मौजूदा चैपियन विदर्भ के बल्लेबाजों ने रविवार को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी फाइनल में वैसा प्रदर्शन नहीं किया, जैसा उसे अपना खिताब बचाने के लिए करना चाहिए था. विदर्भ ने पहले दिन सात विकेट के नुकसान पर 200 रन बना लिए. स्टंप्स के समय तक अक्षय कारनेवर 31 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए थे. वहीं अक्षय वखारे ने उस समय तक अपना खाता नहीं खोला था. विदर्भ टीम के पास वसीम जाफर के रूप में ऐसा खिलाड़ी मौजूद है जो रनों के मामले में शीर्ष पर चल रहे थे और जिनके पास फाइनल में जीतने का अनुभव भी है. लेकिन जाफर आज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. वैसे इस सीजन में उनका बल्ला जमकर बोल रहा था और वह इससे पहले तक 1003 रन बना चुके थे. जाफर लंच ब्रेक से ठीक पहले पवेलियन लौट गए. उन्होंने 23 रन का योगदान दिया. ये भी पढ़ें- New Zealand vs India : जो मिडिल आर्डर था शक के घेरे में, वही बना टीम इंडिया का खेवनहार जाफर नहीं चले को मानो सभी बल्लेबाजों को सांप सूंघ गया. विदर्भ की ओर से सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर बल्लेबाज अक्षय वाडकर ने बनाए, वह 45 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उनके अलावा मोहित काला ने 35, गणेश सतीश ने 32 और कप्तान फैज फजल ने 16 रन बनाए. सौराष्ट्र की ओर से उसके कप्तान जयदेव उनादकट सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 16 ओवर में 26 रन देकर दो विकेट लिए. ये भी पढ़ें- कैरेबियाई टीम का यह ऐलान टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी है! विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन उसका ये फैसला तब गलत साबित होता नजर आया जब उसने 29 रन पर अपने सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए. विदर्भ ने अपने सलामी बल्लेबाज संजय रामास्वामी का विकेट केवल 21 रन के योग पर गंवा दिया. संजय रामास्वामी ने केवल दो रन बनाए. वह जयदेव उनादकट की गेंद पर अर्पित वसावडा को कैच दे बैठे. उसके बाद विदर्भ के कप्तान फैज फजल भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके. वह 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, उस समय बोर्ड पर 29 रन टंगे थे. मेजबान टीम को उस समय करारा झटका लगा जब उसके फॉर्म में चल रहे स्टार बल्लेबाज वसीम जाफर भी पवेलियन लौट गए. उन्होंने 23 रन का योगदान दिया.
from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2MOjfug
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Featured post
सट्टेबाजी ग्रुप पर IT के छापे:ऑनलाइन गेमिंग ग्रुप ने हवाला चैनलों के जरिए 600 करोड़ रुपए उड़ाए, 29 जगह पर तलाशी हुई
from टेक ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/f9tZkVa
-
from टेक ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/f9tZkVa
-
आज लगभग हम सभी के पास आधार कार्ड मौजूद है। आधार कार्ड को जारी करने वाली संस्था UIDAI ऑनलाइन के साथ साथ एसएमएस सुविधाएं भी लोगों को देती है। ...
-
Things that damage your smartphone battery: अगर आप भी स्मार्टफोन का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और बैटरी जल्दी खत्म होने जैसी शिकायत है, तो ये ...
No comments:
Post a Comment