Monday, 28 January 2019

प्रजनेश गुणेश्वरन और अंकिता रैना करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर

भारतीय टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन और अंकिता रैना क्रमश: एटीपी और डब्ल्यूटीए की ताजा सिंगल्स रैंकिंग में करियर की सर्वश्रेष्ठ पायदान पर पहुंच गए है. अंकिता डब्ल्यूटीए में 35 स्थान के सुधार के साथ सोमवार को करियर की सर्वश्रेष्ठ 168वीं रैंकिंग पर पहुंच गई हैं, जबकि ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले दौर पर हारकर बाहर होने वाले प्रजनेश 102वें स्थान पर शीर्ष भारतीय हैं. रैंकिंग में शीर्ष भारतीय महिला खिलाड़ी अंकिता ने पिछले रविवार को सिंगापुर में 25,000 डॉलर की प्रतियोगिता के फाइनल में शीर्ष वरीय अरांत्जा रस को हराकर उलटफेर किया था, जिसका फायदा उन्हें रैंकिंग में मिला. डबल्स रैंकिंग में वह हालांकि पांच स्थान नीचे खिसक गईं और 165वें स्थान पर हैं. डब्ल्यूटीए डबल्स रैंकिंग में 24 साल की प्रार्थना थोंबरे शीर्ष भारतीय हैं, जो पांच पायदान नीचे आकर 140वें स्थान पर हैं. करमन कौर थांडी डबल्स में 191वें और सिंगल्स में 210वें स्थान पर हैं. ये भी पढ़ें- India vs New Zealand : टीम इंडिया ने शान से पूरा किया #10YearChallenge एटीपी रैंकिंग में प्रजनेश के बाद रामकुमार रामनाथन (132वां स्थान) दूसरे शीर्ष भारतीय खिलाड़ी हैं. एक स्थान सुधार करने वाले इस खिलाड़ी के नाम 425 रेटिंग अंक हैं. चोटिल युकी भांबरी को कोर्ट से दूर रहने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. वह 365 रेटिंग अंक के साथ 150वें स्थान पर हैं. ये भी पढ़ें- Ind vs NZ 3rd ODI at Mount Maunganui: 10 साल बाद टीम इंडिया का न्यूजीलैंड में सीरीज पर कब्जा एटीपी डबल्स रैंकिंग में रोहन बोपन्ना 2095 रेंटिंग अंक के साथ 37वें और दिविज शरण 40वें स्थान पर हैं. शीर्ष 100 रैंकिंग में जीवन नेंदुचेझियन (दो स्थानों के नुकसान के साथ 78वीं रैंकिंग) और लिएंडर पेस (तीन स्थान के नुकसान के साथ 81वां स्थान) भी शामिल हैं. डबल्स में इसके बाद पूरव राजा (103), श्रीराम बालाजी (106) और विष्णु वर्धन (132) का स्थान है.  

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2B7mh8p
via

No comments:

Post a Comment