Sunday, 27 January 2019

Women's Hockey : दूसरे मैच में गुरजीत कौर के गोल से भारत ने स्पेन से खेला ड्रॉ

भारतीय महिला हॉकी टीम ने रविवार को स्पेन दौरे पर खेले गए दूसरे रोमांचक मुकाबले में मेजबान टीम को 1-1 से बराबरी पर रोक दिया.  भारत की ओर से गुरजीत कौर ने 43वें मिनट में गोल दागा जबकि स्पेन की ओर से मारिया टोस्ट ने 49वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को बराबरी दिलाई. गुरजीत कौर को ये इस सीरीज में दूसरा गोल है. एक गोल उन्होंने पहले मैच में भी दागा था. ह़ॉकी इंडिया की प्रेस रिलीज के अनुसार पहले मैच में 2-3 से पराजित होने वाली भारतीय टीम ने दूसरे मैच में शानदार खेल का प्रदर्शन किया. इस हाई वोल्टेज मैच के पहले क्वार्टर में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी. दूसरे क्वार्टर में भारत के पास बढ़त लेने का मौका था जब उसे मैच का पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन उसे स्पेनिश गोलकीपर ने बखूबी बचा लिया. ये भी पढ़ें- New Zealand vs India, 3rd ODI at Mount Maunganui : हार्दिक पांड्या ने लपका विलियमसन का हैरतअंगेज कैच हाफ टाइम तक स्कोर 0-0 बना रहा. लेकिन स्पेन तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में पेनल्टी कॉर्नर हासिल करने में सफल रहा. लेकिन भारतीय गोलकीपर ने उस पर शानदार बचाव कर मेजबान टीम को मायूस कर दिया. इसके बाद भारतीय लड़कियों ने अपने खेल की गति बढ़ा दी जिसका परिणाम उसे एक और पेनल्टी कॉर्नर के रूप में मिला. 43वें मिनट में मिले इस पेनल्टी कॉर्नर को ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर ने गोल में बदल दिया. 2018 महिला विश्व कप की कांस्य पदक विजेता टीम के खिलाफ भारत की 1-0 की बढ़त उसकी डिफेंस में चूक की वजह से ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रह सकी. भारत ने स्पेन की मारिया टोस्ट को 49वें मिनट में खूबसूरत मैदानी गोल करने का मौका दे दिया. जिससे स्पेन ने स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया. विजयी गोल करने के प्रयास में दोनों टीमों ने अंतिम क्वार्टर में अपना सब कुछ झोंक दिया. हूटर बजने तक मुकाबला बेहद रोमांचक हुआ लेकिन कोई गोल नहीं हो सका. ये भी पढ़ें- New Zealand vs India, 3rd ODI at Mount Maunganui : न्यूजीलैंड का साथ नहीं दे पा रहे उसके सलामी बल्लेबाज भारत और स्पेन के बीच तीसरा मुकाबला 29 जनवरी (मंगलवार) को खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 5.30 बजे खेला जाएगा.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2CR71g7
via

No comments:

Post a Comment