Tuesday, 29 January 2019

अपने किए पर अब पछता रहे हैं निलंबित पाकिस्तानी कप्तान सरफराज

साउथ अफ्रीकन खिलाड़ी पर रंगभेदी टिप्पणी के चलते चार मैचों के लिए निलंबित हुए पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद को अपने किए पर पछतावा है. सरफराज अहमद ने कहा कि उन्होंने इससे सीख ली है. साउथ अफ्रीका से स्वदेश लौटने के बाद सफराज ने कहा कि उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ और इसीलिए उन्होंने इस प्रकरण के तुरंत बाद सार्वजनिक रूप से माफी मांगी. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि यह गलती थी और मैंने इससे सीख ली है. आईसीसी ने आलराउंडर एंडिल फेलुकवायो के खिलाफ रंगभेदी टिप्पणी करने के लिए सरफराज पर चार मैचों का प्रतिबंध लगाया है जिसके बाद वह पाकिस्तान लौट आए. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आईसीसी के इस फैसले पर निराशा जताई थी. सरफराज ने इस समर्थन के लिए बोर्ड का शुक्रिया किया. उन्होंने कहा कि पीसीबी इस मामले से जैसे निपटा मैं उसके लिए उनका शुक्रगुजार हूं. मैं चार मैचों के लिए प्रतिबंध लगाने के आईसीसी के फैसले को स्वीकार करता हूं और मेरे लिए यह मुद्दा खत्म हो गया है लेकिन पीसीबी मुझसे जो भी कहेगा मैं वह करूंगा. सरफराज के समर्थन में कराची हवाई अड्डे के बाहर सैकड़ो समर्थक खड़े थे, जिन्होंने उनके समर्थन में नारे लगाए और आईसीसी का विरोध किया.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2SfWi8H
via

No comments:

Post a Comment