Tuesday, 29 January 2019

सरफराज अहमद की कप्तानी के बचाव में उतरा पाकिस्तान का पूर्व कप्तान

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में अपवनी नस्लभेदी टिप्पणी के चलते चार वनडे मुकाबलों के लिए निलंबित हुए पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद  के पक्ष में पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने जोरदार बयान दिया है. पाकिस्तान के अखबार एक्सप्रैस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक वसीम अकरम का कहना है कि इसी साल होने वाले वर्ल्ड कप तक सरफराज की कप्तानी के अलावा उनके मुल्क के पास और कोई चारा नहीं नहीं है. आईसीसी के सरफराज को चार मैचों के लिए पाबंद करने के फैसले के बीद पीसीबी ने उन्हें वापस बुलाकर शोएब मलिक को कप्तानी सौंप दी है. वसीम अकरम का मानना है कि सरफराज को वापस बुलाने का फैसला सही नही है खास तौर से तब जबकि वह अपने किए की माफी मांग चुके हैं. वसम अकरम का कहना है, ‘ हमें लंबे वक्त की नीतियों पर गौर करने की जरूरत है बजाय छोटे वक्त की नीतियों के. मलिक ने चौथे वनडे में टीम की कप्तनी बेहतर तरीके से की लकिन वह पहले ही कह चुके हैं कि वह 2019 वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे लिहाजा पाकिस्तान का भविष्य उनकी कप्तानी में नहीं है. उनका कहना है हमारे पास अब ज्यदा वक्त नहीं है और ना ही सरफराज जैसे जुनूनी कप्तान का कई विकल्प हमारे पास मौजूद है.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2G7NyLg
via

No comments:

Post a Comment