Saturday, 2 February 2019

IND vs NZ, Live cricket score, 5th odi at Wellington: शतक से चूके रायुडू, भारत को 190 रन पर लगा छठा झटका

India vs New Zealand (IND vs NZ), Latest Updates, 5th ODI: 40 ओवर का खेल हो चुका है और भारत ने पांच विकेट के नुकसान पर 168 रन बना लिए हैं. रायुडु 75 और केदार जाधव 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. बोल्ट और हेनरी ने भारत को जल्दी ही बड़े झटके दिए. रोहित शर्मा, शिखर धवन, शुभमन गिल और एमएस धोनी के विकेट गिर चुके हैं.वहीं विजय शंकर रन आउट हुए. The fifth India vs New Zealand ODI is being telecast on Star Sports Network. The New Zealand-India live streaming will take place on hotstar.com. Click here to know when and where to watch the fifth ODI between New Zealand and India. ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से वनडे सीरीज जीतने के बाद जब टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड की सरजमी पर कदम रखा था तो माना जा रहा था भारत के लिए वहां वनडे सीरीज को जीतना ऑस्ट्रेलिया जितना आसान नहीं रहेगा. आखिरकार किवी टीम भी वनडे में आईसीसी रैंकिंग के तीसरे पायदान पर है. लेकिन भारत ने पहले तीन मुकाबलों इस तरह का खेल दिखाया कि खुद मेजबान बल्लेबाज रॉस टेलर ने कबूल किया कि उनकी टीम भारत की ताकत के मुकाबले कमजोर है. लेकिन चौथे वनडे मे कहानी बदली हुई दिखी. सीरीज में अपनी टीम को अपराजेय बढ़त दिलाने के बाद कप्तान कोहली छुट्टी पर चले गए और सबसे अनुभवी खिलाड़ी एमएस धोनी चोट के चलते टीम के साथ नहीं थे.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2G7b5wU
via

No comments:

Post a Comment