Friday, 1 February 2019

रेस के दौरान इस तरह से थाइलैंड की रनर ने बचाया पपी को, दुनिया कर रही है सलाम

थाईलैंड की रनर  खेमजिरा लोंगसानन का एक वीडियो पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और हर कोई इस वीडियो को देखने के बाद असली हीरो कहने लगा है. इन्होंने काम ही कुछ ऐसा किया है. दरअसल मैराथन  धाविका खेमजिरा एक मैराथन में दौड़ रही थी और 12 किमी की रेस के बाद इन्हें रास्ते के किनारे एक छोटा सा पपी दिखा, जो शायद खो गया था. धावकों के पैरों के बीच आकर पपी चोटिल न हो जाए, इसीलिए खेमजिरा  ऐसे समय में पपी को बचाने के लिए जहां एक एक सेकंड की कीमत थी. लेकिन उन्होंने जीत हार की परवाह किए बिना उस पपी को उठा लिया और फिर बाकी बची 19 किमी की रेस को उन्होंने पपी को गोद में लेकर ही पूरा किया. चोम्बुंग मैराथन 20 जनवरी को वेस्टर्न थाइलैंड में आयोजित हुई थी. जहां खेमजिरा ने उस पपी को बचाया. मैराथन के दौरान जहां सभी धावक उस पपी को अनदेखा कर रहे थे, वहीं इस धाविका ने रूककर देखा आसपास कोई घर भी नहीं हैं और शायद उसे छोड़ा गया था. इसके बाद उन्होंने फैसला किया कि वह बाकी बची हुई रेस उस पपी के साथ ही पूरी करेंगी. अपनी रेस के दौरान एक जगह उन्होंने पपी को बाकी चीजों से बचाने के लिए  तौलिए के ढक दिया. अपने नए दोस्त के साथ फिनिशिंग लाइन क्रॉस करने के बाद खेमजिरा ने एक फोटो शेयर की, जिसमें पपी उनके फिनिशर मेडल के साथ कार की सीट पर बैठा है. थाईलैंड की यह धाविका उस पपी को अपने साथ घर ले आई.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2FZheLz
via

No comments:

Post a Comment