Tuesday, 29 January 2019

आखिर क्यों है सायना के पूर्व कोच को उनसे इतनी बड़ी उम्मीद!

भारत की स्चार शटलर सायना नेहवाल इस वक्त जोरदार फॉर्म में हैं. पिथले साल कॉमनेवेल्थ गेम्स में गोल्डज मेडल जीतने के बाद इस साल का आगाज भी उन्होंने इंडोनेशया मास्टर्स में जात के साथ किया है. सायना नेहवाल के पूर्व कोच विमल कुमार का मानना है कि वह मानसिक रूप से देश की सबसे मजबूत बैडमिंटन खिलाड़ी हैं और इतने लंबे करियर का राज चोटों से उबरकर वापसी करने की उसकी क्षमता है । सायना पिछले साल के आखिर में चोटिल हुई थीं लेकिन वापसी करके उसने इंडोनेशिया मास्टर्स खिताब जीता जब कैरोलिना मारिन ने पैर की चोट के कारण फाइनल छोड़ दिया था. 2014 से 2017 तक सायना के कोच रहे विमल ने पीटीआई से कहा, ‘वह मानसिक रूप से सबसे मजबूत है. पुरूष खिलाड़ियों से भी ज्यादा.’ उन्होंने कहा, ‘ कोर्ट पर होने पर वह ज्यादा नहीं सोचती. उसे इससे भी फर्क नहीं पड़ता कि उसे दर्द हो रहा है. वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके विरोधी के लिये मुश्किलें खड़ी करती है.’ विमल का मानना है कि मारिन और दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ताइ झू यिंग के चोटिल होने से सा/ना और पी वी सिंधु के पास ऑल इंग्लैंड खिताब जीतने का सुनहरा मौका है. उन्होंने कहा, ‘ इंडोनेशिया में मिली जीत से सायना का आत्मविश्वास काफी बढा होगा और इससे उसे ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप जीतने में मदद मिलेगी.’ (With Agency Input)

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2FVGIJB
via

No comments:

Post a Comment