Friday, 22 February 2019

ICC Cricket World Cup 2019: पाकिस्तान के साथ खेलने का सरकार पर छोड़ा फैसला बीसीसीआई ने

इसी साल मई में इंग्‍लैंड में होने वाले विश्‍व कप मैच में सभी की नजरें भारत और पाकिस्‍तान के बीच 16 जून को होने वाले मैच में टिकी है. लेकिन पुलावमा में सीआरपीएफ पर हुए हमले के बाद में ही देश में पाकिस्‍तान के साथ पूरी तरह से क्रिकेट संबंध तोड़ने की मांग उठने लगी और विश्‍व कप में पाकिस्‍तान का बहिष्‍कार करने पर जोर दिया जाने लगा. जिसके चलते शुक्रवार को बीसीसीआई और सीओए के बीच विश्‍व कप में पाकिस्‍तान के साथ मैच खेलने को लेकर मीटिंग हुई. लंबी चली इस मीटिंग के बाद सीओए ने पाकिस्‍तान के बहिष्‍कार का फैसला सरकार पर छोड़ दिया है. सीओए के प्रमुख विनोद राय ने कहा कि सरकार जो भी फैसला लेगी, बीसीसीआई उसे ही मानेगी. इस मामले पर कोई भी फैसला सरकार के साथ बातचीत के बाद ही होगा. राय ने कहा कि विश्‍व कप में अभी तीन माह का समय बचा हुआ है और फिलहाल तो यही फैसला लिया गया है कि आईसीसी के सामने हम पाकिस्‍तान के जुड़ी अपनी चिंताएं बताएंगे. वहीं मीटिंग के यह भी फैसला लिया गया है मार्च में होने वाले आईपीएल का उद्घाटन समारोह नहीं होगा और उस समारोह का बजह शहीदों के परिवार को दिया जाएगा. हालांकि एक बात यह भी उठ रही है कि अगर भारत पाकिस्‍तान का बहिष्‍कार करता हैं तो 2023 विश्‍व कप की मेजबानी की दावेदारी के लिए भारत की उम्‍मीदों को भी झटका लग सकता है.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi https://ift.tt/2tymNIE
via

No comments:

Post a Comment