Thursday, 31 January 2019

स्टेफनी टेलर के इनकार करने का बाद नई कप्तान के साथ कराची पहुंची वेस्टइंडीज की टीम

वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम की कार्यवाहक कप्तान मेरिसा एग्विलेइरा ने बुधवार को उम्मीद जताई कि क्रिकेट खेलने वाले अन्य देश उनकी टीम के नक्शेकदम पर चलेंगे और निकट भविष्य में पाकिस्तान का दौरा करेंगे. मेरिसा मंगलवार रात अपनी टीम के साथ कराची पहुंची. दोनों टीमों के बीच यहां तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज होगी जिसके बाद एकदविसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज दुबई में खेली जाएगी. टीम की नियमित कप्तान स्टेफनी टेलर ने हालांकि सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा नहीं करने का फैसला किया है. Warm welcome at the Jinnah International Airport for the ladies.#WindiesCricket #ItsOurGame #WIWvPAKW pic.twitter.com/RCy3p4CUwm — WINDIES Women (@windieswomen) January 30, 2019 मेरिसा ने प्रेस कॉफ्रेंस में कहा, ‘मुझे लगता है कि जहां तक पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी का सवाल है तो पाकिस्तानी सही दिशा में जा रहे हैं. हम यहां सकारात्मक मानसिकता के साथ आए हैं और मेजबान टीम की किसी भी चुनौती के लिए भावनात्मक, शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार हैं.’ उन्होंने कहा, ‘जब सवाल पाकिस्तान में क्रिकेट को वापस लाने का है तो मुझे लगता है कि अन्य टीमों को भी पाकिस्तान आने के बारे में पुनर्विचार करना चाहिए.’ स्टेफनी ने श्रृंखला के कराची चरण में नहीं खेलने का फैसला किया है और वह यूएई में एकदिवसीय मैचों के लिए टीम से जुड़ेंगी.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2BaUyDW
via

No comments:

Post a Comment