Friday, 1 February 2019

Sourh Africa vs Pakistan 1st T20, Live Cricket Score: टॉस जीतकर पाकिस्तान की पहले गेंदबाजी

वनडे सीरीज मे हार मिलने के बाद अब पाकिस्तान के साउथ अफ्रीका दौरे पर उस फॉर्मेट की बारी है जिसमें पाकिस्तान की टीम इस वक्त अव्वल नंबर पर चल रही है. क्रिकेट के का टेस्ट फॉर्मेट हो या वनडे, जो पाकिस्तानी टीम इन दोनों फॉर्मेट्स में कमजोर नजर आती है वही टीम टी20 फॉर्मेट में सुपर-डुपर हिट हो जती है और इसकी मिसाल है इस टीम का वह रिकॉर्ड जो उसने हाल में बनाया है हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी मुकाबले हारने के बाद पाकिस्तान ने शानदार तरीके से बाउंस बैक करते हुए सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया था. पिछले साल पाकिसतान ने इस फॉर्मेट में 19 में से 17 मुकाबलों मे जीत हासिल की है. अब देखना होगा साउथ अफ्रीका में पाकिस्तान की जीत की यह लय बरकरार रह पाती है या नहीं.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2MJ43yI
via

No comments:

Post a Comment