हाल ही में इंटरनेट की दुनिया में एक नया शिगूफा चला है. इसे सोशल मीडिया पर #10yearChallenge का नाम दिया गया. इस चुनौती के तहत लोग अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी 10 साल पुरानी तस्वीर और मौजूदा तस्वीर को एक साथ पोस्ट करके अपने फॉलोअर्स को यह बताते थे कि तब और अब में क्या फर्क आ गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वाइए में हर खास-ओ-आम ने शिरकत की और अब भारतीय क्रिकेट टीम ने भी कोहली की कप्तानी में इस चैलैंज को शान का साथ कबूल किया है. न्यूजीलैंड की धरती पर भारत की क्रिकेट टीम ने ठीक 10 साल बाद एक बार फिर से वनडे सीरीज पर कब्जा कर लिया है. नेपियर में मेजबान टीम को सात विकेट से मात देकर भारत अब इस सीरीज में 3-0 से आगे हो गया है. यूं तो इस सीरीज को दो मुकाबले अब भी बाकी हैं लेकिन सीरीज में भारत को 3-0 की ऐसी अपराजेय बढ़त हासिल हो गई हौ जिसने कोहली एंड कंपनी को धोनी की उस टीम के बरक्स लाकर खड़ा कर दिया है जिसने 10 साल पहले न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज जीतने वाली पहली टीम इंडिया होने का रुतबा हसिल किया था. साल 2009 में ‘कीवीलैंड’ के दौरे पर गई उस टीम इंडिया का आगाज टी20 सीरीज में हार के साथ हुआ था. साल 2007 के पहले टी20 वर्ल्ड कप की विजेती टीम इंडिया को दोनों टी20 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. लेकिन वनडे सीरीज के शुरू होते ही भारतीय टीम ऐसे सुपर फॉर्म में आई कि मेजबान खिलाड़ियों के छक्के छूट गए. नेपियर में भारत ने पहला वनडे काबला डकवर्थ-लुइस सिस्टम के जरिए 53 रन से जीता. दूसरा मैच बेनतीजा रहा तो तीसरे मैच में भारत को 58 रन से जीत मिली. उस सीरीज में भी सबकुछ भारत के ही फेवर में जाता दिखा था. हेमिल्टन में चौथे वनड में मिली 84 रन की जीत के साथ ही भारत ने पहली बार इस धरती पर पहली बार वनडे सीरीज अपनी नाम कर ली. हालंकि पांचवें वनडे में मेजबान टीम ने अपनी इज्जत बचाते हुए आठ विकेट से जीत हासिल की. उस सीरीज में सहवाग और सचिन के बल्लों से शतक निकले थे. सहवाग ने सीरीज में सर्वाधिक 299 रन बनाए, दूसरे नंबर पर 244 रन बनाकर सचिन रहे थे और कप्तान एमएस धोनी 184 रन बनाकर चौथी पोजिशन पर थे. जेसी राइडर मेजबान टीम के इकलौते बल्लेबाज थे जो 225 रन बनाकर सीरीज के टॉप-4 स्कोरर में जगह बना सके थे. भारत के हरभजन सिंह ने सर्वाधिक पांच विकेट जबकि युवराज सिंह, जहीर खान और प्रवीण कुमार ने चार-चार विकेट्स हासिल किए थे. इस सीरीज मे जात के बाद ही भारत ने टेस्ट सीरीज में भी 1-0 से फतेह हासिल करके टेस्ट सीरीज भी जीती थी. बहरहाल 10 साल बाद जिस भारतीय टीम ने इतिहास को दोहराया है उसमें एमएस धोनी और रोहित शर्मा ऐसे दो खिलाड़ी है जो 10साल पहले इतिहास रचने वाली टीम के गवाह थे और आज भी चैंपियन टीम का हिस्सा हैं.
from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2sStPrk
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Featured post
सट्टेबाजी ग्रुप पर IT के छापे:ऑनलाइन गेमिंग ग्रुप ने हवाला चैनलों के जरिए 600 करोड़ रुपए उड़ाए, 29 जगह पर तलाशी हुई
from टेक ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/f9tZkVa
-
from टेक ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/f9tZkVa
-
आज लगभग हम सभी के पास आधार कार्ड मौजूद है। आधार कार्ड को जारी करने वाली संस्था UIDAI ऑनलाइन के साथ साथ एसएमएस सुविधाएं भी लोगों को देती है। ...
-
Things that damage your smartphone battery: अगर आप भी स्मार्टफोन का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और बैटरी जल्दी खत्म होने जैसी शिकायत है, तो ये ...
No comments:
Post a Comment