Friday, 1 February 2019

बर्फ की चादर में ढंका क्रिकेट का मक्का, देखिए तस्वीरें

[caption id="attachment_188448" align="alignnone" width="1002"] क्रिकेट का मक्का शुक्रवार को बर्फ की सफेद की चादर से पूरा ढंक गया. पूरे स्टेडियम में बर्फ फैलने से यह ऐतिहासिक मैदान और भी खूबसूरत लगने लगा है. फोटो साभार: लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड[/caption] [caption id="attachment_188450" align="alignnone" width="1002"] इंग्लैंड के इसी मैदान पर इस साल होने वाले विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. खिताबी मुकबला 14 जनवरी जुलाई को खेला जाएगा. टीम इंडिया की कोशिश एक बार फिर इस ऐतिहासिक मैदान पर ट्रॉफी उठाने की होगी, जहां उसने 1983 में सबसे पहले विश्व कप ट्रॉफी उठाई थी.[/caption]   [caption id="" align="alignnone" width="1002"] लॉर्ड्स का यह खूबसूरत मैदान भारतीयों के दिल के हमेशा करीब रहता है.एक तो 1983 में टीम यहीं पर विश्व विजेता बनी थी और फिर साल 2002, जो आज भी हर भारतीय के जेहन में ताजा है. जब सौरव गांगुली ने नेटवेस्ट ट्रॉफी में टीम को जीत दिलाने के बाद इसी की बालकनी में जर्सी उतारकर जश्न मनाया था.[/caption]   [caption id="" align="alignnone" width="1002"] फिलहाल तो इस समय तो अब इस मैदान पर कोई मैच नहीं खेला जा सकता, लेकिन फिर भी खेल प्रेमी इस स्टेडियम को सफेद चादर में लिपटे हुए देखने के लिए यहां आ ही जाते हैं. जो हर साल फरवरी माह में ऐसे ही सजता है. फोटो साभार: क्रिकेट वर्ल्ड कप[/caption]  

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2S3wZaE
via

No comments:

Post a Comment