Sunday, 27 January 2019

Australian Open 2019, Men's Final : नोवाक जोकोविक ने मेलबर्न में जीता सातवां खिताब

सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने रविवार को साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन का पुरुष सिंगल्स खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. नोवाक जोकोविक ने फाइनल में स्पेन के स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल को 6-3, 6-2, 6-3 से पराजित किया. नोवाक जोकोविक का ये सातवां ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब है. जैसी उम्मीद थी फाइनल मुकाबला उतना रोमांचक साबित नहीं हुआ. टेनिस प्रेमियों को  दोनों के बीच 2012 में खेले गए फाइनल को दोहराने की उम्मीद थी. उस समय इन दोनों के बीच ग्रैंड स्लैम के इतिहास का सबसे बड़ा मुकाबला हुआ था. वैसे पांच घंटे, 53 मिनट चले इस मुकाबले को पांचवें सेट में 7-5 के स्कोर के साथ जोकोविक ने जीता था. जीते तो आज भी जोकोविक लेकिन ये मुकाबला एकतरफा था. इसमें राफेल नडाल के पुराने खेल की झलक भी नहीं मिली. किसी भी ग्रैंड स्लैम फाइनल में ये पहला मौका है जब राफेल नडाल को सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा. जोकोविच इस जीत के साथ 15वें खिताब के साथ पीट सम्प्रास को पीछे छोड़कर सर्वाधिक ग्रैंडस्लैम खिताब की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. जोकोविच और नडाल के बीच यह 53वां मुकाबला था,  जबकि ये दोनों खिलाड़ी आठवीं बार किसी ग्रैंडस्लैम फाइनल में आमने-सामने थे. दोनों खिलाड़ियों के बीच अब तक हुए मुकाबलों में जोकोविच ने 28 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि नडाल ने 25 मैचों में बाजी मारी है.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2UqZk7F
via

No comments:

Post a Comment