Wednesday, 30 January 2019

Ind vs NZ: रोहित शर्मा के खास मैच से पहले जोड़ीदार धवन को याद आए पुराने दिन

न्यूजीलैंड में चल रही वनडे सीरीज में भारत 3-0 से अजेय बढ़त हासिल कर चुका है. विराट कोहली को अगले दो मैचों के लिए आराम दिया गया है और कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी गई है. रोहित शर्मा के लिए हैमिल्टन वनडे बेहद खास होने वाला है. यह मैच उनका 200वां मैच होगा. भारत के लिए 200 मैच खेलने वाले वह 15वें खिलाड़ी होंगे. सक्रिय खिलाड़ियों में केवल विरा'ट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी ही उनसे आगे हैं. रोहित शर्मा टीम के सबसे बेहतरीन ओपनर्स में है. खासतौर पर शिखर धवन के साथ उनकी जोड़ी बेहद विस्फोटक है. रोहित शर्मा के 200वें मैच के लिए ही धवन ने रोहित के साथ एक साथ एक खास तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है. View this post on Instagram Partners in crime! Jodi no.1. #partnership #friends #cricket #teamindia

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2RsW9KN
via

No comments:

Post a Comment