Tuesday, 29 January 2019

अगर डेडलाइन खत्म होने तक आईसीसी को जानकारी नहीं दी तो सस्पेंड हो सकता श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने विवादों से घिरे श्रीलंका के खेल जगत से भ्रष्टाचार को लेकर सूचनाएं साझा करने को कहा है वरना उस पर निलंबन का खतरा मंडरा सकता है. श्रीलंका क्रिकेट पिछले कुछ साल में भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरा रहा है जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल टेस्ट से पहले मैच फिक्सिंग के दावे शामिल हैं. आईसीसी इन मामलों की जांच कर रही है. आईसीसी ने कहा कि इस महीने खिलाड़ियों, कोचों और खेल से जुड़े लोगों को खुद को पाक साफ साबित करने के लिये 15 दिन का समय देने के बाद सकारात्मक जवाब मिला है. आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई के प्रमुख एलेक्स मार्शल ने कहा कि नए मामले प्रकाश में आए हैं. उन्होंने दूसरों से गुरूवार को समय सीमा खत्म होने से पहले सूचनाएं साझा करने को कहा. उन्होंने कहा, ‘ मैं क्रिकेट समुदाय से अनुरोध करूंगा कि समय सीमा खत्म होने से पहले भ्रष्टाचार के मामलों में सूचनाएं साझा करें.’ उन्होंने कहा कि जो आईसीसी जांचकर्ताओं के साथ सूचनाएं साझा नहीं करेंगे, उन्हें पकड़े जाने पर पांच साल का प्रतिबंध झेलना पड़ सकता है. श्रीलंका के खेलमंत्री हरिन फर्नांडो ने पिछले महीने कहा था कि आईसीसी का मानना है कि श्रीलंका दुनिया का सबसे भ्रष्ट क्रिकेट खेलने वाला देश है और यहां क्रिकेट प्रशासन आकंठ भ्रष्टाचार में लिप्त है.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2Wuepqv
via

No comments:

Post a Comment