Sunday, 27 January 2019

Indonesia Masters 2019: चोट के कारण मारिन ने बीच में छोड़ा मुकाबला, सायना ने दूसरी बार जीता खिताब

भारत की सायना नेहवाल ने इंडोनेशिया मास्टर्स जीतकर कर इस साल का अपना पहला खिताब जीत लिया है. उन्होंने दूसरी बार इस खिताब को अपने नाम किया. सायना के सामने ओलिंपिक चैंपियन कैरोलिना मारिन की थी, जिनके सामने भारतीय चुनौती जूझती नजर आ रही थी, लेकिन पहले गेम में चोट के कारण उन्हें मुकाबले से हटना पड़ा और सायना को विजेता घोषित किया गया. दोनों के बीच सिर्फ 10 मिनट का ही खेल  हुआ, लेकिन इस 10 मिनट के खेल में ही कैरोलिना मारिन ने लगभग मुकाबला एक तरफा कर दिया. सायना के बाहर जाते शॉट का फायदा मारिन को मिला और इसके बाद उन्होंने 3-0 की बढ़त हासिल कर ली. 3 अंकों के पिछड़ने के बाद भारतीय खिलाड़ी ने एक अंक हासिल करके अपना खाता खोला, लेकिन स्पेनिश खिलाड़ी के सामने वह एक एक अंक के लिए संघर्ष करती नजर आई. एक समय मारिन 8-2 से आगे हो गई थी और सायना की वापसी मुश्किल लग रही थी. छह अंकों के पिछड़ने के बाद सायना की ओर से हुई एक और गलती ने इस खाई को बढ़ा दिया.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2G3hs3q
via

No comments:

Post a Comment