Sunday, 27 January 2019

रतनबाला देवी की हैट्रिक, भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने इंडोनेशिया को दी शिकस्त

दूसरे हाफ में रतनबाला देवी की हैट्रिक के दम पर भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने रविवार को पहले दोस्ताना मुकाबले में इंडोनेशिया को 3-0 से मात दी. टोक्यो ओलिंपिक क्वालीफायर के राउंड-टू की तैयारियों के तहत भारतीय टीम इंडोनेशिया के खिलाफ उसी के घर में दो दोस्ताना मैच खेल रही है. दूसरा और अंतिम मैच 30 जनवरी को खेला जाएगा. इससे पहले, भारत ने हांगकांग को भी उसी के घर में खेले गए दो दोस्ताना मुकाबलों में मात दी थी. इंडोनेशिया के खिलाफ भारत ने शुरुआत से दमदार प्रदर्शन किया. हालांकि, टीम पहले हाफ में बढ़त बनाने में कमायाब नहीं हो पाई. दूसरा हाफ पूरी तरह से भारतीय खिलाड़ियों के नाम रहा. रतनबाला ने मैच के दूसरे हाफ में 11 मिनट के अंदर तीनों गोल किए. ये भी पढ़ें- South Africa vs Pakistan, 4th ODI : उस्मान शिनवारी के सामने साउथ अफ्रीका ने घुटने टेके, पााक ने सीरीज 2-2 से बराबर की 67वें मिनट में रतनबाला देवी ने गोल करते हुए भारत को बढ़त दिलाई. रतनबाला देवी यहीं नहीं रुकीं और अटैकिंग खेल दिखाते हुए तीन मिनट बाद ही भारत की बढ़त को दोगुना कर दिया. मैच समाप्त होने से पहले 78वें मिनट में रतनबाला देवी ने मैच का आखिरी गोल किया और भारत की 3-0 से जीत सुनिश्चित कर दी. ये भी पढ़ें- New Zealand vs India, 3rd ODI at Mount Maunganui : बे ओवल में ही सीरीज का फैसला करना चाहेगी टीम इंडिया  

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2DCZJOy
via

No comments:

Post a Comment