Saturday, 2 February 2019

LIVE Cricket Score, AUS v SL, 2nd Test at Canberra, Day 3 : ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को दिया 516 रन का विशाल लक्ष्य

ऑस्ट्रेलिया ने कैनबरा के मानुका ओवल मैदान पर दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे दिन ही अपना दबदबा बना लिया है. जो बर्न्‍स (180), ट्रेविस हेड (161) और कर्टिस पैटरसन (नाबाद 114) के शतकों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को अपनी पहली पारी पांच विकेट के नुकसान पर 534 रनों पर घोषित की. दिन का खेल खत्म होने तक उसने श्रीलंका के तीन विकेट 123 रनों पर ही चटका दिए हैं. स्टम्प्स तक कुशल परेरा 11 और धनंजय डी सिल्वा एक रन बनाकर खेल रहे थे. ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 384 रन से आगे खेलते हुए दूसरे दिन पांच विकेट पर 534 रन बनाए, जब कप्तान टिम पेन ने पारी की घोषणा की. उस समय कर्टिस पैटरसन 114 और टिम पेन 45 रन बनाकर खेल रहे थे. जो बर्न्‍स अपने खाते में आठ रन और जोड़कर पवेलियन लौट गए. उन्हें 404 के कुल स्कोर पर रजिता ने बोल्ड किया.  उन्होंने अपनी पारी में 260 गेंदों का सामना किया और 27 चौके लगाए. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने कोई और विकेट नहीं खोया.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2Daaer4
via

No comments:

Post a Comment