Wednesday, 30 January 2019

Ind vs NZ, 4th ODI: हैमिल्टन के मैदान पर चला बोल्ट का जादू, बना डाले कई रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में चौथे वनडे में ट्रेंट बोल्ट ने भारतीय टीम को ऐसे झटके दिए जिससे भारतीय बल्लेबाजी अंत तक संभव ही नहीं पाई. भारतीय टीम 92 रनों पर ऑलआउट हो गई. भारत को इस छोटे से स्कोर में सीमित करने में सबसे अहम रोल निभाया ट्रेंट बोल्ट ने. बोल्ट ने अपने 10 ओवर में केवल 21 रन देकर पांच विकेट झटके. इसके साथ ही बोल्ट ने न्यूजीलैंड के लिए वनडे में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने के रिचर्ड हैडली के रिकॉर्ड की बराबरी की. दोनों ने पांच-पांच बार यह कारनामा किया है. वहीं बॉलिंग फिगर की बात करे तो बोल्ट का यह प्रदर्शन भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की ओर से दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. उसे आगे केवल शेन बॉन्ड है जिन्होंने साल 2005 में 19 रन देकर छह विकेट हासिल किए थे. Most 5-fors for New Zealand in ODIs: 5 - Richard Hadlee 5 - TRENT BOULT* 4 - Shane Bond #NZvIND — Umang Pabari (@UPStatsman) January 31, 2019 बोल्ट ने अपने इन पांच विकेट की बदौलत न्यूजीलैंड में 100 विकेट भी पूरे किए. पूर्व न्यूजीलैंड कप्तान डैनियल विटोरी के बाद वह ऐसा करने वाले दूसरे गेंदबाज है हालांकि विटौरी ने यह कारनामा 129 मैचों में किया वहीं बोल्ट ने केवल 49 मैचों में 100 विकेट हासिल किए हैं. Best bowling figures for New Zealand against India in ODIs: 6/19 - Shane Bond, Bulawayo, 2005 5/21 - Trent Boult, Hamilton, 2019* 5/22 - Andre Adams, Queenstown, 2003 5/23 - Richard Collinge, Christchurch, 1976#NZvIND — Umang Pabari (@UPStatsman) January 31, 2019 बोल्ट ने शुरुआत में ही शिखर धवन को 13 रन पर एलबीडब्ल्यू करके पवेलियन लौटाया. इसके बाद उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा को केवल सात रन पर कैच आउट कराया. डेब्यू कर रहे शुभमन गिल भी बोल्ट का शिकार बने. दूसरी ओर ग्रैंडहोम भी लगातार अटैक करते रहे. बोल्ट ने इसके बाद केदार जाधव को एक रन पर और हार्दिक पांड्या को भी पवेलियन वापस भेजा. भारतीय टीम इसके बाद संभल ही नहीं सकी. यजुवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने नौंवें विकेट के लिए साझेदारी की कोशिश की लेकिन टीम 92 रनों पर ऑलआउट हो गई.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2BaTvUq
via

No comments:

Post a Comment