भारत के खिलाफ अपनी ही जमीन पर वनडे सीरीज हारने के तुरंत बाद न्यूजीलैंड की सेलेक्शन कमेटी हरकत में आ गई है. पांच मैचों की सीरीज के बचे हुए दो मुकाबलों के लिए कीवी टीम में दो बदलाव कर दिए गए हैं. ऑल राउंडर जेम्स नीशाम और टोड एस्टले को टीम में शामिल कर लिया गया है. डग ब्रेसवेल और इश सोढ़ी को टीम से बाहर कर दिया गया है. ब्रेसवेल ने इस सीरीज के तीन मुकाबलों में महज एक विक्ट ही हासिल किया जबकि आखिरी दो मुकाबलों में वह काफी महंगे साबित हुए हैं. हालंकि दूसरे मुकाबलमें में उन्होंने एक अर्द्धशतक जरूर जड़ा लेकिन वह उनकी टीम के काम नहीं आया. वहीं दूसरी ओर फिरकी गेंदबाजी इश सोढ़ी जिन दो मुकाबलों में खेले उनमें से वह एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके. All-rounders @JimmyNeesh and Todd Astle return to the New Zealand squad for the 4th and 5th #NZvIND ODIs after recovering from injuries. https://t.co/GV1rnP2XEi pic.twitter.com/cYZb6I1Zs8 — ICC (@ICC) January 28, 2019 नीशाम मे करीब दो साल के बाद पिछली श्रलंका सीरीज में ही कमबैक बड़ा धमाकेदार था और तीन मुकाबलों में उन्होंने 10 छक्के जड़े. इसके बाद वह चोटिल होने के चलते नहीं खेल सके. वहीं 11 वनडे मुकाबले खेल चुके एस्टले घुटने की चोट के चलते टीम में जगह नहीं बना पा रहे थे लेकिन अब इसी साल इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप के मद्देनजर उन्हें मौका दिया गया है.
from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2RlUypT
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Featured post
सट्टेबाजी ग्रुप पर IT के छापे:ऑनलाइन गेमिंग ग्रुप ने हवाला चैनलों के जरिए 600 करोड़ रुपए उड़ाए, 29 जगह पर तलाशी हुई
from टेक ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/f9tZkVa
-
from टेक ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/f9tZkVa
-
आज लगभग हम सभी के पास आधार कार्ड मौजूद है। आधार कार्ड को जारी करने वाली संस्था UIDAI ऑनलाइन के साथ साथ एसएमएस सुविधाएं भी लोगों को देती है। ...
-
Things that damage your smartphone battery: अगर आप भी स्मार्टफोन का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और बैटरी जल्दी खत्म होने जैसी शिकायत है, तो ये ...
No comments:
Post a Comment