कि उनके युवाओं खिलाड़ियों में क्या खास है. गुरुवार को टीम हेमिल्टन में मेजबान के खिलाफ चौथा वनडे खेलने उतरेगी और उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती नियमित कप्तान विराट कोहली के बिना भी अपनी लय को बरकरार रखने की होगी. कोहली का न्यूजीलैंड दौरा तीसरे वनडे के साथ ही खत्म हो गया था और बाकी बचे दो वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज से आराम दिया गया है. ऐसे में टीम की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर आ गई है. अब देखना होगा कि नियमित कप्तान की गैरमौजूदगी में रोहित टीम कां संभालने और जीत की लय को बरकरार रखने में कितना सफल हो जाते हैं.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2sSmrfw
via

LIVE Cricket score, IND vs NZ 4th ODI at Hamilton, लाइव क्रिकेट स्कोर: टीम इंडिया की नजर सीरीज में बड़ी जीत पर

न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज भारत ने 3-0 से अपने नाम कर ली है और अब बाकी बचे हुए मैचों में टीम इंडिया के पास बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का मौका है. विश्व कप को अब ज्यादा समय नहीं बचा है और ऐसे में टीम के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे और पांचवें मैच के रूप में यह जानने का एक मौका है कि उनके युवाओं खिलाड़ियों में क्या खास है. गुरुवार को टीम हेमिल्टन में मेजबान के खिलाफ चौथा वनडे खेलने उतरेगी और उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती नियमित कप्तान विराट कोहली के बिना भी अपनी लय को बरकरार रखने की होगी. कोहली का न्यूजीलैंड दौरा तीसरे वनडे के साथ ही खत्म हो गया था और बाकी बचे दो वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज से आराम दिया गया है. ऐसे में टीम की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर आ गई है. अब देखना होगा कि नियमित कप्तान की गैरमौजूदगी में रोहित टीम कां संभालने और जीत की लय को बरकरार रखने में कितना सफल हो जाते हैं.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2GcmKtf
via

Highlights, SA vs PAK, 5th ODI at Cape Town: सात विकेट से जीता साउथ अफ्रीका, 3-2 से सीरीज की अपने नाम

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का रोमांच आखिरी मैच तक पहुंच गया है. 2-2 से बराबर हो चुकी सीरीज का निर्णायक मैच केप टाउन में खेला जाएगा. चौथे वनडे मैच में पाकिस्तान ने आठ विकेट से जीत हासिल की थी. साउथ अफ्रीका ने तीसरे वनडे में पाकिस्तान को डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 13 रन से हराकर सीरीज में बढ़त बना ली थी.  मेहमान टीम पाकिस्तान ने पांच विकेट से पहला मैच जीतकर सीरीज का विजयी आगाज किया था, लेकिन मेजबान साउथ अफ्रीका ने दूसरा वनडे पांच विकेट से जीतकर मुकाबला बराबर कर दिया. सीरीज के पहले मैच में हाशिम अमला ने नाबाद शतक जड़ा था और दुसान ने 93 रन की पारी खेली थी, लेकिन पाकिस्तान के इमाम उल हक की 86 रन और हफीज की नाबाद 71 रन की पारी साउथ अफ्रीका पर भारी पड़ गई थी. जबकि दूसरे मैच में फेलुकवायो के आॅल राउंडर के दम पर मेजबान को आसान जीत मिली. फेलुकवायो ने जहां पहले 22 रन पर चार विकेट लिए, जबकि बाद में बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 69 रन की पारी खेली.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2FWhniR
via

ISL 2018-19 : जीत की राह पर लौटी बेंगलुरु एफसी, नॉर्थईस्ट युनाइडेट को 2-1 से मात दी

पिछले मैच में मुंबई सिटी एफसी के हाथों इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन की पहली हार झेलने के बाद बेंगलुरु एफसी एक बार फिर विजयी रास्ते पर लौट आई है. बेंगलुरु एफसी ने बुधवार को अपने घरेलू श्रीकांतीरावा स्टेडियम में खेले गए मैच में नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी को 2-1 से हरा दिया. बेंगलुरु एफसी को इससे पहले हार का  सामना करना पड़ा था. जिस वजह से उससे नंबर एक की कुर्सी भी छिन गई थी. उसकी कोशिश जीत की पटरी पर लौटने की थी जिसमें वो सफल रहा. इससे बेंगलुरु एफसी अंक तालिका में फिर से शीर्ष पर लौट आया है जबकि मुंबई एफसी दूसरे पायदान पर हैं. बेंगलुरु एफसी के 30 और मुंबई सिटी एफसी के 27 अंक है. वहीं नॉर्थईस्ट 14 मैचों में 23 अंक लेकर तीसरे पायदन पर है. वह अभी भी प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई हैं. ये भी पढ़ें- शरद कुमार सहित बारह पैरा खिलाड़ियों को टॉप्स की संशोधित सूची में मिली जगह चेंचो गिल्टेशन  71वें मिनट में बेंगलुरु की ओर से दूसरा गोल दागकर टीम को जीत दिलाई. यूनाईटेड को 60वें मिनट में फेडेरिको गालेगो ने बराबरी दिलाई थी. बेंगलुरु एफसी ने सबसे पहले मिस्लाव कोमोरस्की के आत्मघाती गोल की बदौलत बढ़त बनाई थी. ये भी पढ़ें- महिला हॉकी : फ्रांस के खिलाफ चार मैचों की सीरीज में सलीमा टेटे करेंगी जूनियर टीम की अगुआई

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2FYMf1Y
via

अंकित बावने करेंगे भारत ए की कप्तानी, करुण नायर को जगह नहीं

अंकित बावने इंग्लैंड लायंस के साथ होने वाले पहले चार दिवसीय अनऑफिशियल (अनाधिकारिक) टेस्ट मैच में इंडिया-ए टीम की कप्तानी करेंगे. यह मैच सात फरवरी से केरल के वायनाड क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. अंकित बावने ने ही अंजिक्य रहाणे की गैहाजिरी में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ चौथे वनडे में इंडिया-ए की कप्तानी की थी. क्रिकइंफो के अनुसार न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ए की पिछली रेड बॉल सीरीज में कप्तानी करने वाले करुण नायर को इस बार टीम में जगह नहीं दी गई है. उनके अलावा करुण नायर की कर्नाटक टीम के साथी खिलाड़ी आर समर्थ और के गौतम को भी बाहर का दरवाजा दिखा दिया गया है. पिछले दौरे में अच्छा प्रदर्शन करने वाली इस तिकड़ी को रणजी ट्रॉफी में खराब फार्म के कारण बाहर कर दिया गया. ये भी पढ़ें- Davis Cup 2019: भारत के इस दांव ने बढ़ा दी है इटली के लिए मुश्किलें, कांटे की होगी टक्कर लोकेश राहुल के साथ घरेलू क्रिकेट में लंबे समय से शानदार प्रदर्शन कर रहे जलज सक्सेना को टीम में जगह दी गई है. जलज सक्सेना को 2013 के बाद पहली बार इंडिया-ए में शामिल किया गया है. केरल के ऑलराउंडर जलज सक्सेना का बल्लेबाजी में 44 का औसत है और गेंदबाजी में उन्होंने पिछले दो प्रथम श्रेणी सत्रों में 20.41 की औसत से 17 मैचों में 73 विकेट चटकाए थे. दोनों टीमों के बीच इस समय तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में पांच मैचों की अनाधिकारिक वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है जिसमें मेजबान इंडिया-ए 4-0 से आगे चल रही है. मेजबान टीम अगर गुरुवार को होने वाले पांचवें वनडे में भी जीत दर्ज कर लेती है तो वह सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप कर लेगी. ये भी पढ़ें- महिला फुटबॉल : भारत ने दूसरे मैच में इंडोनेशिया को 2-0 से मात दी इंडिया-ए टीम : अंकित बावने (कप्तान), लोकेश राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रियांक पांचाल, रिकी भुई, सिद्धेश लाड, केएस भरत (विकेटकीपर), जलज सक्सेना, शाहबाज नदीम, मयंक मारकंडे, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, वरुण एरान.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2DIADOe
via

महिला हॉकी : फ्रांस के खिलाफ चार मैचों की सीरीज में सलीमा टेटे करेंगी जूनियर टीम की अगुआई

हॉकी इंडिया (एचआई) ने फ्रांस के खिलाफ खेले जाने वाले चार मैचों के लिए बुधवार को 20 सदस्यीय महिला जूनियर हॉकी टीम की घोषणा की. ये मैच आठ से 13 फरवरी तक उत्तर प्रदेश के लखनऊ और गोरखपुर शहर में खेले जाएंगे. भारतीय टीम की अगुआई सलीमा टेटे करेंगी जबकि अभी स्पेन दौरे पर गई सीनियर टीम की सदस्य युवा फारवर्ड लालरेमसियामी उप कप्तान होंगी. पहले दो मैच आठ और नौ फरवरी को पद्म श्री मोहम्मद शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम में खेले जाएंगे. इसके बाद, दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच 11 फरवरी को गोरखपुर के वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में खेला जाएगा. चौथा और आखिरी मैच 13 फरवरी को खेला जाएगा. ये भी पढ़ें- अंकित बावने करेंगे भारत ए की कप्तानी, करुण नायर को जगह नहीं इस बारे में जूनियर महिला टीम के कोच बलजीत सिह ने कहा, 'फ्रांस की महिला हॉकी टीम के साथ आगामी मैच हमारी टीम के लिए फिटनेस हासिल करने और विभिन्न परिस्थितियों में खेलने के अनुभव को हासिल करने के लिए मददगार होंगे. मुझे लगता है कि इन मैचों के लिए हमारी टीम का संयोजन ऐसा है कि इससे हर खिलाड़ी को मैदान पर अपना योगदान देने का मौका मिलेगा.' ये भी पढ़ें- Davis Cup 2019: भारत के इस दांव ने बढ़ा दी है इटली के लिए मुश्किलें, कांटे की होगी टक्कर भारतीय टीम इस प्रकार है : गोलकीपर: बिचू देवी खारीबाम, खुशबू. डिफेंडर: फिलिसिया टोप्पो, गगनदीप कौर, सलीमा टेटे, प्रियंका, सुमन देवी थोडम, इशिका चौधरी. मिडफील्डर : महिमा चौधरी, प्रभलीन कौर, मारियाना कुजूर, रीत, बलजीत कौर, प्रीति. फारवर्ड : लालरेमसियामी, शर्मिला देवी, मुमताज खान, जीवन किशोरी टोप्पो, अजमीना कुजूर, ज्योति.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2Bdj5s6
via

शरद कुमार सहित बारह पैरा खिलाड़ियों को टॉप्स की संशोधित सूची में मिली जगह

पैरा खेलों को उस समय बढ़ावा मिला जब बुधवार को एशियाई पैरा खेलों के स्वर्ण पदक विजेता शरद कुमार सहित शानदार प्रदर्शन करने वाले 12 पैरा खिलाड़ियों को संशोधित टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) सूची में शामिल किया गया. पैरा खेलों के अंतर्गत चार पैरा खेलों- पैरा एथलेटिक्स, पैरा निशानेबाजी, पैरा तैराकी और पैरा पावरलिफ्टिंग की समीक्षा की गई. भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) की विज्ञप्ति के अनुसार 2020 टोक्यो पैरालंपिक को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों का चयन किया गया है. पैरा एथलेटिक्स में पैरा एशियाई खेलों के दो बार के स्वर्ण पदक विजेता शरद कुमार (पुरुष ऊंची कूद टी63 42,63), वरुण भाटी (पुरुष ऊंची कूद टी63 42,63), संदीप चौधरी (पुरुष भाला फेंक एफ64 42-44, 61-64), सुमित (पुरुष भाला फेंक एफ64 42-44, 61-64), सुंदर सिंह गुर्जर (पुरुष भाला फेंक एफ46 45-46), रिंकू (पुरुष भाला फेंक एफ46 45-46), अमित सरोहा (पुरुष क्लब थ्रो एफ 51), विरेंदर (पुरुष गोला फेंक एफ57 56-57) और जयंती बेहड़ा (महिला 400 मीटर टी47 45-47) को नवीनतम सूची में शामिल किया गया है. पैरा एथलीटों के लिए चयन की पात्रता उनकी नवीनतम विश्व रैंकिंग और उनके हाल के स्कोर थे जिनकी वैश्विक स्तर से तुलना की गई. साइ के मिशन ओलिंपिक सेल की उसकी महानिदेशक नीलम कपूर की अध्यक्षता में हुई बठैक में टॉप्स सूची में संशोधन किया गया जिसमें बैडमिंटन, साइकिलिंग और पैरा खेलों से 23 खिलाड़ियों को चुना गया. कुछ खिलाड़ियों को ओलिंपिक 2024 के लिए डेवलपमेंटल ग्रुप में भी चुना गया और बैडमिंटन, पैरा एथलेटिक्स, पैरा निशानेबाजी, पैरा तैराकी और पैरा पावरलिफ्टिंग के खिलाड़ियों की सूची बनाई गई जिनके प्रदर्शन पर नजर रखी जाएगी. पैरा निशानेबाजी में चार को चुना गया पैरा निशानेबाजी में मनीष नारवाल, सिंहराज (दोनों पुरुष 1 मीटर एयर पिस्टल एसएस1 एवं मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच1), दीपेंदर (पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1) और अवनी लेखारा (विश्व चैंपियनशिप में समीक्षा होगी) को चुना गया. इसके अलावा रूबीना फ्रांसिस, पूजा अग्रवाल और सानिया शर्मा को उन खिलाड़ियों की सूची में रखा गया जिनके प्रदर्शन पर नजर रखी जाएगी. तैराकी और पैरा पावरलिफ्टर आठ पैरा तैराकों और छह पैरा पावरलिफ्टर को उन खिलाड़ियों की सूची में रखा गया जिनके प्रदर्शन पर नजर रखी जाएगी. पैरा पावरलिफ्टर के प्रदर्शन की जुलाई में विश्व पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के दौरान समीक्षा होगी. पैरा पावर लिफ्टिंग में जयदीप, सचिन चौधरी, मनप्रीत कौर, राजिंदर सिंह रहेलु, सकीना खातून और फरमान बाशा को इस सूची में रखा गया है, जबकि पैरा तैराकों में सुयश नारायण जाधव, निरंजन मुकुंदन, स्वप्निल पाटिल, चेतन गिरिधर राउत, श्रीधर नागप्पा मलागी, देवांशी सतीजा, कंचनमाला पांडे और शरत गायकवाड इस सूची में शामिल हैं. बी साइ प्रणीत और लक्ष्य सेन को हटाया गया बैठक के दौरान भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों के प्रदर्शन की भी समीक्षा की गई और इस दौरान किदांबी श्रीकांत (पुरुष सिंगल्स), समीर वर्मा (पुरुष सिंगल्स), एचएस प्रणॉय (पुरुष सिंगल्स), पीवी सिंधु (महिला सिंगल्स) और सायना नेहवाल (महिला सिंगल्स) को 2020 टोक्यो खेलों तक इस सूची में शामिल किया गया. संधोशित सूची से हालांकि बी साइ प्रणीत और लक्ष्य सेन को हटा दिया गया है. सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी (पुरुष डबल्स), अश्विनी पोनप्पा और सिक्की रेड्डी (महिला डबल्स), प्रणव चोपड़ा और सिक्की रेड्डी (मिक्स्ड डबल्स) को विश्व चैंपियनशिप तक सूची में रखा गया है. मनु अत्री, सुमित रेड्डी (पुरुष डबल्स), मेघना जक्कमपुडी और पूर्विशा राम (महिला डबल्स) को उन खिलाड़ियों की सूची में रखा गया जिनके प्रदर्शन पर नजर रखी जाएगी. चार साइकिलिस्ट को 2024 के डेवलपमेंटल ग्रुप में जगह साइकिलिंग पर भी चर्चा की गई और जूनियर स्तर पर हाल में अच्छे प्रदर्शन के बाद चार खिलाड़ियों को 2024 के डेवलपमेंटल ग्रुप में जगह दी गई है. इनमें एसोउ अल्बेन, रोनाल्डो सिंह, जेम्स सिंह और रोजित सिंह (सभी टीम स्प्रिंट) शामिल हैं. बैठक के दौरान समिति ने उपकरणों से जुड़े वित्तीय प्रस्तावों और यहां आगामी आईएसएसएफ विश्व कप की तैयारी के लिए कुछ भारतीय निशानेबाजों की कारतूस की जरूरतों को भी स्वीकृति दी.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2Slv5Sc
via

LIVE, SA vs PAK, 5th ODI at Cape Town: पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को दिया 241 रन का लक्ष्य

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का रोमांच आखिरी मैच तक पहुंच गया है. 2-2 से बराबर हो चुकी सीरीज का निर्णायक मैच केप टाउन में खेला जाएगा. चौथे वनडे मैच में पाकिस्तान ने आठ विकेट से जीत हासिल की थी. साउथ अफ्रीका ने तीसरे वनडे में पाकिस्तान को डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 13 रन से हराकर सीरीज में बढ़त बना ली थी.  मेहमान टीम पाकिस्तान ने पांच विकेट से पहला मैच जीतकर सीरीज का विजयी आगाज किया था, लेकिन मेजबान साउथ अफ्रीका ने दूसरा वनडे पांच विकेट से जीतकर मुकाबला बराबर कर दिया. सीरीज के पहले मैच में हाशिम अमला ने नाबाद शतक जड़ा था और दुसान ने 93 रन की पारी खेली थी, लेकिन पाकिस्तान के इमाम उल हक की 86 रन और हफीज की नाबाद 71 रन की पारी साउथ अफ्रीका पर भारी पड़ गई थी. जबकि दूसरे मैच में फेलुकवायो के आॅल राउंडर के दम पर मेजबान को आसान जीत मिली. फेलुकवायो ने जहां पहले 22 रन पर चार विकेट लिए, जबकि बाद में बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 69 रन की पारी खेली.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2DIHyqR
via

अंकित बावने करेंगे भारत ए की कप्तानी, करुण नायर को जगह नहीं

अंकित बावने इंग्लैंड लायंस के साथ होने वाले पहले चार दिवसीय अनऑफिशियल (अनाधिकारिक) टेस्ट मैच में इंडिया-ए टीम की कप्तानी करेंगे. यह मैच सात फरवरी से केरल के वायनाड क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. अंकित बावने ने ही अंजिक्य रहाणे की गैहाजिरी में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ चौथे वनडे में इंडिया-ए की कप्तानी की थी. क्रिकइंफो के अनुसार न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ए की पिछली रेड बॉल सीरीज में कप्तानी करने वाले करुण नायर को इस बार टीम में जगह नहीं दी गई है. उनके अलावा करुण नायर की कर्नाटक टीम के साथी खिलाड़ी आर समर्थ और के गौतम को भी बाहर का दरवाजा दिखा दिया गया है. पिछले दौरे में अच्छा प्रदर्शन करने वाली इस तिकड़ी को रणजी ट्रॉफी में खराब फार्म के कारण बाहर कर दिया गया. ये भी पढ़ें- Davis Cup 2019: भारत के इस दांव ने बढ़ा दी है इटली के लिए मुश्किलें, कांटे की होगी टक्कर लोकेश राहुल के साथ घरेलू क्रिकेट में लंबे समय से शानदार प्रदर्शन कर रहे जलज सक्सेना को टीम में जगह दी गई है. जलज सक्सेना को 2013 के बाद पहली बार इंडिया-ए में शामिल किया गया है. केरल के ऑलराउंडर जलज सक्सेना का बल्लेबाजी में 44 का औसत है और गेंदबाजी में उन्होंने पिछले दो प्रथम श्रेणी सत्रों में 20.41 की औसत से 17 मैचों में 73 विकेट चटकाए थे. दोनों टीमों के बीच इस समय तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में पांच मैचों की अनाधिकारिक वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है जिसमें मेजबान इंडिया-ए 4-0 से आगे चल रही है. मेजबान टीम अगर गुरुवार को होने वाले पांचवें वनडे में भी जीत दर्ज कर लेती है तो वह सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप कर लेगी. ये भी पढ़ें- महिला फुटबॉल : भारत ने दूसरे मैच में इंडोनेशिया को 2-0 से मात दी इंडिया-ए टीम : अंकित बावने (कप्तान), लोकेश राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रियांक पांचाल, रिकी भुई, सिद्धेश लाड, केएस भरत (विकेटकीपर), जलज सक्सेना, शाहबाज नदीम, मयंक मारकंडे, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, वरुण एरान.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2HG5eAc
via

कोहली और रोहित शर्मा जैसा बनना चाहते हैं टीम के युवा खिलाड़ी

विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देते हैं. यही वजह है कि वह सबके लिए प्रेरणास्त्रोत बन गए हैं. फैंस को ही नहीं बल्कि वह साथी खिलाड़ियों को भी प्रेरित करते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे चहल टीवी में चहल ने इस बार टीम के युवा खिलाड़ियों से इसी बारे में बात की थी. अपने टीम के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल से बातचीत करते हुए कुलदीप ने बताया कि किस तरह से टीम के फिटनेस प्रोग्राम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी तेजी से ग्रोथ (विकास) में अहम भूमिका निभाई है. कुलदीप ने कहा, "ऐसा नहीं है कि मैं बहुत ज्यादा काम करता हूं. मैं अच्छी फिटनेस रिजीम फॉलो करना चाहता हूं. अब तक इससे हमें अच्छी मदद मिली है." 'हमारे सीनियर रोहित और विराट भाई, हम जैसे युवाओं को मोटिवेट (प्रेरणा) करते हैं. जब वे करते हैं तो हम महसूस करते हैं कि हमें भी अपना बेस्ट देने की जरूरत है.' MUST WATCH: On our latest episode of Chahal TV , we talk to #TeamIndia's young brigade with @ImRo45 donning cameraman duties & our host & dost @yuzi_chahal behind the - by @RajalArora Full Video Link https://t.co/pLLieJ4HlK pic.twitter.com/a41Iwco9JK— BCCI (@BCCI) January 30, 2019 बाएं हाथ के पेसर खलील अहमद ने कहा कि फिटनेस को लगातार बरकरार रखना क्रिकेटर के लिए जरूरी है ताकि जब भी जरूरत पड़े वह मैच खेलने के लिए तैयार हो. 'वर्कआउट करना एक आदत जैसा होना चाहिए, उसी तरह से जिस तरह से आप अपने दांत साफ करते हैं. अगर आप रोज अपनी बॉडी मेंटेन रखते हैं तभी आप एक खिलाड़ी के तौर पर लंबे समय के लिए बरकरार रह सकते हैं.' युवा दाहिने हाथ के बल्लेबाज गिल ने कहा, 'हम शेड्यूल को फॉलो करते हुए खुद को मेंटेन रखते हैं, इस टीम का हिस्सा होकर मुझे अच्छा लग रहा है.'

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2SaLTes
via