Thursday, 31 January 2019

'चोटिल' पृथ्वी शॉ ने रणवीर सिंह की फिल्म #Gully Boy से इस तरह खुद को किया प्रेरित

युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने धमाकेदार रूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था, लेकिन जब उनके सामने खुद को मजबूत रूप में साबित करने का मौका आया, तक वह चोटिल हो गए. लेकिन वह इससे हताश नहीं है. खुद को प्रेरित कर रहे हैं. वापस से एक अच्छी शुरुआत के लिए. शॉ के पास टीम के खुद की एक अलग जगह बनाने का मौका ऑस्ट्रेलिया दौरे के रूप में मिला था, लेकिन टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले अभ्यास मैच में ही वह चोटिल हो गए. टखने की चोट के कारण उन्हें पूरी सीरीज से ही बाहर कर दिया गया. डेब्यू के कुछ समय बाद ही खिलाड़ी के साथ ऐसा होने से निराशा जरूरत होती है. लेकिन शॉ वापसी के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं और वो इस समय भी अंदर से कितने विश्वास से भरे है. ये तो उनका सोशल मीडिया बताता है. इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक पोस्ट शेयर की और लिखा कि अपना टाइम आएगा...इंजुरी से फिट होके...मैं और रन बनाएगा...अपना टाइम आएगा. View this post on Instagram A post shared by MR. SHAW (@prithvishaw) on Jan 30, 2019 at 8:36am PST इससे उन्होंने खुद को प्रेरित भी किया. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ  एक कैच लेते हुए शॉ चोटिल हो गए थे. हालांकि शॉ ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह आईपीएल के इस सीजन तक फिट हो जाएंगे. जहां वह दिल्ली कैपिटल की ओर से मैदान पर उतरेंगे. शॉ ने पिछले साल घर में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की ओर से पदार्पण किया था. जहां उन्होंने अपने डेब्यू मैच में शतक जड़ा था. उसके बाद दूसरे टेस्ट में भी उन्होंने 103 रन की पारी खेली थी. अपने डेब्यू सीरीज में ही उन्होंने मैन आॅफ द सीरीज अपने नाम कर ली थी.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2SfcoiV
via

No comments:

Post a Comment