Sunday, 27 January 2019

Highlights, Saina Nehwal vs Carolina Marin, Indonesia Masters Final: सायना ने जीता साल का पहला खिताब, चोट के कारण रिटायर्ड हुई मारिन

सायना नेहवाल ने अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रखते हुए चीन की हि बिंगजियाओ को हराकर 350000 डॉलर के इंडोनेशिया मास्टर्स के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. सायना पिछली बार भी इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी. उसने छठी वरीयता प्राप्त बिंगजियाओ को 18 - 21, 21 - 12, 21 -18 से हराया. अब सायना का सामना स्पेन की तीन बार की विश्व चैंपियन और ओलिंपिक चैंपियन कैरोलिना मारिन से होगा. सायना ने पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण, एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता और डेनमार्क , इंडोनेशिया मास्टर्स तथा सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थीं. सायना शुरूआत में 0 -2 से पीछे थीं लेकिन उसने कुछ अच्छे स्मैश लगाकर 5 -5 से बराबरी की.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2FPThWJ
via

No comments:

Post a Comment