Thursday, 21 February 2019

Barcelona Spain Masters: मुग्‍धा भारत की आखिरी उम्‍मीद, भारतीय तिकड़ी का सफर थमा

युवा शटलर मुग्धा अग्रे ने अमेरिका की नटाली चि पर तीन गेम में जीत दर्ज कर बार्सिलोना स्पेन मास्टर्स के महिला एकल क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया, जिससे वह टूर्नामेंट में एकमात्र भारतीय खिलाड़ी बची हैं. सौरभ वर्मा, पारूपल्ली कश्यप और अजय जयराम की भारतीय तिकड़ी को दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा जबकि नागपुर की 19 साल की खिलाड़ी ने विश्व टूर सुपर 300 टूर्नामेंट के दूसरे दौर में नटाली पर 21-14 13-21 21-16 की रोमांचक जीत दर्ज की. अब दुनिया की 82वें नंबर की खिलाड़ी मुग्धा का सामना शीर्ष वरीय चीन की हान युए से होगा. पुरुष एकल में राष्ट्रीय चैंपियन सौरभ को चीन के रेन पेंग्बो से 44 मिनट तक चले मुकाबले में 17-21 13-21 से हार मिली जबकि कश्यप को सिंगापुर के कीन येऊ लोह से 12-21 21-18 15-21 से पराजित किया.इसके बाद अजय भी डेनमार्क के शीर्ष वरीय विक्टर एक्सेलसेन से 19-21 16-21 से हारकर बाहर हो गए. कृष्ण प्रसाद गारगा और ध्रुव कपिला की पुरूष युगल जोड़ी भी हारकर बाहर हो गई.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2E4Nb1j
via

No comments:

Post a Comment