Friday, 1 February 2019

नदी किनारे पत्नी अनुष्का के साथ छुट्टियों का मजा ले रहे हैं कप्तान कोहली

भारत को लगातर जीत का स्वाद चखाने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली फिलहाल पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ छुट्टियों का पूरा मजा ले रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाके खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत, फिर वनडे सीरीज में जीत और उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में टीम को विजयी बढ़त दिलाने के बाद विराट छुट्टियों पर चले गए थे. जिस कारण कीवी टीम के खिलाफ बाकी बचे सीरीज के दो वनडे मैच और तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम की कमान रोहित शर्मा को दी गई है और कोहली अपनी पत्नी के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे है. फिलहाल अभी कोहली ने जो लेटेस्ट फोटो डाली है, उससे देखकर तो लग रहा है कि ये कपल ने अपने इस समय को एक दूसरे के नाम कर दिया है. नदी किनारे, पेड़ के नीचे फिलहाल यह कपल एक दूसरे में खोया हुआ है. View this post on Instagram A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on Feb 1, 2019 at 3:40am PST कोहली कोहली के आगे के बिजी शेड्यूल को देखते हुए बीसीसीआई ने पहले ही साफ कर दिया गया था कि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा वनडे उनका इस दौर का आखिरी वनडे होगा. हालांकि उनकी गैर मौजूदगी में भारतीय टीम ने भी काफी निराश किया और लंबे समय से कोहली ने टीम की जिस लय को बनाकर रखा था, वह टूट गया. मेजबान ने चौथे वनडे में भारत को आठ विकेट से हराया. न सिर्फ हराया, बल्कि भारत की बल्लेबाजी को भी हिला के रख दिया था. मेजबान ने टीम इंडिया को सिर्फ 92 रन पर ही रोक दिया था.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2Ux3jiL
via

No comments:

Post a Comment