Friday, 1 February 2019

Davis Cup 2019: रामकुमार और प्रजनेश की हार से मु्श्किल में भारत, इटली को मिली 2-0 की बढ़त

डेविस कप में ग्रास कोर्ट पर भारतीय टीम की शुरुआत उम्मीदों के मुताबिक नही रही. भारत के दोनों युवा खिलाड़ी रामकुमार रमानाथन और प्रजनेश गुणनेश्वरन अपने-अपने मुकाबले हार गए औऱ इटली को 2-0 की बढ़त हासिल हो गई थी. आंद्रियास सेप्पी ने रामकुमार रामनाथन को सीधे सेटों में हराकर डेविस कप क्वालिफायर में इटली को भारत पर 1-0 से बढत दिला दी. दुनिया के 37वें नंबर के खिलाड़ी सेप्पी ने कलकत्ता साउथ क्लब के ग्रासकोर्ट पर धीमी शुरूआत की लेकिन एक घंटे 11 मिनट तक चला मुकाबला 6-4, 6-2 से हरा दिया. रामनाथन ने आठ ऐस लगाए लेकिन कमजोर रिटर्न का उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा. वह पहले सेट में दो ब्रेक प्वाइंट नहीं भुना सके लेकिन सेप्पी ने पांच ब्रेक पॉइंट लेकर पहला सेट 41 मिनट में जीत लिया. इटली ने सेप्पी को मार्सो सेचिनातो की जगह अपना नंबर एक खिलाड़ी घोषित करके जोखिम लिया था. मार्को ने पिछले साल फ्रेंच ओपन में नोवाक जोकोविच को हराया था. दुनिया के 133 नंबर के खिलाड़ी रामकुमार दूसरे और आठवें गेम में दो ब्रेक प्वाइंट भुनाने में नाकाम रहे. वहीं दूसरे मैच में प्रजनेश को इटली के मातियो बारतीनी से 6-4.6-3 से हार का सामना करना पड़ा. 102वीं रैंक वाले प्रजनेश ने डेविस कप में डेब्यू कर रहे 53वीं रैंक के बेरेतिनी से हार का सामना करना पड़ा. पहले गेम में प्रजनश अधिकतर समय पिछलड़ते हुए दिखाई दिए. हालांकि वह नौवें गेम तक स्कोर को 5-4 करने में कामयाब रहे लेकिन वह बराबरी नहीं कर सके. इसके बाद दूसरे सेट में प्रजनेश विरोधी के फॉरहैंड शॉट्स का जवाब नहीं दे सके और 6-3 से हारे. भारत को मैच में वापसी करने के लिए अब शनिवार को शानदार प्रदर्शन करना होगा. शनिवार को पहला मुकाबला दिविज शरण- रोहन बोपन्ना और इटली की जोड़ी मार्को और सिमोन से होगा वहीं प्रजनेश और रामकुमार एक-दूसरे के विरोधियों से भिड़ेंगे. मैच सुबह साढ़े 10 बजे से खेले जाएंगे. (भाषा से इनपुट)

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2G2EBDR
via

No comments:

Post a Comment