Sunday, 27 January 2019

New Zealand vs India, 3rd ODI at Mount Maunganui : धोनी और विजय शंकर हुए बाहर, कार्तिक और पांड्या की वापसी

पहले दो मैचों में शानदार जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया ने तीसरे वनडे में जो टीम चुनी है उसने सभी को चौंका दिया. विराट कोहली ने तीसरे वनडे के लिए टीम में दो बड़े बदलाव किए. प्लेइंग इलेवन से महेंद्र सिंह धोनी और विजय शंकर बाहर हुए, वहीं दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या की वापसी हुई. महेंद्र सिंह धोनी के हैमस्ट्रिंग (मांसपेशियों) में खिंचाव है जिसके चलते वह बाहर बैठे हैं. वहीं एक टॉक शो में विवादित बयान देने के बाद निलंबित हुए हार्दिक पांड्या की वापसी हुई है. उन्हें टीम में जगह दी गई है. भारत पांच वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है. मेहमान टीम की कोशिश इस मैच को जीत सीरीज अपने नाम करने की होगी. भारतीय कप्तान विराट कोहली का ये मौजूदा न्यूजीलैंड दौरे में अंतिम मैच होगा. बीसीसीआई ने उनके बोझ को कम करने के लिए तीसरे वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद आराम दिया है. वह बाद के दो वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. भारतीय कप्तान चाहेंगे कि वह सीरीज की जीत के साथ न्यूजीलैंड से विदाई लें. भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट और वनडे द्विपक्षीय सीरीज जिताई थी. भारत अगर सोमवार को जीत के साथ 3-0 की विजयी बढ़त हासिल कर लेता है तो यह 2014 में न्यूजीलैंड में हुई सीमित ओवरों की सीरीज में हार का बदला होगा जब टीम इंडिया ने सीरीज 0-4 से गंवाई थी. भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), केदार जाधव, अंबाती रायडू, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2G3phG9
via

No comments:

Post a Comment