Wednesday 30 January 2019

LIVE, SA vs PAK, 5th ODI at Cape Town: पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को दिया 241 रन का लक्ष्य

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का रोमांच आखिरी मैच तक पहुंच गया है. 2-2 से बराबर हो चुकी सीरीज का निर्णायक मैच केप टाउन में खेला जाएगा. चौथे वनडे मैच में पाकिस्तान ने आठ विकेट से जीत हासिल की थी. साउथ अफ्रीका ने तीसरे वनडे में पाकिस्तान को डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 13 रन से हराकर सीरीज में बढ़त बना ली थी.  मेहमान टीम पाकिस्तान ने पांच विकेट से पहला मैच जीतकर सीरीज का विजयी आगाज किया था, लेकिन मेजबान साउथ अफ्रीका ने दूसरा वनडे पांच विकेट से जीतकर मुकाबला बराबर कर दिया. सीरीज के पहले मैच में हाशिम अमला ने नाबाद शतक जड़ा था और दुसान ने 93 रन की पारी खेली थी, लेकिन पाकिस्तान के इमाम उल हक की 86 रन और हफीज की नाबाद 71 रन की पारी साउथ अफ्रीका पर भारी पड़ गई थी. जबकि दूसरे मैच में फेलुकवायो के आॅल राउंडर के दम पर मेजबान को आसान जीत मिली. फेलुकवायो ने जहां पहले 22 रन पर चार विकेट लिए, जबकि बाद में बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 69 रन की पारी खेली.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2DIHyqR
via

No comments:

Post a Comment