Thursday, 31 January 2019

All England Badminton: मारिन के चोटिल होने के बावजूद आसान नहीं होगी राह- सिंधु

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु ने गुरूवार को कहा कि ओलिंपिक चैंपियन कैरोलिना मारिन के चोटिल होने के कारण बाहर रहने के बावजूद ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप आसान नहीं होगा. ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप छह मार्च से खेली जाएगी. रियो ओलिंपिक रजत पदक विजेता सिंधु का मानना है कि वीमंस सिंगल्स खिताब जीतने के लिए उसे वहां अपना सौ फीसदी देना होगा. सिंधु ने एक इवेंट कहा ‘ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप सबसे बड़े टूर्नामेंटों में से एक है. मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. इसे जीतना आसान नहीं है.हम सभी को सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा.’ उन्होंने कहा ,‘उसके बाद कुछ सुपर सीरीज होंगी और फिर ओलिंपिक क्वालीफिकेशन की तैयारी करनी है जिसके लिये हम सभी को फिट और स्वस्थ रहना होगा.’ कोच विमल कुमार ने कहा था कि स्पेन की कैरोलिना के बाहर रहने से सायना और सिंधु के पास खिताब जीतने का सुनहरा मौका है. सिंधु ने कहा,‘ मारिन के घुटने का आपरेशन हुआ है. यह दुखद है लेकिन चोट करियर का हिस्सा है. उम्मीद है कि वह मजबूती से वापसी करेगी.’ उन्होंने कहा,‘ उसके नहीं खेलने के बावजूद यह आसान नहीं होगा. टॉप 10- 15 खिलाड़ियों का स्तर समान है. आप यह नहीं मान सकते कि ड्रॉ आसान होगा. चेन युफेइ, हि बिंगजियाओ, सुंग जि ह्यून और रेचानोक इंतानोन सभी बराबरी की हैं.’

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2CUS2Sr
via

No comments:

Post a Comment