Thursday, 31 January 2019

West Indies vs England 2nd Test , Live Cricket Score: वेस्टइंडीज ने टॉस जीता, इंग्लैंड की पहले बल्लेबाजी

वेस्टइंडीज के दौरे पर गई इंग्लैंड की टीम ने यह सोच भी नहीं होगा कि उसे कमजोर मानी जने वाले मेजबान टीम इतनी बुरी तरह से पहले ही टेस्ट में नाकों चनें चबवा देगी. पहले टेस्ट की पहली पारी में 77 रन पर ऑल आउट हुई इंग्लिश टीम को इस मैच में करारी मात मिली. और अब बारी दूसरे टेस्ट की है. एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स मैदान पर कैरेबियाई टीम ने टॉस दजीकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.  इंग्लैंड के बल्लेबाजों के सांमने फिर वहीं तचुनौती है. उन्हें पहला पारी में एक सम्मानजनक सिकोर तर पहुंतकर साबिक करना है कि पुथले मुकाबले में उनकी हार एक संयोग मात्र थी. वहीं दूसरी ओर मेजबान टीम भी इस मैच में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगा क्योंकि उन्हें सबित करना है पहले मुकाबले की जीत कोई तुक्का नहीं थी.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2SfCn9X
via

No comments:

Post a Comment