Monday, 28 January 2019

IND vs NZ : गावस्कर ने की पांड्या की तारीफ, कहा- उनके आने से टीम इंडिया संतुलित हुई

भारतीय कप्तान विराट कोहली के बाद महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में  ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन की तारीफ की है. सुनील गावस्कर ने कहा है कि उनके आने से भारतीय वनडे टीम संतुलित हुई है.  हार्दिक पांड्या को वापसी के बाद पहले मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होंने गेंदबाजी और फील्डिंग में अपना अच्छा प्रभाव छोड़ा. एनडीटीवी स्पोट्र्स डॉटकॉम के अनुसार सुनील गावस्कर ने सोमवार को स्टार स्पोटर्स से कहा, 'वह बेहद प्रभावी रहे. आप जानते हैं कि क्यों यह टीम प्रबंधन उन्हें टीम में चाहता है. वह उस छोटे ब्लैंक को भर देते हैं जो टीम में है. इससे टीम संतुलित हो जाती है, वह टीम की हर जरूरत को पूरा करते हैं.' ये भी पढ़ें- India vs New Zealand: न्यूजीलैंड ने मान लिया भारत से टक्कर नहीं ले सकते... उन्होंने कहा, 'वह शानदार लाइन पर गेंदबाजी करते हैं. वह उछाल का भी अच्छा इस्तेमाल करते हैं. वह मैदान पर लाइव वायर की तरह हैं. हार्दिक पांड्या टीम में यही अतिरिक्त चीज लेकर आते हैं. वह शानदार फील्डर भी हैं. वह आपके लिए असंभव कैच भी पकड़ सकते हैं. कुछ अच्छे रन आउट कर सकते हैं और फिर बल्ले तथा गेंद से शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं.' हार्दिक पांड्या को हाल ही में 'कॉफी विद करण' के शो पर महिलाओं के खिलाफ विवादास्पद बयान देने के कारण प्रतिबंधित कर दिया गया था. इस मामले में उन पर जांच जारी है, लेकिन प्रतिबंध हटा लिया गया है. प्रतिबंध हटने के बाद उन्होंने सोमवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर पहली बार कदम रखा. ये भी पढ़ें- IND vs NZ : 'विवाद के बाद करियर में नई ऊंचाई को छू सकते हैं पांड्या'  

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2sPoz7H
via

No comments:

Post a Comment