Thursday, 31 January 2019

तो क्या भारतीय टेनिस में एक और विवाद खड़ा होने का इंतजार कर रहा है...

डेविस कप में भारत के गैरखिलाड़ी कप्तान महेश बूपति को बरकरार रखने के लिए भारतीय टीम के सदस्यों ने खुलकर समर्थन करना शुरू कर दिया है. रोहन बोपन्ना और प्रजनेश गुणेश्वरन जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने महेश भूपति को कप्तान बनाये रखने की वकालत की जिनका करार  इटली के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाले डेविस कप मुकाबले में टीम के प्रदर्शन के बाद तय होगा. भूपति को अप्रैल 2017 में आनंद अमृतराज की जगह कप्तान बनाया गया था और उनका कार्यकाल इटली के खिलाफ मुकाबले के बाद समाप्त हो रहा है. अखिल भारतीय टेनिस संघ यानी एआईटीए के एक सीनियर अधिकारी ने पीटीआई से कहा था कि भूपति का कार्यकाल बढ़ाए जाने की संभावना नहीं है. लेकिन एक समय उनके युगल जोड़ीदार रहे बोपन्ना ने बताया कि भूपति ने टीम में क्या नयी चीज जोड़ी है यानी उनके योगदान में तया खास रहा है. बोपन्ना ने कहा, ‘उनके आने के बाद खिलाड़ियों के साथ अधिक संवाद स्थापित हुआ और ऐसा केवल डेविस कप के दौरान नहीं बल्कि साल भर होता है. इससे बड़ा बदलाव आया.’ उन्होंने कहा, ‘आप भले ही उनसे अक्सर नहीं मिल सकते लेकिन लगातार संवाद होने से जब आप डेविस कप खेलने के लिये उतरते हो तो आप निकटता महसूस करते हो. इससे वास्तव में मदद मिलती ह. हमारे लिये यह बहुत अच्छी बात है कि वह हमारा कप्तान है. वह हमसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाने और बेहतर टेनिस खिलाड़ी बनने में मदद करता है.’ भूपति की अगुवाई में भारत दो बार विश्व ग्रुप प्लेआफ चरण तक पहुंचा लेकिन दोनों अवसरों पर उसे हार का सामना करना पड़ा. अब अगर भूपति को कप्तानी के हटाया जाता है तो फिर भारतयी टेनिस में क बार फिर से विवाद खड़ा होना तय है. (Input PTI)

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2RqacAJ
via

No comments:

Post a Comment