Thursday, 21 February 2019

डीके जैन बने बीसीसीआई के पहले लोकपाल

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को रिटायर्ड जज डीके जैन को बीसीसीआई का नया लोकपाल नियुक्‍त कर दिया है. जैन सुप्रीत कोर्ट के पूर्व जज हैं. नए संविधान के तहत जैन बीसीसीआई के पहले लोकपाल हैं और जल्‍द ही अपनी जिम्‍मेदारी संभालेंगे. बतौर लोकपाल जैन की पहली जिम्‍मेदारी केएल राहुल और हार्दिक पांड्या की जोड़ी की सजा का निर्णय पारित करना होगा. इस जोड़ी को पहले एक टीवी शो पर महिलाओं के विरुद्ध बयान देने के बाद निलंबित कर दिया गया था, जिसके बाद प्रतिबंध को लोकपाल की नियुक्ति के लिए लंबित कर दिया गया था. वहीं सुप्रीत कोर्ट में सार्वजनिक रूप से मतभेदों को हवा न देने के लिए डायना एडुल्‍जी और विनोद राय सदस्‍य वाली सीओए को भी सुप्रीत कोर्ट ने चेतवानी दी है.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2BKs44j
via

No comments:

Post a Comment